UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023:- भारत सरकार द्वारा 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के माध्यम से देश को ODF बनाने का निर्णय लिया था.क्योंकि भारत इस समय तक खुले में शौच जैसे खराब स्थिति से का सामना कर रहा था. ऐसी स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को नुकसान हो रहा था. अतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति से निपटने के लिए महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की.जिसके तहत सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रत्येक परिवार के लिए एक शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया.
इस आर्टिकल के माध्यम से UP फ्री शौचालय (UP free Toilets) कैसे प्राप्त करे के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. अतः सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े.
हाइलाइट्स : UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023
योजना का नाम | स्वच्छ भारत मिशन 2.0 ग्रामीण |
मंत्रालय | पेयजल और स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
प्रारम्भ तारीख | 02/Oct /2021 |
लाभार्थी वर्ग | राज्य के लोग |
आधिकारिक वेबसाइट | https://swachhbharatmission.gov.in/ |
स्वच्छ भारत मिशन की संक्षिप्त जानकारी:-
स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से सरकार ने 2014 से 2019 तक भारत को पूर्ण रूप से ODF बनाने का लक्ष्य रखा था जिसे सफलता पूर्वक 2019 तक प्राप्त कर लिया गया था इस दौरान भारत ने 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण का लक्ष्य रखा जिसके लिए 1.96 लाख करोड़ भारतीय रुपयों का आवंटन किया.
5 साल की अवधि के दौरान सरकार ने 70 लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण कराकर भारत को ODF का दर्जा प्रदान किया
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के दौरान भारत सरकार के द्वारा भारत को 100% ODF बनाने का लक्ष्य तय किया है साथ ही सॉलिड वेस्ट मटेरियल तथा लिक्विड वेस्ट मटेरियल को भी खत्म करने का लक्ष्य तय किया है.
यह सम्पूर्ण प्रक्रिया को भारत सरकार के द्वारा जनांदोलन के जरिये विशाल स्तर पर लागू की जाएगी ताकि भारत के जन जन तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पहुचाया जा सके.
मिशन 2.0 हेतु धन का आवंटन :-
उत्तर प्रदेश फ्री शौचालय (Uttar Pradesh Free Sauchaly) निर्माण अर्थात ODF एवं वेस्ट मटेरियल मैनेजमेंट के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार ने 1.41 करोड़ का धन आवन्टन किया है.
UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023– संक्षिप्त जानकारी
UP फ्री शौचालय योजना स्वच्छ भारत के तहत बनाई गयी योजना है जिसके तहत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश (ग्रामीण एवं शहरी ) में शौचालय बनवाने हेतु सरकार की और से 12000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज–
उत्तर प्रदेश फ्री शौचालय योजना में आवेदन हेतु दस्तावेजो की जानकारी निम्नलिखित है.
- ईमेल आईडी
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
योजना में आवेदन हेतु पात्रता –
फ्री शौचालय योजना UP में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए.
- ग्रामीण निवासियों की वार्षिक आय 5000 तक होनी चाहिये
- शहरी निवासियों की वार्षिक आय 60000 तक होनी चाहिये
- आवेदक के घर शौचालय नहीं होना चाहिये.
- यदि आवेदक ने एक बार योजना के तहत शौचालय का निर्माण करा लिया है तो दोबारा उसे योजना का लाभ नही मिलेगा.
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है.
- बैंक अकाउंट आधार से link होना चाहिए.
UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023:-
मोबाइल से शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के लिए अलग अलग प्रकार से ऑफिसियल वेबसाइट का निर्माण किया है. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो आपको आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वेबसाइट पर जाना होता है जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट का link निचे दिया गया है.
https://swachhbharatmission.gov.in/
शौचालय योजना का लाभ उठाने के लिए निचे दिए गये link पर क्लिक करते है तो आप स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पर जाते है है जहां आपको Citizen Centre के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Application From For IHHL पर क्लिक करना होता है.

नए पेज में आपको registered मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर Sign-In करना होता है.यदि आप पहले से registered नहीं है तो आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आपको हेडिंग में बताई जा रही है कृपया आप उसको follow करे.

नये पेज में आपको आपकी प्रोफाइल मिलेगी जिसमे New Application का विकल्प पर क्लिक करना होता है.
जिसमे आपको IHHL फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको Address सम्बंन्धी जानकारी भरना होता है.

फॉर्म के दुसरे Section में आपको शौचालय के लिए आवेदन कर्ता से सबंधित जानकारी भरनी होती है.
इसमें आपको अपना आधार कार्ड सम्बन्धित जानकारी दी जाती है.
तीसरा सेक्शन बैंक अकाउंट से सम्बन्धित होता है जिसमे आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होती है एवं आपको अपनी पासबुक का पहला पेज स्कैन करके यहा attach करनी होती हैं.

अंत में आपकों Apply विकल्प पर क्लिक करना होता है.
अंत में आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होता है.
इस प्रक्रिया को follow करके आप अपना फॉर्म भर सकते है.
प्रोफाइल बनाने की प्रक्रिया:-
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Citizen Centre के विकल्प पर क्लिक करना होता है. अब आपको IHHL के विल्कप पर क्लिक करने पर आपको नया पेज खुलेगा जिसमे Citizen Registration के विकल्प पर क्लिक करना होता है.

Citizen Registration विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नये इंटरफ़ेस में आपको समस्त जानकारी भर कर Submitt करना होता है.

अब आपको दोबारा Sign_in के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात sign-in के विकल्प पर क्लिक करना होता हैं.

sign-in करने के पश्चात नए पेज में अपना Password change करना होता होता है.
Password change होने के पश्चात आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाती है.
सारांश :UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023:-
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की फ्री शौचालय योजना से सबंधित समस्त जानकारी आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गयी है. आवेदन हेतु फ्री शौचालय योजना का आवेदन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त करना होगा. अब आपको फॉर्म में पूँछी गयी समस्त जानकारी को भरकर साथ में समस्त डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे. जिसके बाद आपको फॉर्म सबमिट क्र देना होगा. इस आर्टिकल के माध्यम से ग्रामीण आवेदकों के लिए प्रक्रिया को बताया गया है.यदि योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी चाहिए तो toll फ्री नंबर 18001800404 पर कॉल करे.
योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में क्लिक करे.
FAQ
Question:-1 मैं ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
Ans ग्रामीण क्षेत्रो में शौचालय योजन में आवेदन करने के लिए https://swachhbharatmission.gov.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरना होगा जिसके बाद आपको अपने समस्त दस्तावेज लगाकर फॉर्म को सबमिट करना होगा.
Question-2 अब उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Ans:- उप शौचालय लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित तरीका है.
- https://swachhbharatmission.gov.in/ पर क्लिक करे.
- आपको Citizen Centre के विकल्प पर क्लिक करे .
- Application From For IHHL पर क्लिक करे .
- registered मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर Sign-In करे .
- New Application का विकल्प पर क्लिक करे .
- Address सम्बंन्धी जानकारी भरे.
- दुसरे Section में आपको शौचालय के लिए अपनी जानकारी भरनी होगी.
- तीसरा सेक्शन बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी देनी होगी.
- अप्लाई के विक्ल्प पर क्लिक करे के बाद up शौचालय फॉर्म भर जायेगा.
.
1 thought on ““UP फ्री शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन 2023”.UP Free Toilets Scheme 2023”