
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स उप। वाहन रजिस्ट्रेशन फीस . वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर . वाहन रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल . गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखें . Vahan Registration Details Kaise Nikale . व्हीकल रजिस्ट्रेशन आनलाइन चेक कैसे करे . Gadi Ke Number se Details Kaise Nikale. Vahan Registration Details Online kaise nikale.
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्सऑनलाइन निकलने का तरीका (Vahan Registration Details Online kaise nikale 2023):-वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने से आशय है की प्रत्येक वाहन का स्वामी अपने वाहन का RTO Office में पंजीकरण कराए ताकि वाहन की जानकारी सरकारी तौर पर मौजूद रहे.पंजीकरण होने की वजह से आपराधिक रोकथाम में सहायता प्राप्त होती है.
प्रत्येक व्यक्ति जिसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सरकारी तौर पर हो चुका है वह अपने गाड़ी का पंजीकरण ऑनलाइन घर बैठ कर कंप्यूटर,मोबाइल अथवा लैपटॉप की सहायता से निकाल सकता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से Vehicle Registration online कैसे निकले के तरीके का उल्लेख किया जा रहा है.अतः जिन भी व्यक्ति ने अपने वाहन को पंजीकरण कराने के लिए अप्लाई किया हुआ है वह इस आर्टिकल की सहायता से अपना पंजीकरण की जानकारी को ऑनलाइन निकाल सकता है.
“ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें 2023
वाहन रजिस्ट्रेशन के फायदे:Vahan Registration Details Online kaise nikale 2023–
वाहन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत गाड़ी की समस्त बेसिक जानकारी होती है जैसे कि गाड़ी किसके नाम पर है (Vahan Registration Owner), वहां कितने साल पुरानी है, कितनी दूरी तय की है इत्यादि। इस जानकारी के माध्यम से व्यक्ति जब पुराना वाहन खरीदने जाता है तो उसे वाहन की समस्त details को देख सकता है
अतः पुराना वाहन खरीदते समय वाहन का पंजीकरण अवश्य ही चेक कर ले. ताकि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार न हो.
वाहन का यदि एक्सीडेंट हो जाता है तो पंजीकरण के माध्यम से वाहन की समस्त details का पता लगाया जा सकता है.
हाइलाइट्स:
पोस्ट का नाम | Vahan Registration Details Kaise Nikale online 2023 |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | पुरानी वाहन की जानकारी |
देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन, SMS, RTO ऑफिस माध्यम द्वारा |
आधिकारिक वेब पोर्टल | क्लिक करें |
मोबाइल एप्प | mPariwahan |
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन निकलने की प्रक्रिया-Vahan Registration Details Online kaise nikale 2023
गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे देखे यह प्रश्न अक्सर ही सबके मन में रहता है अतः यहाँ RTO Details ko online dekhne की समस्त प्रक्रिया दी गयी है.
Gaadi Registration Details Online Nikalne के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.

आधिकारिक वेब पोर्टल पर क्ल्सिक करने के पश्चात होम पेज पर Informational services के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद Know Your Vehicle Details के आप्शन को चुनना होगा। जैसे के नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं.

Know Your Vehicle Details पर क्लिक करने के पश्चात मोबाइल नंबर डालने का बॉक्स में आएगा .
यहा Online Gadi ka registered details Nikalne Ke liye आपको अपना registered मोबाइल नंबर ही डाल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होता है.
अब आपको अपनी गाडी का नंबर डाल कर कैप्चा कोड को भरना होगा. अब इसके बाद नीचे दिए हुए search आप्शन पर क्लिक करना होगा.
सर्च आप्शन पर क्लिक करने के बाद गाड़ी या वाहन का पूरा रजिस्ट्रेशन डिटेल, गाड़ी का नंबर, मालिक का नाम आदि खुलकर आ जायेगा.
इस प्रकार कोई भी नागरिक आसानी से व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स (Vahan Registration Details) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
SMS द्वारा वाहन वाहन पंजीकरण निकलने की प्रक्रिया-
मोबाइल SMS के द्वारा भी वाहन के पंजीकरण को निकाला जा सकता है.यह प्रक्रिया निम्नलिखित बताई गयी है.
- सबसे पहले आपको अपने वाहन रजिस्ट्रेशन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से VAHAN लिखकर उसका गाड़ी का नंबर लिखना होता है.
