ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई, UP Online Driving License Apply, up dl online : भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जिसे भारत में रहते हुए किसी भी प्रकार का वाहन चलाना होता है उसे भारत के नियमो के मुताबिक़ अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा. भारत सरकार ने नागरिको की असानी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया जारी की हुई है. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई (dl apply) करने से व्यक्ति के समय एवं पैसे दोनों की बचत होती है.
Online Driving License Apply करने के लिए व्यक्ति के पास कंप्यूटर लैपटॉप अथवा मोबाइल होना चाहिए अथवा आप किसी साइबर कैफे के माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.` .
ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करना बहुत से लोग नहीं जानते है इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं (dl online apply) के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे ? UP Traffic Challan 2023
ड्राइविंग लाइसेंस क्या है –
भारत में रहने वाला व्यक्ति जोकि वाहन चलाना चाहते है उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस रखना बहुत जरूरी होता है. ड्राइविंग लाइसेंस एक प्रकार का पहचान पत्र भी होता है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति की पहचान भी होती है. ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के रूप में सरकारी परीक्षा एवं बैंको में खाता खोलने एवं अन्य किसी जगह लगाया जा सकता है.
पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस Resonal Transport Office जाना होता है.परन्तु वर्तमान में up dl online सुविधा के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया जा सकता है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन राजमार्ग की ऑफिसियल वेबसाइट (parivahan.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं.
online driving license apply lucknow आवेदन (dl apply) करने के बाद आपको सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ता है.
Online Driving License Apply :- ड्राइविंग लाइसेंस प्रकार
online dl apply:- भारत में transport के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस के के विभिन्न Criteria बनाये गये है इसलिए भारत में विभिन्न प्रकार के transport के लिए विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन किये जाते है.
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस–
- यह लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस सबसे प्रारम्भिक DL होता है . इसके माध्यम से गाडी सीखने की Permition प्रदान की जाती है.
- यह केवल 6 महीने के लिए ही Valid होता है .
- लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के बाद ही परमानेंट dl apply किया जाता है.
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस–
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस Leraning ड्राइविंग लाइसेंस के expire होने से पहले ही आवेदन कर दिया जाता है.
Permanent DL के बाद आप वाहन रोड पर चला सकते है.
कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस–
DL का ऑनलाइन आवेदन कमर्शिअल वाहनों के लिए किया जाता है.
यह तीन तरह के होते है.
- हैवी मोटर व्हीकल,
- मीडियम मोटर व्हीकल
- लाइट गूड्स ट्रांसपोर्ट मोटर व्हीकल
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट-
यह लाइसेंस विदेशों में गाडी चलाने की permition प्रदान करता है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लाभ – dl apply online
online driving license apply uttar pradesh :- ड्राइविंग लाइसेंस का मुख्य उद्देश्य होता है की आपको वाहन चलाने की अनुमति प्राप्त हो गयी है. ड्राइविंग लाइसेंस होने से आप भारत में कही भी सडको पर गाडी चला सकते है. DL होने से आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही होगा.
- यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका जा सकता है एवं आपका चालान भी किया जायेगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर आप विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
- किसी सडक दुर्घटना के दौरान यदि आपके पास DL है तो आपको मुआवजा भी प्राप्त हो सकता है.
- सडक दुर्घटना के दौरान यदि आपके पास DL नहीं तो आपको कानूनी कार्यवाही का समाना करना पड़ेगा.
“2023 में श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे ”
Online Driving License Apply : दस्तावेज
UP ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित दस्तावेज की लिस्ट निम्नलिखित दी गयी है. इनके प्रयोग के बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अप्लाई नहीं कर सकते है.
- आपके पास आपकी आईडी होना चाहिए.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- दसवीं व बारवी की marksheet.
- आवेदक के पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए.
Driving license fees structure – up dl online
Purpose | Fees |
Driving Test | ₹300 |
Driving Licence Test | ₹100 |
Issuance of Learner’s Licence | ₹200 |
Issuance of International Driving Licence | ₹1,000 |
Addition of Vehicle Class to Licence | ₹500 |
Driving Licence Renewal | ₹200 |
Driving Licence Renewal After Grace Period | ₹300 |
Road Safety Cess for Driving LicenceNon-Transport Light Motor VehicleTransport Light Motor VehicleMedium and Heavy Motor Vehicle | ₹50₹150₹200₹500 |
Form 7/Smart Card | ₹200 |
Online Driving License Apply ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आवेदन करे.
UP ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा.जिसके पश्चात आपको गाडी सीखने की अनुमति प्राप्त हो जाएगी. लर्निंग DL दो चरणों में बनाये जाते है.
Online Driving License Apply पहला चरण
- इसके लिए सबसे पहले आपको सारथी परिवहन पोर्टल पर विजिट करना होगा.
- अब आपको होम पेज पर अपने राज्य का चयन करना होगा.

