“पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023″/pan card apply online?

एक पैन कार्ड एक विशेष कार्ड की तरह है जो हमें बैंकों और अन्य जगहों पर पैसे सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्य की देखभाल में करने में मदद करता है जो हमारे पैसे से हमारी मदद करते हैं. सरकार PAN Card का उपयोग भारतीय लोगों द्वारा की जाने वाली धन संबंधी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए करती है. पैन कार्ड का फुल फॉर्म “Permanent Account Number” हैI

pan card apply online” की सुविधा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है यदि किसी भी नागरिक को अपना पैन कार्ड बनवाना है तो वह घर बैठकर अपना pan card apply कर सकता है.
इस लेख के माध्यम से “पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023″(pan card apply online) के सबंध में पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है. यदि आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है, तो लेख को ध्यान से पढ़ना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़े :- आय प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन 2023

हाइलाइट्स : pan card apply online 2023

लेखpan card apply online / पैन कार्ड आवेदन कैसे करे .
विभागआयकर विभाग,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक कंपनी एवं संस्था जिनके द्वारा टैक्स भरा जाता है
उद्देश्यटैक्स में धोखाधड़ी को रोकना 
पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?Click Here

PAN Card आवेदन कैसे करें-

nsdl pan card :- PAN Card Number” के साथ यह एक विशेष कार्ड होता है जो लोगों को Bank Account खोलने, Tax का भुगतान करने और पैसे का निवेश करने जैसे महत्वपूर्ण काम करने में मदद करता है. इसमें व्यक्ति की बारे में सभी निजी महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जैसे उनका नाम, Bank Account Detalis और Tax सम्बन्धित जानकारी। कोई भी, चाहे वह वयस्क हो या छात्र, पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

दस्तावेज:-PAN Card Avedan Kaise Kare 2023

पैन कार्ड कैसे बनाये से बड़ा सवाल है की पैन कार्ड के लिए दस्तावेज क्या क्या आवश्यक है. बहुत से लोग आवेदन कराते समय यह नहीं जानते की “पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या लगता है . अतः हम यहाँ आपको बताने जा रहे है की “पैन कार्ड आवेदन के समय क्या क्या दस्तावेज” होने चाहिये.

  • दस्तावेज:-PAN Card Avedan Kaise Kare 2023
  • पहचान पत्र- जैसे आधार कार्ड ,वोटर id इत्यादि
  • Address Proof
  • 10th की marksheet जन्मतिथि के proof के लिए
  • 2 Colour Passport Size फोटो

पैन कार्ड का प्रयोग –

PAN Card प्रत्येक व्यक्ति के लिए आज बहुत जरूरी है. आज के समय में PAN कार्ड बहुत तरीके से प्रयोग में लाया जा रहा है.

  • पैन कार्ड का प्रयोग –
  • बैंक अकाउंट खुलवाते समय .
  • Share Market में Demat Account open करने के लिए PAN Card की आवश्यकता होती है.
  • PAN Card की आवश्यकता Income Tax Return File करते समय होती है I ITR File करनी है तो भी Pan Card की आवश्यकता होगी.
  • यदि आपने किसी कम्पनी में अपना पैसा जमा करा रखा है तो उनको PAN Card देना होगा अथवा वे कंपनिया 30% काट कर आपका पैसा return करेंगी.
  • PAN Card एक Identity Proof भी होती है.

पैन कार्ड के लाभ -पैन कार्ड में आवेदन

इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बतायेंगे की पैन कार्ड आवेदन के पश्चात पैन कार्ड से क्या लाभ होता है?

  • PAN कार्ड पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है .
  •  PAN नंबर की जरूरत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में पड़ती है.
  • बैंक अकाउंट खुलवाने में .
  • यदि आपने एक लिमिट से ज्यादा पैसा जमा करने की सोच रहे है तो  PAN जरूरी होता है.
  • फिक्स डिपॉजिट (FD) या अन्य किसी जमा खाता खोलने के लिए PAN जरूरी होता है .

आवेदन का procedure – PAN Card Avedan Kaise Kare 2023

pan card apply online एवं Offline की सुविधा नागरिको को प्रदान कराई है .

यदि नागरिक को Online आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो वे ऑफलाइन माध्यम से जाकर अपना PAN कार्ड आवेदन (pan card apply) कर सकते है.

यदी आपको ऑफलाइन प्रक्रिया से PAN Card बनवाना है तो आपको PAN कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा .

Offline आवेदन प्रक्रिया PAN Card Avedan Kaise Kare 2023

  • आवेदकों को सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय के माध्यम से प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद स्व-हस्तांतरित 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए.
  • अब जरूरी दस्तावेजों के छायाप्रति को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा.
  • इसके बाद समस्त दस्तावेज कार्यालय में जमा करना होगा.
  • कार्यालय अधीक्षक द्वारा आपके फॉर्म को चेक किया जायेगा, उसके बाद आपके पते पर आपका पैन कार्ड भेज दिया जायेगा.

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे pan card apply online

apply pan card online :- घर बैठे ही स्वयं से अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कॉपी सेव कर के रख लें.

