Pradhanmantri bima surksha yojana:- भारत में मध्यम तथा गरीब गरीबी रेखा से नीचे निर्वाहन करने वाले जनमानस की जनसंख्या की अधिकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा जीवन सुरक्षा बीमा का लाभ उठा पाना संभव नहीं है,क्योंकि प्राइवेट कंपनियां उच्च प्रीमियम दरों पर इसे बीमा कवर प्रदान करती है। माध्यम तथा गरीब को ध्यान में रखते हुए सरकार कम प्रीमियम पर बहुत सी प्रीमियम योजनाओं का संचालन करती है । ऐसी ही योजनाओं में एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। इस योजना के माध्यम से व्यक्ति की दुर्घटना की स्थिति में बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना –
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी के द्वारा 8 मई 2015 को किया था।
इस योजना के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत अत्यंत कम दरो पर बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाती है । बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अथवा विकलांग होने पर 2 लाख एवं आंशिक तौर पर विकलांग होने पर 1 लाख रु तक का बीमा कवर प्रदान किया
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमाँ योजना का संक्षिप्त विवरण –
योजना का नाम | प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षा योजना (pradhanmantri bima surksha yojana) |
प्राम्भ | प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी |
वर्ष | २०१५ |
उद्धेश्य | दुर्घटना |
अधिकारिक वेबसाइट | http://jansuraksha.gov.in |
योजना के लिए योग्यता –
बीमा कराने का इच्छुक व्यक्ति भारत के निवासी होना चाहिए।
- यह योजना 18 से 70 वर्ष के उन व्यक्तियों के लिए है जिनका अपना एक बचत खाता किसी भारतीय बैंक में है।बीमा की कवरेज अवधि सालाना 1 जून से 31मई तक होती है । कवरेज का रिन्युवल के लिए 31 मई या इस अवधि से पूर्व ही प्रीमियम की राशि बचत खाते से ऑटोडेबिट हो जाता है। ऑटोडेबिट की सुविधा प्राप्त करने के लिए बीमा लेते समय ही ऑटोडेबिट की सुविधा के ऑप्शन को चुनना होगा।
- बीमा कराने का इच्छुक व्यक्ति पहले से योजना में भागेदारी न रखता हो,अन्यथा व्यक्ति का बीमा सफल नहीं होगा अर्थात आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
- 31 मई तक बीमा का प्रीमियम ना भरे जाने की स्थिति में बीमा रिन्यूअल नही होगा। योजना के द्वारा कम्पनियों ने बीमा मैच्योरिटी की आयु 55 वर्ष रखी है।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
योजना में शामिल होने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए है जिनका सत्यापन होने के पश्चात बीमा की शुरुआत की जाती है-
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- आयुप्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- बैंक एकाउंट no जोआधार कार्ड से भी लिंक हो।
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम
- प्रति वर्ष 31 मई तक या उससे पहले तक 12ru प्रीमियम राशी के तौर पर भर कर बिमा का रिन्यूअल करना होगा
- प्रधानमंत्री बिमा सुरक्षा योजना के लाभ-
- भारत में मौजूदा समय के दौरान सिर्फ 20 % भारतीयों के पास जीवन बीमा की सुविधा प्राप्त थी। अतः भारतीय सरकार का लक्ष्य इस प्रतिशतता को बढ़ाना था।जिससे भारतीयों को सामाजिक एवं आर्थिक सुविधा प्रदान की जा सके जिसकी वजह से उनके जीवन
- यह योजना मुख्यतः देश की गरीब तथा कम आय वाले व्यक्तियों के लिए है जो की कम आय होने की वजह से प्राइवेट कंपनियों की महंगी प्रीमियम दर वाली बीमा योजना का लाभ नही उठा सकते इसलिए ने इन सब समस्याओ को ध्यान में रखते हुए सरकारी जीवन सुरक्षा योजना को प्रारम्भ किया है
- बीमित व्यक्ति यदि किसी दुर्घटना वश मृत्यु अथवा विकलांगता का शिकार होता है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति के परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।
- बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बीमा की रकम उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को प्राप्त करा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को आवेदन की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।यह प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीको से मोजूद है।
ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत व्यक्ति को नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर उचित दस्तावेजों को सत्यापित कराने के पश्चात योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
ऑनलाइन तरीके में नीचे बताए गए बिंदुओं के अनुसार प्रक्रिया का अनुसरण के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
सर्वप्रथम बीमा सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जा कर क्लिक करना होगा तथा क्लिक करने के पश्चात जनसुरक्षा योजना का होम पेज खुल कर सामने आएगा।
होम पेज पर दिए गए फॉर्म का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फॉर्म पर क्लिक करने के पश्चात प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


इसके पश्चात एप्लीकेशन -फॉर्म का ऑप्शन खुल कर आएगा जिस पर क्लिक करना होगा

क्लिक करने पर विभिन्न भाषाओं में फॉर्म का ऑप्शन खुल कर आएगा ।

अपने मन पसंद ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात pdf form डाउनलोड हो जाएगा। जिसके पश्चात फॉर्म को भरना होगा ।
फॉर्म में दी गई समस्त जानकारी भरने के पश्चात आवशयक डॉक्युमेंट्स के साथ फॉर्म को नजदीकी बैंक की शाखा में जमा कराना होगा जिसमे आपका बचत खाता उपलब्ध हो।
इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
क्लेम प्राप्त करने का ऑनलाइन तरीका-
यह तरीका भी आवेदन करने के जैसा ही है।
ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने के पश्चात फॉर्म पर क्लिक करना होगा। फॉर्म पर क्लिक करने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लिंक खुलेगा जिस पर क्लिक करने के पश्चात claim – fom पर क्लिक करना होगा।

अब विभिन्न भाषा में फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे से अपनी मन पसंद भाषा का फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात उचित जानकारी भरकर बैंक में जमा करना होगा।
हेल्पलाइन नंबर –
योजना से संबंधित शिकायत या किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु toll free नंबर 1800-180-1111, 1800-110-001 पर शिकायत कर सकते है।