प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan pension Yojna 2023 Online Avedan Form

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना:- “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए– अब आप ऑनलाइन आवेदन करें और प्रति माह 3000 रुपये प्राप्त करें। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, इसमें कौन-कौन से लाभ हैं, और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं। क्योंकि हमने पीएम श्रम योगी मानधन योजना के बारे में विस्तार से बताया है, जिसमें आपको कैसे पंजीकरण करना है और इस योजना से संबंधित सभी जानकारी निचे उपलब्ध है, ताकि आप ऑनलाइन आवेदन कर सकें।”

इसे भी पढ़े :- अटल पेंशन योजना क्या है – आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, लाभ व उद्देश्य

PM-SYM का संक्षिप्त विवरण

“असंगठित क्षेत्र के लोगों को जो योजना में अपना पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें उनकी उम्र 60 साल पूरी होने के बाद 3000 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी। यदि पेंशन प्राप्त करते समय लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो 50% राशि उसके जीवन साथी को पेंशन के रूप में मिलती रहेगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 6 मई तक करीब 64.5 लाख लोग इसमें अपना पंजीकरण करा चुके हैं।”

आर्टिकल प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
मिनिस्टर पियूष गोयल (तत्कालीन फाइनेंस मिनिस्टर)
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के कामगार
योगदान 55 रूपये से 200 रूपये (मासिक)
पेंशन राशिRs 3000 (रूपये मासिक)
CategoryCentral Govt Scheme
Official websitehttps://maandhan.in/
PM-SYM का संक्षिप्त विवरण

PM-SYM में सम्मिलित होने की पात्रता Eligibility Criteria

श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए-

  • इसके तहत रजिस्ट्रेशन के लिए उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
  • केवल उन्हीं लोगों को इसका फायदा मिल सकता है जिनकी मासिक आमदनी 15 हजार रुपये से कम है.
  • पहले से ही केंद्र सरकार की सहायता वाली किसी अन्य पेंशन स्कीम का सदस्य होने पर वर्कर मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा.

योजना से सम्बंधित दस्तावेज-Essential Documents

  • आधार कार्ड
  • आईएफएससी के साथ सेविंग या जनधन अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

PMS-SMY में योगदान -Contribution-

“इसमें उम्र के हिसाब से खाते में कॉन्ट्रिब्यूशन करना होता है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ता है, तो 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। इसी तरह 29 साल की उम्र वाले को 100 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे। 200 रूपये का कॉन्ट्रिब्यूशन अधिकतम कॉन्ट्रिब्यूशन है। यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होती है। खाते में जितना प्रीमियम जमा किया जाएगा, उतनी ही राशि सरकार भी सदस्य के नाम से जमा करती है।”

प्रवेश आयु आयु सदस्य का अंशदान (रुपए में) केंद्र सरकार का अंशदान (रुपए मेंकुल अंशदान (रुपए में)
185555110
195858116
206161122
216464128
226868136
237272144
247676152
258080160
268585170
279090180
289595190
29100100200
30105105210
31110110220
32120120240
33130130260
34140140280
35150150300
36160160320
37170170340
38180180360
39190190380
40200200400
30105105210
31110110220
32120120240
33130130260
34140140280
35150150300
PMS-SMY में योगदान (मासिक) -Contribution (Monthly)

PMS-SMY में आवेदन की प्रक्रिया- Registration Procedure

Offline Procedure- “आवेदक को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर का पता करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट देखी जा सकती है। ऊपर बताए गए सभी दस्‍तावेजों को लेना अनिवार्य है। आवेदक को सुनिश्चित करना होगा कि सेविंग अकाउंट की पासबुक पर आईएफएससी कोड छपा हो। यह सभी दस्तावेजों के होने पर सीएससी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।”

अन्य तरीको में-

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शाखा,
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी),
  • ईपीएफओ या केंद्र और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस
  • कुछ राज्यों के श्रम विभाग खुद भी इसमें पंजीकरण के लिए अभियान चला रहे हैं.

Online Procedure-

श्रम योगी मानधन योजना में मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे जिसके बाद ही आप श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कर सकते है.

  •  Shram Yogi Mandhan Yojana में online Restration के लिए  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।होम पेज पर Click Here To Apply Now के लिंक पर करना होगा
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
  • नए खुले पेज पर  Click here to apply now का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
  • नए पेज पर Self Enrollment का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । अब Mobile Number दर्ज करना होगा एवं Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और फिर “Genrate OTP” विकल्प पर क्लिक करना होगा । OTP प्राप्त होने बाद दर्ज करना होगा और सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको बाकी आवेदन फॉर्म भरना होगा। JPIG Form में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा । एव समीक्षा के बाद आवेदन पत्र submitt करना होगा ।
  • इसके बाद Print out निकल कर सुरक्षित रख ले ।
  • इस प्रकार आप योजना का लाभ उठा सकते है

PM-SMY साइन इन करने की प्रक्रिया: Sign In Procedure

  • आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • click करने के पश्चात होम पेज खुलेगा ।
  • होम पेज पर साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
  • Sign in करने पर निम्नलिखित ऑप्शन खुलेंगे।
    • सेल्फ एनरोलमेंट
    • CSC vle
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना Username, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Sign In के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप साइन इन की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

PM- SYM Contact Us

संयुक्त सचिव और महानिदेशक (श्रम कल्याण) श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
  • Helpline: 1800 267 6888
  • E-Mail: vyapari@gov.in | shramyogi@nic.in

Leave a Comment