  • नागरिक को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए nsdl पोर्टल पर जायें.
  • इसके बाद Apply Online के विकल्प में जाना होगा। उसके बाद apply पर क्लिक करना होगा.
  • अब इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड आवेदन के लिए फॉर्म आजायेगा.
  • अब आवेदकों को फॉर्म में Application टाइप में न्यू पैन-इंडियन सिटीजन (फॉर्म 49A) विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
  • नागरिक को अब application इन्फॉर्मेशन में टाइटल सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आवेदक को लास्ट नाम, फर्स्ट नाम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को भरना होगा.
  • फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपको Submit के आप्शन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आवेदक पैन कार्ड के लिए रजिस्टर हो जायेंगे.
  • नए पेज में Registration पश्चात आपको एक token number दिया जायेगा एवं निचे Continue with Pan Application  पर क्लिक करना होगा .

रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया –

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल को भरना होगा.
  • इसके बाद आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.
  • अब नागरिकों को How do you want to submit your pan application document पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदक को submit digitaly through e.kyc $ e-sign पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदक को अपना आधार नंबर को भरना होगा.
  • अब आवेदक full name of application के विकल्प पर जाना होगा जिसमे gender select करना होगा.
  • इसके बाद आवेदक को source of income के सेक्शन पर जाना होगा, जिसमे अपना इनकम विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद आवेदक को Country Code, एसटीडी कोड, टेलीफोन, मोबाइल नंबर आदि को भरना होगा.
  • उसके बाद Next पर क्लिक कर सेव ड्राफ्ट पर क्लिक कर दें.

पैन कार्ड आवेदन में आधार जरूरी –

अब पैन कार्ड आवेदन /अप्लाई (pan card apply) करते समय आधार कार्ड से PAN Card को link कराना अत्यंत जरूरी हो गया है केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के जरिए जारी एक  सर्कुलर में कहा गया है कि एक बार पैन निष्क्रिय हो जाने पर व्यक्ति को आईटी अधिनियम के परिणामों का सामना करना पड़ता है.

पैन कार्ड से आधार कार्ड link कराने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 रखी गयी है. इसके पश्चात आपका PAN कार्ड निष्क्रिय किया जा सकता है .

pan card avedan ki fees


पैन कार्ड (e pan card) ऑनलाइन आवेदन में भारत में रहने वाले व्यक्ति के लिए पैन आवेदन फीस 110 रु. और विदेशी address के लिए पैन फीस 1020 रु.- (GST के साथ) है। फीस का payment ‘NSDL-PAN’, क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से तैयार किये गए डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है.

सारांशpan card apply online

पैन कार्ड अप्लाई :- इस पोस्ट के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकते हैI यदि किसी भी नागरिक को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन कर सकता है .

ध्यान रहे आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों के फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज़ फोटो को जरुर रख लें. यदि कि आवेदक को e pan card से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.धन्यवाद .

FAQ- pan card apply online /पैन कार्ड में आवेदन

Question1:- e pan card aavedan kaise kre ? e pan card में आवेदन कैसे करे ?

Ans- e pan card में आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है.

  • nsdl पोर्टल पर जायें
  • Apply Online के विकल्प में क्लिक करे.
  • apply पर क्लिक करे.
  • आवेदन के लिए फॉर्म भरे.
  • Application टाइप में न्यू पैन-इंडियन सिटीजन (फॉर्म 49A) विकल्प को सेलेक्ट करे
  • लास्ट नाम, फर्स्ट नाम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को भरे
  • application इन्फॉर्मेशन में टाइटल सेलेक्ट करें
  • लास्ट नाम, फर्स्ट नाम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को भरे
  • कैप्चा कोड भरे
  • Submit के बटन पर क्लिक करे
  • token number दिया जायेगा
  • नीचे Continue with Pan Application  पर क्लिक करें
  • अपनी सभी डिटेल को भरे.
  • दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड करे
  • How do you want to submit your pan application document पर क्लिक करे
  • submit digitaly through e.kyc $ e-sign पर क्लिक करे
  • आपको अपना आधार नंबर को भरना होगा
  • gender select करे
  • source of income के सेक्शन पर जाकर इनकम भरे
  • Country Code, एसटीडी कोड, टेलीफोन, मोबाइल नंबर आदि को भरे
  • नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके समस्त डिटेल्स सेव क्र दे.
  • इस प्रकार आपका पैन कार्ड में आवेदन पूर्ण हो जायेगा.

Question2. पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

PAN card को hindi में स्थायी खाता संख्या कहते है I

Question3. क्या पैन कार्ड में सिग्नेचर होना जरूरी है?

PAN कार्ड में सिग्नेचर होना जरूरी है क्योंकि यह एक पहचान पत्र के रूप में प्रयोग होता है अतः यहा सभी जानकारी सही तरीके से दी जानी चाहिए .

Question4. PAN Card आवेदन की fees कितनी है ?

PAN card registration के दौरान 110 रूपये fees लगती है

Leave a Comment