मास्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे.

Masked Adhaar Card Download 2024 ;- भारत में आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जिसका प्रयोग सरकारी योजनओ में आवेदन, जैसे राशन कार्ड पासपोर्ट सरकारी लोन,स्वास्थ्य सुविधा,सिम प्राप्त करने, सरकारी परीक्षाओ में सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों आदि प्राप्त करने के लिए जरूरत होती है. यह भारत में एक प्रमुख पहचान पत्र है.

आधार कार्ड की इतनी महत्ता होने की वजह से इसके दुरूपयोग होने की सम्भावना सर्वाधिक होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए  UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – Unique Identification Authority of India)  ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के तहत समस्त नागरिको को आधार कार्ड के दुरूपयोग को लेकर चेताया गया है. और आधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकने के लिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) प्रयोग करने के लिए बोला है.

यदि आपको मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Adhaar Card) डाउनलोड करने की जानकारी नहीं है तो इस लेख में मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे के बारे में विस्तार पूर्वक बतायेंगे. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Masked Aadhar Card 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़े :- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024

हाइलाइट्स :- Masked Adhaar Card Download 2024

आर्टिकलमास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
सरकारभारत सरकार
विभागभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.)
उद्देश्यआधार कार्ड के दुरूपयोग को रोकना
वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/

Masked Aadhar Card 2024 Kya Hai – मास्क आधार का मतलब क्या होता है?

मास्क्ड आधार एक सुविधा है जिसका उद्देश्य भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के माध्यम से गोपनीयता बढ़ाना और आधार जानकारी के जोखिम को कम करना है। मास्क्ड आधार में, आधार संख्या के पहले 8 अंक छिपे रहते हैं अर्थात इन नंबर को XXXX से बदल दिया जाता है, जबकि केवल आखिरी 4 अंक ही दिखाई देते हैं। इसमें नाम, फोटोग्राफ, और क्यूआर कोड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाई जाती है।

UIDAI के मार्गदर्शन के अनुसार, केवल वह संस्थाएं आपके आधार कार्ड की जानकारी और कार्ड को अपने पास रख सकती हैं जिन्हें लाइसेंस प्राप्त है, अर्थात गैर-लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं। इसलिए, जब भी आप किसी ऐसी जगह जाते हैं जिसके पास लाइसेंस नहीं है, तब आप Masked Aadhar का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप आसानी से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Masked Adhar Card 2024 के लाभ – Masked Adhaar Card Download 2024

मास्क्ड आधार कार्ड एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत आपके पहचान पत्र (आधार कार्ड ) की गोपनीयता को सुध्ह्र्ण करता है. जिसके माध्यम से आपके आधार कार्ड का किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा दुरउपयोग नहीं किया जा सकता.

  • मास्क्ड आधार कार्ड होने से आपका आधार कार्ड नंबर सुरक्षित रहता है.
  • Masked Adhar card के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपके बायोमेट्रिक पहचान को प्राप्त नही कर सकता है.
  • यह आधार कार्ड सभी सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों में प्रयोग किया जाता है.
  • यदि आपको कभी आधार कार्ड की डिटेल्स की जरूरत होती है तो आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड लगा सकते है.

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे :- Masked Aadhar Card Download 2024


मास्क आधार कार्ड कैसे निकाले :- मास्क्ड आधार कार्ड 2024 में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा. मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से निम्नलिखित बताया जा रहा है.

पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

मास्क्ड आधार कार्ड अर्थात नकाबपोश आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

दूसरा चरण :- download adhar पर क्लिक करे

अब आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Get Aadhar के बॉक्स में जाकर Download Aadhar के विकल्प में क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- लॉग इन करे

इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लॉग इन के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा.

चौथा चरण :- आधार नंबर डाले

लॉग इन के विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपको नये पेज में अपना आधार नंबर डालकर काप्त्चा कोड डालना होगा. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. जिसे OTP Box में डालकर नीचे दोबारा लॉग इन के विकल्प पर क्लीक करना होगा.

पांचवा चरण :- मास्क्ड आधार कार्ड पर डाउनलोड करे

इसके पश्चात आपको नए वेब पेज में Do you want a masked Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा. masked aadhar को सेलेक्ट करने के बाद आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा.

छठा चरण:- मास्क्ड आधार कार्ड PDF कैसे अनलॉक करे

masked Aadhar Card PDF Download करने के पश्चात यह आपको सुरक्षा कारणों की वजह से Protected PDF प्राप्त होगा. जिसे आपको अनलॉक करना होगा. इसके लिए आपको अपने नाम के पहले चार later के साथ अपने जन्म का इयर डालना होगा. इसके पश्चात आपका PDF Masked aadhar Card डाउनलोड हो जायेगा.

enrollment ID Number (EID Number) से आधार कैसे डाउनलोड करे –

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन स्टेप बाय स्टेप follow करना होगा.

चरण 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ जाएं.

चरण 2: होम पेज में ‘मेरा आधार’ बटन पर क्लिक करें.

चरण 3: अब आपको ‘डाउनलोड आधार’ कार्ड के विकल्प को चुनें.

चरण 4: इसके पश्चात अपना 12 अंकों का आधार नंबर या विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) टाइप करें.

चरण 5: अब नए वेब पेज में ‘मुझे एक मुखौटा आधार चाहिए’ विकल्प चुनें.

चरण 6: कैप्चा कोड प्रमाणित करें.

चरण 7: ‘ओटीपी भेजें’ चुनें (आप ‘TOTP दर्ज करें’ भी चुन सकते हैं).

चरण 8: ओटीपी टाइप करें और अपना मुखौटा आधार या ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें.

Virtual ID Number से aadhar card डाउनलोड करे

अंतिम विकल्प के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1: ‘मेरा आधार’ के अंतर्गत ‘आधार सेवाएँ’ टैब में ‘वर्चुअल आईडी जेनरेटर’ चुनें।

चरण 2: 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें

चरण 3: कैप्चा कोड प्रमाणित करें

चरण 4: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें

चरण 5: ओटीपी टाइप करें और वीआईडी ​​जेनरेट करें

चरण 6: VID का उपयोग करके मास्क्ड आधार डाउनलोड करें पर जाएं

चरण 7: ‘आधार डाउनलोड करें’ चुनें

चरण 7: वीआईडी ​​दर्ज करें

चरण 8: अपने ई-आधार कार्ड नंबर को छिपाने के विकल्प का चयन करें

चरण 9: कैप्चा कोड प्रमाणित करें और ओटीपी सबमिट करें

चरण 10: ओटीपी दर्ज करें और अपना आधार या ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें

सारांश – Masked Adhaar Card Download 2024

मास्क्ड आधार कार्ड 2024 डाउनलोड से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से बताई गयी है.इस आधर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है. इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है.

FAQ.

Q1:- आधार कार्ड का प्रिंट कैसे निकाला जाता है?

Ans आधार कार्ड प्रिंट निकालने के लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. होम में आपको मेरा आधार विका;प पर जाये, मेरा आधार कार्ड डाउनलोड करे पे क्लीक करे,लॉग इन पर क्लिक करे, अपना आधार नंबर एवं काप्त्चा कोड डालकर OTP varifie करे. डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लीक करे. इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो अज्येगा.

Q2 आधार कार्ड PDF कैसे खोले ?

Ans :- आधार कार्ड डाउनलोड करने पर प्रोटेक्टेड फाइल प्राप्त होती है,जिसको आपको खोलना होता है तभी आप अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है. प्रोटेक्टेड आधार कार्ड खोलने के लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर के साथ आपको अपने जन्म के इयर डालना होगा. इसके बाद ही आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Comment