Voter List 2023 me naam kaise darj kraaye. भारतीय संविधान के मुताबिक़ यदि कोई भी व्यक्ति जो की 18 वर्ष का हो गया है वह अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकता है I भारतीय निर्वाचन आयोग ने भारतीय नागरिको की सुविधा के लिए एक Digital app जारी कर दिया हैI जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपने फोन अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करता है I
वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है जहाँ विधान सभा चुनाव होने है I इनमे से कुछ राज्यों में चुनाव हो चुके है एवं कुछ राज्यों में चुनाव अभी होने है I चूकिं एक राज्य में चुनावी साल 5 साल के बाद आता हैI अतः उस राज्य के तमाम निवासियों के वोटर लिस्ट में कुछ ना कुछ बदलाव विभिन्न कारणों से हो जाते हैI
अगर आप 2022 में 1 जनवरी को 18 साल के हो गए हैं तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते है यदि किसी व्यक्ति का पता बदल गया है तो वह व्यक्ति भी अपना पता बदल सकता है I वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए अब आपको कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में नाम अब घर बैठे इंटरनेट की मदद से दर्ज कराया जा सकता है.
आज हम आपको Voter List me naam kaise darj kraaye के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है I

हाइलाइट्स : वोटर लिस्ट में नाम कैसे दर्ज कराए
आर्टिकल | वोटर लिस्ट में नाम कैसे दर्ज कराए |
विभाग | Election Commission |
उद्देश्य | वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराए |
वेबसाइट | https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 |
आवेदन की प्रक्रिया :
वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी यहा प्रदान की जा रही है जिन भी भाइयो को अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज में कराना है वे यहा बताये गये समस्त बिन्दुओ को follow करे .
यहा समस्त बिन्दुओ को समझाने के लिए चित्रों का सहारा लिया गया है ताकि आप लोगो को प्रक्रिया समझने में आसानी हो सके I
हम आपको बताते हैं Voter List देखने की प्रक्रिया:
- आपको सर्वप्रथम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट : https://www.nvsp.in
- होम पेज में दाहिने साइड में आपको Login/Register का विकल्प करना है

- login /register पर क्लिक करने के पश्चात आपको नया पेज मिलेगा I
- यहां आपको अपना User name एवं Password के माध्यम से login करना होता है I
- यदि आपके पास User Name नहीं है तो आप नीचे चिन्हित किये गये विकल्प Don’t Have Account, Register as a New User पर क्लिक करना होगा I

- नये पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एवं captcha code डालकर send OTP पर क्लिक करना होता है I
- OTP बॉक्स में OTP डालकर submitt करना होता है I

- OTP सबमिट होने के पश्चात कुछ details प्रदान करनी होती है I
- समस्त details प्रदान करने के पश्चात आपको registered बटन पर क्लिक करना होता है अब आपका यूजर नाम और पास वर्ड तैयार हो जायेगा I

- अब दोबारा आपको यूजर नाम एवं पासवर्ड वाले पेज में जाकर आपको login करना होता है I

- Register as a New Elector/Voter के विकल्प पर क्लिक करे I
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नये पेज में आपको प्रारूप 6 अर्थात Form 6 PDF को डाउनलोड करे I

- फॉर्म 6 PDF डाउनलोड करने के बाद उसमे अपनी समस्त details भरना होता है I
- अंत में Captcha code डालकर Preview & Submit पर क्लिक करना होता है I
- इस प्रकार आपका फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा I
वोटर लिस्ट में आवेदन के बाद वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखे 2023 की प्रक्रिया से आप आपना नाम लिस्ट में देख सकते हैI
दस्तावेज-Voter List me naam kaise darj kraaye.
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए आपको किसी ख़ास प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होतीI
परन्तु अपनी आयु की प्रमाणिकता को सिध्ह करने के लिए आपको कोई एक आयु प्रमाण पत्र लगाना होगा I
जैसे की Intermediate अथवा high school की marksheet.
सारांश -Voter List me naam kaise darj kraaye.
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक इस लेख में बताया गया है I वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर login id बना कर वेबसाइट login करनी होगी I यहा से न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प से आपको फॉर्म नंबर 6 भरकर submit करना होता है जिसके पश्चात आपका फॉर्म कम्पलीट `हो जाएगा I
Voter List 2023 me naam kaise darj kraaye आर्टिकल से सम्बन्धित सुझाव के लिए निचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे I
FAQ
Question 1:- विधायक का चुनाव कैसे किया जाता है?
Ans- विधायाक विधानसभा का सदस्य या विधानमंडल का सदस्य होता है जिसे विधान सभा के चुनाव के दौरान चुना जाता है.
Question 2 :- चुनाव कौन करता है?
Ans :- विधान सभा एवं लोक सभा का चुनाव भारत की election commission के द्वारा एवं निकाय चुनाव राज्यों के election commission द्वारा कराया जाता है.
Question 3 :- विधायक को कितना वेतन मिलता है?
एक विधायक को वेतन तथा सभी सुविधाओ एवं भत्ते को मिलाकर कुल 1.5 लाख रूपये से अधिक की सैलरी मासिक तौर पर प्राप्त होती है.