“उत्तर प्रदेश इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे” ? “UP Traffic Challan 2023”

Utter Pradesh Online Challan Payment Kaise Kare 2023| ऑनलाइन चालान पेमेंट उप 2023 | उत्तर प्रदेश ऑनलाइन चालान चेक करना | ऑनलाइन चालान चेक करने का ऐप | UP traffic police Challan online payment | गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें | up e challan payment 2023 | e challan app | e challan download | UP Traffic e-Challan 2023

UP Traffic e-Challan 2023/ उत्तर प्रदेश इ-ट्रैफिक चालान कैसे भरे – यदि आप ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते है तो आपको चालान हो सकता है. तथा आपको जुरमाना लगाया जा सकता है. यह सब नियम जानते हुए भी कुछ लोग ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन कर देते है. और फिर उनको चालान भरना पड़ता है.अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है की सरकार द्वारा बनाये गये सडक सुरक्षा के नियमो का पालन करेI

 इ चालान (e challan) प्रक्रिया एक ऑनलाइन माध्यम से चालान भरने की प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत आप अपनी कार बाइक अथवा अन्य किसी वाहन का चालन  क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिये भर सकते हैं ।

 इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Traffic Challan 2023 भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे की आप उत्तर प्रदेश में वाहन चालान का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें लेख की सहायता से अपने ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को समझ कर अपना ट्रैफिक चालान भर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- “आरटीओ कोड लिस्ट राजस्थान 2023”

Table of Contents

हाइलाइट्स :UP Traffic Challan 2023

आर्टिकल UP Traffic Challan 2023/ UP ट्रैफिक चालान कैसे भरे
वाहन का प्रकार2 एवं 4 पहिया वाहन (हलके एवं भारी वाहन )
उद्देश्यदेश के नागरिकों को यातायात के नियम के प्रति जागरूक करना
सम्बंधित विभाग/ मंत्रालयसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
New MV Act 2019 PDFDownload Here
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://echallan.parivahan.gov.in/
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान क्या है- what is e challan

ई ट्राफिक चालान उत्तर प्रदेश – इ ट्रैफिक (e challan) चालान एक कानूनी नोटिस होता है जो पुलिस या अन्य यातायात प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। यह वाहन चालकों को यातायात नियमों और विनियमों का पालन न करने के कारण दिया जाता है। जब कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, जैसे कि सड़क पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन, सीट बेल्ट का न पहनना, रेड लाइट पार करना आदि, तो वाहन चालक को ट्रैफिक चालान जारी किया जाता है।

ट्रैफिक चालान में आमतौर पर चालान नंबर, चालान की तिथि और समय, उल्लंघन का प्रकार, उल्लंघन की जगह, दंड राशि आदि विवरण शामिल होते हैं। चालान जारी करने के बाद, चालानित व्यक्ति को अदालत में जाना हो सकता है और उसे दंड भुगतान करना पड़ सकता है या वह चालानित व्यक्ति द्वारा उल्लंघन के खिलाफ बचाने के लिए अपील कर सकता है।

ई- ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन ( UP e-Traffic Challan Online ) जेनरेट किया जाता है और इसे आपके गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या, चालान नंबर, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि के माध्यम से जांचा जा सकता है। जब चालान जांचा जाता है और मान्यता प्राप्त होता है, तो वाहन चालक को चालान की राशि भुगतान करनी होती है।

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान करने के लिए, वाहन चालक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है और वहां चालान की जांच करनी होती है। उसके बाद, भुगतान का विकल्प चुना जाता है और चालान की राशि ऑनलाइन या डिजिटल भुगतान के माध्यम से देनी होती है। इसके बाद, चालान के प्रमाण के रूप में प्रामाणिकरण प्राप्त होता है।

ऑनलाइन ट्रैफिक चालान की यह प्रक्रिया आसान, तेज़, और सुरक्षित होती है और वाहन चालकों को अपने चालान को समय पर भुगतान करने का अवसर देती है।