- उदाहरण :- VAHAN UP41ASXXXX
- अब इसके बाद इस मैसेज को इस दिए हुए नंबर 7738299899 पर भेजना होगा .
- मैसेज भेजने के बाद आपको गाडी से सम्बन्धित समस्त जानकारी SMS द्वारा प्राप्त हो जाएगी.
- इस प्रकार कोई भी नागरिक SMS द्वारा बहुत आसानी से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन Valid Date, Vahan Insurance, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
RTO VEHICLE INFORMATION APP द्वारा गाड़ी का डिटेल्स निकालें।
RTO VEHICLE INFORMATION APP द्वारा गाड़ी का डिटेल्स निकालने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.
- सबसे पहले नागरिको को प्ले स्टोर से RTO VEHICLE INFORMATION एप को डाउनलोड करना होगा.
- अब इसके बाद RTO VEHICLE INFORMATION मोबाइल एप्प पर अपना आईडी बनाकर लॉग इन करना होगा.
- अब इसके बाद एप्प के इंटरफ़ेस पर Vehicle Info पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद गाड़ी का संख्या को भरकर वाहन का आर टी ओ रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन निकाल कर देख सकते हैं.
वाहन रजिस्ट्रेशन details को ऑनलाइन देखने की fees –
यदि आपको आपनी गाड़ी से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन details को ऑनलाइन निकालनी है तो ऐसी कोई fees RTO द्वारा नहीं लगाई जाती है I
जब आप गाडी को registerd कराते है तब RTO के द्वारा registration fees लगाई जाती है.
गाडी रजिस्ट्रेशन fees ऑनलाइन जमा की जा सकती है.
M Parivahan app द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
एम- परिवहन app के द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन details निम्न प्रकार से देख सकते है.
- सबसे पहले होम पेज पर लिखे हुए RC विकल्प में जाना है.
- अब वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
- इसके बाद आप जिस वाहन का नंबर डालना होगा.
- अब सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने उस वाहन से जुड़ी सभी जानकारियां खुलकर आपके सामने आ जाएंगी.
- ऊपर दिए हुए आसान प्रक्रिया से कोई भी किसी राज्य की गाड़ी की डिटेल्स निकाल सकते हैं.
M परिवहन app के द्वारा आप आसानी से आप अपनी गाडी के details की जानकारी प्रप्त कर सकते है.
गाड़ी के नंबर से गाडी के details कैसे निकले-
मोबाइल के नंबर से अपनी गाडी के डिटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले Vahan<Registration Number> लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होता है. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर Gadi Ka Registration Details से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
सारांश :Vahan Registration Details Online kaise nikale 2023–
Vahan panjiikaran online निकालने से सम्बन्धित समस्त तरीको का उल्लेख इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान गयी है. जिस भी व्यक्ति को Gaadi ke panjiikaran ko online देखने से सबंधित यदि परेशानी हो रही है तो आर्टिकल की सहायता से अपने वाहन के पंजीकरण को देख सकते है.
आर्टिकल से सम्बन्धित यदि कोई त्रुटी नजर आती है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.
FAQ – व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालें । Vahan Registration Details Online kaise nikale 2023
Q 1. वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स online कैसे देखें? vehicle registration details / how find vehicle registration details
वाहन आर टी ओ ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल (parivahan.gov.in/) पर जाना होता है । इसके बाद Informational services >> Know Your Vehicle Details >> गाड़ी संख्या को भरें >> वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें।
Q 2. Vehicle Registration Details चेक करने के लिए मोबाइल एप्प क्या है?
मोबाइल एप्प – mParivahan app
Q 3. गाड़ी नंबर से रजिस्ट्रेशन कैसे देखें?
आधिकारिक पोर्टल पर जायें >> Informational services >> Know Your Vehicle Details >> गाड़ी संख्या को भरें >> वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स चेक करें।।
Q 4. अपनी bike / Car का इन्शुरन्स कैसे चेक करे ?
Ans – अपनी Car / Bike का इन्शुरन्स चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको ई-सर्विस, ‘वाहन’ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
- अब टॉप नेविगेशन मेन्यू से Know your vehicle details सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने गाडी की नंबर प्लेट डिटेल्स डालें और साथ ही वेरिफिकेशन कोड डालें.
- अब आपको सर्च व्हीकल ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा.
- इस प्रकारआप अपने व्हीकल इंश्योरेंस के स्टेटस और बाकी डिटेल्स को देख सकते हैं.