“मध्य प्रदेश समग्र आईडी ई केवाईसी कैसे करें” Samagr ID Aadhar Card E KYC 2023

Samagr ID Aadhar Card E KYC 2023:-समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक का पंजीयन कराना आवश्यक है यह ID भारत के आधार कार्ड जैसे ही है. इस ID के सहायता से मध्य प्रदेश की सरकार को राज्य के निवासियों के बारे में सम्पूर्ण जानकरी है. अतः राज्य की समस्त योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर वहा के निवासियों को प्राप्त होता है.

यह एक यूनिक ID जिसके द्वारा परिवार को एवं परिवार के सदस्यों को एक विशिष्ट पहचान मिलती है. इसके साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य को समग्र सदस्य आईडी पहचान पत्र दिया जाता है. जिससे राज्य के प्रत्येक नागरिक को यूनिक समग्र सदस्य पहचान मिल सके .

अतः ऐसे वे सभी व्यक्ति जिन्होंने अभी तक समग्र id में अपना नाम नहीं जोडा है वे सभी व्यक्ति अपना नाम id में तुरंत जोड़े.अन्यथा राज्य द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वे वंचित हो जायेंगे.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश समग्र आईडी ई केवाईसी कैसे करें 2023 Samagr ID Aadhar Card E KYC 2023 की प्रक्रिया का उल्लेख कर रहे है.

अतः जिन भी व्यक्तियों को samagr id में अपना आधार जोड़ने में दिक्कत हो रही है वे घर बैठ कर अपनी KYC कर सकते है.

समग्र ID कैसे बनाये 2023.

ई केवाईसी की प्रक्रिया-Samagr ID Aadhar Card E KYC 2023

samagr id kyc :- samagr id मे आधार ID link करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • सर्वप्रथम समग्र पोर्टल पर जाना होना होगा .
  • समग्र पोर्टल पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अब  “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के Box में जाना होगा।
  • ई-केवाईसी करे (eKYC करें) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने समग्र ईकेवाईसी ( Samagr e KYC ) करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा।
  • नए पेज पर नागरिक को अपना सदस्य का समग्र आईडी इंटर कर के कैप्चा कोड भरना होगा.
  • उसके बाद नीचे लिखे “खोजे” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी के साथ लिंक नहीं है तो लिंक करने के लिए एक ऑप्शन देगा.
  • यहां पर नागरिक को अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करना होगा। उसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपसे यह पूछा जाएगा क्या आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि है
  • नागरिक को यहां पर हां या नहीं में जवाब देकर कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ना होगा।
samagra-aadhaar-ekyc
  • भूमि जानकारी प्रदान करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आधार से ओटीपी का अनुरोध करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक और ओटीपी आएगा जिसको की वेरीफाई करना होगा।
aadhar-card-ekyc-samagra-id
  • अब परिवार सदस्य समग्र आईडी डिटेल खुलकर आ जाएगी।
  • अब  मैं अपना नाम जन्मतिथि और लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूं, मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है। इसको सेलेक्ट करना होता है.
  • फिर “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया“, इस पर क्लिक कर देना है।
ekyc-aadhaar-card-samagra-id
  • इस प्रकार नागरिक का समग्र आईडी के साथ आधार का ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
  • अतः ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं को फॉलो कर के नागरिक परिवार सदस्य समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड केवाईसी कर सकते है.

उत्तर प्रदेश म्रत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन2023:

आवश्यक निर्देश-

  • समग्र आईडी से आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा ।
  • इसके बाद ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • अब इसके प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी।

सारांश-Samagr ID Aadhar Card E KYC 2023

samagr id .com:- samagr id KYC ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से हो सकती है. ऑनलाइन माध्यम द्वारा समग्र में Aadhar card eKYC दो माध्यमों द्वारा (मोबाइल ओटीपी या बायोमेट्रिक द्वारा) कर सकते हैं।यदि किसी व्यक्ति को KYC करने में दिक्कत हो रही है तो आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यदि फिर भी कोइ परेसानी होती है तो नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड का ईकेवाईसी समग्र आईडी में करवा सकते हैं.

योजना से सम्बन्धित video –

Leave a Comment