इसे भी पढ़े :- “हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करते है

इ- ट्रैफिक चालन UP का उद्देश्य –

ट्रैफिक चालान उत्तर प्रदेश के उद्देश्य निम्नलिखित है- यह नोटिस सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जरूरी होता है और इसका उद्देश्य अपराधियों को सज़ा देना, सड़कों पर कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना होता है। आप समय समय पर अपनी गाडी का चालन अपने कागजो के माध्यम से देख सकते है जिसके लिए आपको अपने वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन निकलने का तरीका आना चाहिए.

e traffic challan के माध्यम से आप ऑनलाइन माध्यम से अपने ट्रैफिक चालान को भर सकते है. तो यदि आपके पास नगद पैसे नहीं है तो ऐसे स्थिति में यह सुविधा आपके बहुत काम आएगी.

ई ट्राफिक चालान से भ्रस्ताचार में रोकथाम लगती है तथा ट्रैफिक रूल्स को फॉलो कराने में आसानी रहती है.

इसे भी पढ़े :- “गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें”

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023 -Moter vehicle act

भारत सरकार ने सर्वप्रथम 1989 में अपना पहला ट्राफिक से सम्बन्धित कानून बनाया था जिसे मोटर व्हीकल एक्ट 1989 कहा जाता है .2019 से पहले तक यह एक्ट लागू था परन्तु देश में सड़क दुर्घटनाओ के लगातार बढने की वजह से सितम्बर 2019 से Moter Vehicle Act में संशोधन कर Moter Vehicle (संशोधन ) Act 2019 पारित किया गया हैI अब हमको Uttar Prdesh Traffic challan नए जुर्माने के हिस्साब से भरना होगा I

इसे भी पढ़े :- “ई पी एफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े”

Traffic Challan 2023 लिस्ट-

यातायात नियम उल्लंघन के लिए जुर्माना लिस्ट निम्न लिखित है.अब यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर इस्सी नयी लिस्ट के हिसाब से जुर्माना भरना होगा.यह लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है.

यातायात नियमों का उल्लंघनपुराना चालान/ जुर्मानानया चालान/ फाइन
सामान्य100 रुपये500 रुपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम100 रुपये500 रुपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना500 रुपये2,000 रुपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना1,000 रुपये5,000 रुपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना500 रुपये5,000 रुपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना500 रुपये10,000 रुपये
सामान्य से अधिक वाहन परकुछ नहीं5,000 रुपये
अधिक गति होने पर400 रुपये1,000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर1,000 रुपये5,000 रुपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रुपये10,000 रुपये
तेजी / रेसिंग करने पर500 रुपये5,000 रुपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर5,000 रुपये तक10,000 रुपये तक
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)कुछ नहीं25,000 से 1 लाख रुपये तक
ओवरलोडिंग होने पर2,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रुपये20,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रुपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने परकुछ नहीं1,000 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर100 रुपये1,000 रुपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर100 रुपये2,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर100 रुपये1,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने परकुछ नहीं1,000 रुपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर1,000 रुपये2,000 रुपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध परकुछ नहीं1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जाएगा।
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रुपये
3. किशोरी पर JJ अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवरकुछ नहींड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराधकुछ नहींसंबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना

ऑनलाइन माध्यम से चालान भरने के फायदे –

online traffic chalan :- ऑनलाइन माध्यम से UP इ- ट्रैफिक चालान भरने से व्यक्ति का समय और पैसे दोनों की बचत होती है अन्यथा कोर्ट अथवा RTO ऑफिस के माध्यम से चालन छुडवाने के लिये आपको ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ सकते है,

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023 ऑनलाइन माध्यम 2023-

up traffic chalan:- UP Traffic Challan भरने के लिए आपको निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.

पहला चरण: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश में इ-ट्रैफिक चालान भरने के लिए सबसे पहले आपको इ -परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/

आर्टिकल को आसान बनाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया है.