- राज्य के बाद आपको सबसे पहले विकल्प New Learner License के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी category का चुनाव करना होगा.
- Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपको अपनी category का चुनाव करना होगा जैसे यदि आप भारतीय है तो Genaral का चुनाव करना होगा. यदि आप दिव्यांग है तो दिव्यांग विकल्प चुनना होगा.

- अब आपको Submit Via Aadhar Authentication अथवा Submit Without Adhaar Authentication में से एक का चुनाव करना होगा.

- अब आपको आधार नंबर, Enter OTP Here के बाद तीनो चेक बॉक्स को Tick Mark करने के बाद authentication विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने नए पेज में आपकी समस्त जानकारी खुलकर आ जाएगी.
- अब आपको Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपनी पर्सनल details भरनी होगी.
- अपना address भरना होगा .
- नए पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकार चुनना होगा.
- अब आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा . जिसमे आपको अपनी फिजिकल फिटनेस से सम्बन्धित बाते बतानी होगी.
- अंत में OK बटन क्लिक करते ही आपकी application सबमिट हो जाएगी.
- अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपको नया पेज मिलेगा.
- इसमें आपको आपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ डालनी होगी और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे,
- फिर आपको अपनी फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने होंगे .
- अंत में आपको लर्निंग DL का शुल्क जमा करना होगा.
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का दूसरा फेज –
इस फेज में आपका ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है जिसको पास करने के बाद आपका लर्निंग up dl आपको प्राप्त हो जाएगा.
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने का ऑनलाइन तरीका –
online driving license apply uttar pradesh :- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी समाप्त होने से पहले ही आवेदन करना होगा.
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी दो चरणों में बनाया जाता है.
पहला चरण –
- सबसे पहले आपको सारथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा .
- इसके बाद आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा.
- नए पेज में आपको Apply For Driving License विकल्प पर क्लिक करना होगा .
- अब आपको अपना लर्नर Dl नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ डालकर OK करना होगा.

- अब आपके सामने नए पेज में एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे आपको आपकी समस्त details प्रदान करनी होगी
- इसके पश्चात आपको समस्त दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको अपने हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
- बाद में आपको ड्राइविंग skill चेक करने के लिए आपको टेस्ट स्लॉट बुक करना होगा जिसमे आपको दिनाकं का चयन करना होगा उसी दिन आपका ड्राइविंग टेस्ट होगा.
- अंत में आपको driving license apply की fees जमा करनी होगी.
दूसरा चरण –
- अब आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की क्रिया पूरी करने के लिए आपको निर्धारित दिनांक पर अपने आरटीओ ऑफिस में जा कर ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है.
- ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया Pass कर लेने के बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद आप इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.
सारांश -Online Driving License Apply
online driving license apply (up dl) :- ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिस की गयी है .इस आर्टिकल के माध्यम से आपको up dl आवेदन से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है.अतः जिन भी लोगो को ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है वे इस आर्टिकल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई (dl apply online) कर सकते है.
FAQ-
Question 1:- घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?/dl apply/ dl apply online/ online dl apply/ up dl online/ how to apply for driving license? /
Ans ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तरीके यहा short में बताया जा रहा है. विस्तार के लिए आप आर्टिकल को पढ़े.
- सारथी परिवहन पोर्टल पर जाये.
- राज्य का चयन करे
- New Learner License के विकल्प पर क्लिक करे
- Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India विअक्ल्प पर क्लिक करे.
- जनरल अथवा दिव्यांग विकल्प चुने
- Submit Via Aadhar Authentication अथवा Submit Without Adhaar Authentication में से एक चुने.
- OTP authentication करना होगा.
- अपनी प्रेसोनल detail भरे.
- ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकार चुने
- सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म भरे
- अपनी physical fitness के बारे में बताये.
- आपके समस्त डाक्यूमेंट्स एवं फोटोग्राफ लगाने होंगे.
- dl सम्बन्धित फीस जमा करनी होगी.
- अब आपको ड्राइविंग सम्बन्धित ऑनलाइन टेस्ट देना होगा जिसको पास करने के बाद आपको learning dl मिलेगा.
Question 2:- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने (driving license apply) के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2023?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.
- आपके पास आपकी आईडी होना चाहिए.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- दसवीं व बारवी की marksheet.
- आवेदक के पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए.
Question 2:-parivahan driving license कितने दिन में बन जाता है?
सभी डॉक्यूमेंट देने के बाद इसे RTO वेरिफाई करेगा और क्लियर होने के बाद 7 दिन के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो सकता है