
Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana- शहरी रोजगार सहायक का कार्य । इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना । इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल । रोजगार गारंटी जॉब कार्ड । इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कब शुरू हुई । इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आवेदन फॉर्म PDF ।
भारत में रोजगार की समस्या एवं गरीबी को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकारे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने से लेकर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं ( बेरोजगार ) के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana) का प्रारम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों मैं मनरेगा के तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस लेख के माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana) के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया हैI अतः जिन भी नागरिको को योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी हो वे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े I
Highlights: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना/ Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को रोजगार प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | irgyurban.rajasthan.gov.in |
साल | 2023 |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana की कुछ हुए बदलाव-
प्रारम्भ में यह योजना 100 दिनों का रोजगार प्रदान करती थी परन्तु सरकार ने योजना में कुछ बदलाव किया है ताकि 1 साल में अधिक से अधिक दिनों तक लोगो को रोजगार प्रदान किया जा सके I1 अप्रैल 2023 से इस योजना के अंतर्गत 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार कुल कार्य दिवस में सालाना 25 दिनों की बढोत्तरी की गयी है इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार को 11100 करोड़ पर वित्तीय भार उठाना पड़ेगा।
योजना का कुल बजट –
प्रारम्भ में योजना का कुल बजट 800 करोड़ का था यह कुल 100 दिनों के कार्य के लिए नियत किया गया थाI परन्तु 1 अप्रैल2023 से कार्य के दिनों में कुल 25 दिनों के इजाफे की वजह से 300 करोड़ रूपये बजट में इजाफा हुआ है अब Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana के लिए कुल बजट 1100 करोड़ रूपये तय किये गये है I
Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme के तहत दिए जाने वाले कार्य –
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के तहत विभिन्न रोजगार हेतु कार्य चुने गये है I पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, हेरिटेज संरक्षण, उद्योनों का रखरखाव, अतिक्रमण व अवैध बोर्ड/होल्डिंग्स/ बैनर आदि हटाने का कार्य, स्वच्छता एवं सेनिटेशन के काम प्रदान किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण कार्य-
- सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्य।
- उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य।
- फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का कार्य।
- नगरीय निकायो, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी मे पौधे तैयार करने का कार्य।
- श्मषान व कब्रिस्तान मे सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य।
- उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य।
- Forestry से सम्बन्धी कार्य।
जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य-
- तालाब, बावडी, जोहड, टांके आदि की मिट्टी निकालने, सफाई व सुधार (Improvement) सम्बन्धी कार्य।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य।
- जल स्रोतों के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्य।
स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य-
- ठोस कचरा प्रबंधन सम्बन्धी कार्य।
- ड़म्पिंग साईट/एम.आर.एफ. सेन्टर पर कचरे का पृथक्करण कार्य।
- सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव।
- नाला/नालियो की सफाई का कार्य।
- सडक व सार्वजनिक स्थलो पर झाडियों व घास की सफाई कार्य।
- निर्माण व विध्वंस कार्यो से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य।
- नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण एवं पृथक्करण हेतु श्रमिक कार्य।
सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य–
- अतिक्रमण व अवैध बोर्ड /होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य।
- सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार/सार्वजनिक दृष्य स्थल ;च्नइसपबसल अपेपइसम ेचंबमेद्ध आदि की पुताई/पेंटिंग का कार्य।
कन्वर्जेन्स कार्य–
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
- केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
- नगरीय निकाय के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य मे ं श्रम मद हेतु कन्वर्जेन्स।
सेवा सम्बन्धी कार्य–
- कायन हाउस/गौषाला मे श्रमिक कार्य।
- नगरीय निकाय कार्यालयो मे Multi Task Services मे कार्य, रिकाॅर्ड कीपिंग कार्य
हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य–
हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
अन्य कार्य–Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana–
- नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा/चारदीवारी/गार्ड इत्यादि से सम्बन्धित कार्य।
- नगरीय निकाय क्षैत्र मे पार्किग विकास व पार्किग स्थल प्रबंधन कार्य।
- बेसहारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी कार्य।
- राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर माॅडल भवन निर्माण।
- राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य कार्य।
उद्देश्य–Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana–
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को गारंटीकृत रोजगार प्रदान करना है अब राजस्थान में न केवल ग्रामीण इलाकों के नागरिक मनरेगा योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे बल्कि शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना देश में रोजगार सुनिश्चित करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगी।
पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज–Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया–
आपको इस रोजगार योजना से सम्बन्धित आवेदन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया हैI यहा समस्त प्रक्रिया को चित्रों को समझाया गया है I
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है