इसे भी पढ़े :- गाड़ी के पेपर कैसे चेक करें

दूसरा चरण : ऑनलाइन पे पर क्लिक करना होगा

इ- परिवहन के होम पेज में आपको “Pay Online” के विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

उत्तर प्रदेश ट्रैफिक  चालान 2023
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023

तीसरा चरण: चालान भरने का प्रकार –

अब एक नया पेज खुलेगा यहा UP इ- ट्रैफिक चालान भरने के तीन प्रकार दिए गये है ।

  •  पहला- चालान नंबर
  •  दूसरा- व्हीकल नंबर
  •  तीसरा- डीएल नंबर

इन तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प आपको चुनाव करना होगा I

ट्रैफिक
उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023

पांचवा चरण : details प्राप्त करे

  • कैप्चा कोड बॉक्स में आपको  कैप्चा भर कर “Get Details” के विकल्प पर क्लिक करना होता है I
  • अब आपको आपके UP ट्रैफिक चालान सम्बन्धित समस्त details प्राप्त हो जाएगी I

छठा चरण :- पेमेंट करे –

इसी Details में Pay Now का option होता है I यहाँ से आप पेमेंट कर सकते है I

  • यहां आप पेमेंट के विभिन्न तरीको से E-traffic Challan Uttar pradesh भर सकते है I
  • अंत में आपको चालान जमा होने की रशीद प्राप्त हो जाती है I

  उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023 ऑफलाइन माध्यम-

 जिन भी भाइयो उत्तर प्रदेश में e- challan/UP ट्रैफिक चालान भरने में किसी प्रकार की समस्या है वे ऑफलाइन माध्यम से अपना चालान भर सकते है.

  • ऑफलाइन माध्यम से अपने जिले के आरटीओ ऑफिस जा कर चालान ( RTO challan ) जमा संबंधित अधिकारी को अपने चालन का विवरण प्रदान करना होता है.
  • इसके बाद चालान आधिकारी को चालान संबंधित जुर्माने को अदा करना होता है।
  • चालान जमा रसीद चालान जमा करने वाले अधिकारी से प्राप्त करनी होती है।

इसे भी पढ़े :- “SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ”

ई-चालान स्टेटस कैसे चेक करेंhow can i check my e-challan online

अपना ऑनलाइन माध्यम से चालान भरने से पहले आपको traffic e-challan UP सम्बन्धित E challan status की जांच कर लेनी चाहिए.

  • Step 1: ट्रैफिक इ-चालान उत्तर प्रदेश status चेक करने के लिए आपको निम्न लिखित बिदुओ का पालन करना होगा I
  • Step 2: इ-परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

आधिकारिक वेबसाइट :- echallan.praivahan.gov.in

  • Step 3: होम पेज पर आपको Pay online पर क्लिक करना होगा ।
  • Step 4: अब आपको चालान details देखने के तीन विकल्प प्राप्त होंगे उनमे से एक का चुनाव करना होगा I
  • Step5: तीनो में से एक का चुनाव करने के पश्चात आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे समस्त details भरनी होगी
  • Step6: अंत में आपको Get details के विकल्प पर क्लिक करना होगा

अब आपको चालान की समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी I

चालान कितने दिन में भरना चाहिए up 2023? 

 
चालान कितने दिन में भरना चाहिए UP :- ऑनलाइन माध्यम से Bike/Car का UP Traffic challan का जुर्माना भरने के लिए आपको ३ महीने का वक्त दिया जाता है, यदि आपमें इन ३ महीनो के भीतर Uttar Pradesh Traffic challan नहीं भरा है तो आपको कोर्ट के माध्यम से ही अपना UP ट्रैफिक चालान भरना होगा I क्योंकि कोर्ट आपके नाम का सम्मन जारी कर देता है.

