“2023 में विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे”.Vidhva Pension Registration Number

UP विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर पता कैसे करे”:– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब विधवा महिलाओ के लिए आर्थिक सहायता हेतु Vidhva pension सुविधा प्रारम्भ की है. यदि आवेदिका ने उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023:ऑनलाइन आवेदन पात्रता किया हुआ है परन्तु अपना आवेदन सख्या भूल चुकी है तो योजना का लाभ प्राप्त करने में दिक्कते आ सकती है. “विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर’ यदि कहीं खो गया है ऐसी स्थिति में Vidhvaa Pension का status अथवा pension निकालने में दिक्कत हो सकती है अतः विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है.

सरकार ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विधवा पेंशन की आवेदन संख्या पता लगाने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है.”Online Vidhvaa Pension Registration Number” पता लगाने के लिए अब महिलाओ को किसी सरकारी कार्ययालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होती.

पाठको इस आर्टिकल के माध्यम से “2023 में विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करे” की विधि का विस्तार से वर्णन किया हुआ है.

हाइलाइट्स:-

आर्टिकल का नामUP विधवा पेंशन 2023 : रजिस्ट्रेशन नंबर पता कैसे करे.
विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीUP की निराश्रित विधवा महिलाएं
उद्देश्यप्रतिमाह पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता देना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा pension योजना के तहत गरीब विधवा महिलाओ आर्थिक सहयता प्रदान की जा रही है. योजना के तहत सालाना 6000 रूपये तथा प्रतिमाह 500 रूपये विधवा महिलाओ (आवेदिका) के जनधन बैंक अकाउंट में सीधे तौर पे प्राप्त होगी. ऐसे में यदि महिला को अपनी विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर सम्हाल कर रखने की अत्यंत आवश्यकता होती है.

यदि आपका “Vidhvaa pension registration number UP’ खो गया है तो आपको “vidhva pension registration number पता लगाने की विधि पता होनी चाहिए’.

Vidhav Pension UP रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत क्यों पडती है –

विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर UP” बहुत ही आवश्यक होता है यदि आपने  UP Pension Scheme के तहत Vidhva pension UP के लिए अप्लाई किया है.कुच्छ ऐसी situation होती है जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पडती ही है. जैसे – अगर आपने अपने विधवा pension UP के फॉर्म को Finally भरा नही है तो ऐसे में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी ताकि आप फॉर्म को पूर्ण भर सके.

  • यदि आपने आधार authentication नहीं किया है तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.
  • यदि आपका फॉर्म खो गया है तो आप अपने pension की स्थिति जांच नहीं कर सकते ऐसे में आपको रजि. नंबर की जरूरत होगी .

UP विधवा पेंशन 2023 : रजिस्ट्रेशन नंबर पता कैसे करे.

ऐसी बहुत सी महिलाये है जिन्होंने अपना “विधवा pension योजना से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन नंबर” किन्ही वजह से खो दिया है अथवा वह भूल गयी है. जिससे उन्हें pension योजना का लाभ उठाने में दिक्कते आ रही है. अतः वे महिलाये इस आर्टिकल के माध्यम से अपना “विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर” का पता लगा सकती है

UP विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर(Vidhva Pension Registration Number ) का पता लगाने क लिए निम्न लिखित बिन्दुओ को अच्छे से पढ़ कर follow करे.

  • सबसे पहले “vidhvaa pension registration number’ पता लगाने के लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा. यहाँ होमपेज पर “निराश्रित महिला पेंशन” विकल्प पर क्लिक करे.
  • निराश्रित महिला पेंशन विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नये पेज पर “आवेदक लोगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
  • आवेदक login विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नए पेज में “यदि आवेदक अपना Vidhva pension रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गये हो तो यहा क्लिक् करे।” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • नए पेज में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा
  • दुसरे बॉक्स में फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा.यहाँ बैंक अकाउंट नंबर री -कन्फर्म किया जाता है.
  • अब आपको अपना Registered मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है
  • अंत में submitt बटन पर क्लिक करना होता है.
  • क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

सारांश -UP विधवा पेंशन 2023

इस आर्टिकल के माध्यम से पाठको pension योजना से सम्बन्धित “उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर” का पता लगाने की समस्त जानकारी प्रदान कर दी गयी है.जिन भी महिला को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाने में दिक्क्क्त आ रही है वह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगा सकते है.

आर्टिकल के सम्बन्ध में यदि कोई जानकरी चाहिए अथवा कोई त्रुटी नजर आती है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.

FAQ :-

Question 1:- यूपी में विधवा को कितनी पेंशन मिलती है?

Ans :- उत्तर प्रदेश विधवा pension के तहत आपको 2023 से राज्य सरकार महिलाओं को 1000 रुपये/ माह प्रदान करेगी.

Question 2 :- विधवा पेंशन 2023 कब तक आएगी?

Ans :- UP विधवा pension प्रत्येक महीने के आखिरी सप्ताह में आती है.

Question 3 :- मैं यूपी में अपनी विधवा पेंशन में आवेदन कैसे करूं ?

Ans :- उत्तर प्रदेश विधवा pension में आवेदन करने के लिए निम्न लिखित link पर क्लीक करे.

उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023:ऑनलाइन आवेदन पात्रता

Question 4 ;- विधवा पेंशन बनवाने के लिए क्या क्या लगता है?

Ans :- विधवा pension योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज.

  1. विधवा पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म
  2. महिला का आधार कार्ड
  3. पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पानी का बिल, बिजली बिल
  8. राशन कार्ड की छायाप्रति

Question 5 :- विधवा पेंशन कैसे चेक करें आया कि नहीं?/ मैं यूपी में अपनी विधवा पेंशन स्थिति की जांच कैसे करूं?/ मोबाइल नंबर से पेंशन कैसे चेक करें?

Ans :- UP में विधवा pension चेक करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए.

  • उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाए.
  • ओफ्फिसिअल वेबसाइट :- https://sspy-up.gov.in/
  • निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करे
  •  पेंशनर सूची पर क्लिक करें.
  • आपको जिला चुनना होगा.
  • विकासखंड का चुनाव करना होगा.
  • ग्राम पंचायत का चयन करें.
  • पेंशनर सूची में अपने नाम की जाँचें.

Leave a Comment