- अब आपको होम पेज पर कार्य हेतु आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
- यहां पर आपको अपना जन आधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करना होता है I

- अब आपको अपनी आधार ID सत्यापित करनी होती I

- सत्यापन के बाद आपको नए पेज में कार्य हेतु आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा I

- कार्य की मांग के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको नया पेज मिलेगा I
- इसमें आपको आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी मिलेगी I याह जानकरी आपके जॉब कार्ड में निहित होती है I
- यहा आप नये सदस्यों को जोड़ भी सकते है I

- अब जिस भी सदस्य को जॉब चाहिये वह अपनी जानकरी के सामने तारीख वाले बॉक्स में तारीख का चुनाव करेगा I
- इस चुनी गयी तारीख से ही आपको कार्य देना सरकार की जिम्मेदारी होगी
- अंत में आवेदन प्रस्तुत करे के विकल्प पर क्लिक करने पश्चात आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा I
सहायता गाइड -Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana
यदि आपको किसी अन्य प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है अथवा आपको अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो आप सहायता गाइड की सहायता से अपनी समस्या का निदान कर सकते है I
सहायता गाइड में जाने की लिए आपको निम्न लिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा I
- आपको सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगाI
- यहा होम पेज पर आपको सहायता गाइड का विकल्प पर क्लिक करना होगा I

- अब आपको विभन्न प्रकार की समस्याओं के निदान हेतु गाइड प्राप्त हो जाएगा I
सारांश: Rajasthan Indira gandhi shahari rojgar guarantee yojana-
राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं की सहूलियत के लिए 125 दिनों के रोजगार की व्यवस्था की है I इस योजना में आवेदन करके बेरोजगार व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकता है I इस लेख के माध्यम से आपको योजना समबन्धित समस्त जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गयी हैI
योजना के लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की शिकायत है तो निचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे I
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
1. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है?
मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 800 करोड़ रूपए खर्च करेगी।
2. जन-आधार कार्ड नहीं होने पर पंजीकरण कैसे करें ?
जन-आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी व परिवार की महिला मुखिया सदस्य जन-आधार पोर्टल हैः- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकता है।
3. मैं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का लाभार्थी कैसे बन सकता/सकती हूँ ?
आवेदनकर्ता स्वयं के एस.एस.ओ. आई-डी लॉग-ईन कर निम्न प्रक्रिया के आधार पर लाभार्थी बन सकते हैः- .
.एस.एस.ओ. पर लॉग-इन करें।
. इंदिरा गांधी बाहरी रोजगार योजना एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
. जन-आधार कार्ड संख्या/जन-आधार पंजीयन संख्या दर्ज करें।
. मुखिया के मोबाईल पर आया हुआ ओ.टी.पी. दर्ज करें।
. परिवार के सदस्यों का चयन करें।
. स्व घोषणा प्रस्तुत कर सबमिट करें।
. जॉब कार्ड डाउनलोड करें।
.4. इस योजना के अंतर्गत कितने दिनों का रोजगार दिया जाएगा ?
इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को 100 दिवस का रोजगार दिया जाता था I परन्तु अब 125 दिनों का रोजगार यहा उपलब्ध है I
5. मेरे परिवार का जन-आधार कार्ड बना हुआ है पर किसी सदस्य का नाम नहीं जुडे होने पर उसे लाभ मिल पायेगा ?
नहीं, जन-आधार कार्ड में नाम होने पर ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जन-आधार कार्ड में रह गया है तो उसका नाम भी तत्काल जुडवाया जाये।