इस प्रक्रिया के लिए आपको एक वकील की भी आवश्यकता होती है

 सारांश- उत्तर प्रदेश ट्रैफिक चालान 2023

 आर्टिकल की सहायता से आपको ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश इ-ट्रैफिक चालान जमा करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से आप अपने चालान को दिए गये बिन्दुओ की सहयता से घर बैठ कर आसानी से भर सकते है I

 आर्टिकल संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव एवं जानकारी के लिए नीचे कमेंट  बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद

FAQ : ट्रैफिक चालान 2023

Q. उत्तर प्रदेश इ-ट्रैफिक चालान कैसे भरे ? अपनी कार का इ ट्रैफिक चालन कैसे भरे ?

Ans- अपनी कार के up ट्रैफिक चालन भरने के तरीके का निम्नलिखित उल्लेख किया गया है.

  • traffic challan भरने के लिए आपको इसकी link पर क्लिक करना होता है
  • pay Online पर क्लिक करना होगा.
  • types of challan filling procedure पर क्लिक करना होगा
  • Fill All Details पर क्लिक करेंगे
  • Click On Get Details पर क्लिक करेंगे.
  • इसके पश्चात्त आप अपना चालान भर सकते है.


Q. चालान न जमा करने पर क्या होगा?

Ans – चालान न टाइम पर ना जमा करने पर आपको अदालत से ट्राफिक चालान छुडवाने के लिए जाना होगा I

नहीं तो आपका वाहन सीज कर दिया जायेगा I


Q. भारत में चालान कब तक वैध है?

Ans- भारत में चालान भरने की अवधि 60 दिन है.

इसके पश्चात आपको अपना challan कोर्ट से छुड़वाना पड़ेगा.

Q. चालान कितने दिन में भरना चाहिए up 2023?

Ans- 3 महीने के भीतर अपना चालान भर देना चाहिए अन्यथा आपको कोर्ट द्वारा समन जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद आपको कोर्ट से ही अपना चलान छुड़वाना पड़ेगा.

Q. चालान जमा न करने पर क्या होता है?

Ans- यदि आप समय पर चालान जमा नहीं करते है तो आपको अपना चालान भरने के लिए कोर्ट में जाना पड़ेगा. जिससे आपका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होगा. यदि आप चालान लम्बे समय तक नहीं भरते तो आपकी गाड़ी सीज़ की जा सकती है.

Q. ट्रैफिक पुलिस आपको भारत में एक ही कारण से दिन में दो बार जुर्माना लगा सकती है?

Ans- यदि व्यक्ति का चालान एक बार कट चूका है तो दुबारा उस वाहन का चालान आमतौर पर नहीं कटता परन्तु अपवाद स्वरुप यदि चालाक अपने वाहन को ओवर स्पीड में चलाता है अथवा पहले चालान की रसीद खो दी है एवं वह अब दुसरे राज्य में वाहन चला रहा है तो ऐसी स्थिति में एक दिन में दो बार ट्रैफिक चालान कट सकता है.

Q. एक दिन में कितनी बार चालान हो सकता है ?

Ans :- ट्रैफिक चालान एक दिन किसी एक कारण के लिए सिर्फ 2 बार हो सकता है. परन्तु अलग अलग कारणों के लिए अलग अलग जुर्माने होंगे .

Q. आज मेरी कार का चालान हुआ है क्या मै इसका भुगतान कर सकता हूँ?

Ans:- जी हाँ आप तीन महीने के भीतर कार का चालन भर दीजिये अन्यथा आपके नाम से तीन महीने बाद कोर्ट का सम्मान जारी कर दिया जायेगा इसके बाद आपको कोर्ट द्वारा ही चालान छुड़वाना पड़ेगा.

Q. अगर नाबालिग वाहन चलता है तो कितना जुर्माना लगेगा?

Ans:- नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर यदि अगर वह पकड़ा जाता है तो उसका ट्रैफिक चालान 25000 रूपये एवं वहन मालिक को ३ साल तक कोई जेल हो सकती है.

Leave a Comment