PMJAY प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023: ऑनलाइनलिस्ट एवं आवेदन, Pradhan Mantri Ayushman Bharat yojana 2023: Online list & Registration

Ayushman Card: भारत में प्रतिव्यक्ति आय 1.28 लाख रूपये है यह आय अब भी विकसित देशो की अपेक्षा 7 से 8% कम है । अतः अब भी भारतीयों के लिए बिमारी के इलाज का खर्च वहन करना आसन नहीं होता क्योंकि आज के समय में दवाएं और अस्पतालों का खर्च बहुत अधिक बढ़ चुका है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ कर दिया गया है। आर्टिकल के माध्यम से आपको योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया को समझाने का प्रयास कर रहे है/

योजना की संक्षिप्त जानकारी –

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना का उद्धेश्य हर गरीब व्यक्ति और जरूरतमंद पात्र लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की और अब कई राज्य सरकारें इस योजना में जुड़ गई हैं।जिसकी वजह से इस योजना का विस्तार बहुत बड़े स्तर पर होचुका है एवं अधिक से अधिक लोगयोजना का फायदा उठा रहे है/

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
योजना शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा
योजना की घोषणा की गई14 अप्रैल 2018
लाभार्थीदेशवासी
उद्देश्य05 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/

आयुष्मान योजना की पात्रता – Eligibility Criteria

  • अगर आपके पास कच्चा मकान है
  • परिवार में दिव्यांग सदस्य है
  • भूमिहीन व्यक्ति
  • आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से आता हो
  • दिहाड़ी मजदूर
  • ग्रामीण क्षेत्र के निवासी
  • निराश्रित, आदिवासी

प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना में पात्रता की प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर आसानी से पता लगा सकते है.

  • सबसे पहले link पर क्लिक कर होम पेज पर` जाना होगा
Pradhan Mantri Ayushman Bharat yojana 2023
  • अब आपको वेबसाइट पर नजर आ रहे हैं ‘Am I Eligible’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां पर दर्ज कर देना है
Pradhan Mantri Ayushman Bharat yojana 2023
  • इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने दो विकल्प है
  • एक आप्शन आपको अपना राज्य चुनना है, तो दूसरे वाले में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपको पता चलेगा कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं।

आयुष्मान योजना के लाभ –

  • यह अस्पताल के सभी खर्चों को संभालता है।
  • यह सभी लाभार्थियों को नगदीरहित सुविधा प्रदान करता है।
  • यह अस्पताल में आने जाने के लाभार्थी के परिवहन भत्ते को कवर करता है।
  • यह बीमा डे-केयर के खर्चों को कवर करता है।
  • यह उनसभी बिम्सृयो को कवर करता है जो की अधिसूचित की गयी है
  • यह रोगी के पूरी तरह के ठीक होने को सुनिश्चित करने के लिए, फ़ॉलो-अप उपचार हेतु प्रावधान करता है

 Ayushman Bharat Yojana के अन्तर्गत नहीं आने वाले रोग

  • ड्रग रिहैबिलिटेशन
  • ओपीडी
  • IVF
  • कॉस्मेटिक प्रक्रिया
  • अंग प्रत्यारोपण
  • व्यक्तिगत निदान

आयुष्मान योजना के आवेदन की प्रक्रिया – Online Registration

PMJAY योजना हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) में विजिट करना होगा. तथा साथ में आपने आवश्यक दस्तावेजो की मूल कॉपी की फोटो कॉपी भी लेकर जाना होगा. CSC संचालक दस्तावेजो का सत्यापन करने के पश्चात गोल्डन कार्ड बनाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया को करेगा. आवेदन पूर्ण होने पर पंजीकरण संख्या को प्रदान किया जायेगा . अब १० से 15 दिन के अंदर आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड CSC संचालक से प्राप्त कर सकते है

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया Online Procedure

आप आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए स्वय ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये steps को Follow करना होगा.

  • आपको सर्वप्रथम आयुष्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  • Link https://pmjay.gov.in/ पर क्लिक करते ही आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे.
Pradhan Mantri Ayushman Bharat yojana 2023
  • यहा पर i am eligibale का Option होगा जिस पर क्लिक करना होगा.
  • अभी एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर तथा Captcha Code डालना होगा. तथा Generate OTP के Option पर क्लिक करना होगा. OTP डालने पर नया पेज खुलेगा.
  • नये खुले पेज में आपको अपना राज्य तथा कार्ड बनवाने के तरीके को चुनाना होगा. यहाँ कार्ड बनवाने के 5 प्रकार दिए गये है.आप किसी भी एक प्रकार को चुन सकते है.
  • अब नया पेज खुलेगा जो की आयुष्मान योजना का फॉर्म पेज होगा इसमें आपनी Personal details Fill करने के पश्चात Search के Option पर Click करना होगा.
  • अभी आपको familiy details का option Show होगा जिस पर क्लिक करने पर आपको familily की जानकारी भरनी होगी एवं Get details के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपका फॉर्म की पूरी details दिखाई देगी जिसमे HHD नंबर होगा जिसे सुरक्षित नोट करने के पश्चात Get details on SMS पर Click कर देना होगा.
  • अभी आपको एक नया आप्शन खुलेगा जिसमे अपना आपका मोबाइल नंबर डालना होगा तथा Search के आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब सम्पूर्ण details SMS के माध्यम से आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
  • अब आपको अपने नजदीकी CSC पर जाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्राप्त करना होगा .

सारांश Conclusion-

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी इस artical के माध्यम से प्रदान की गयी है. यह आर्टिकल आपको ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करता है. यह आधिकारीक जानकारी प्रदान करने का Platform नहीं है .अतः यदि पाठको को आर्टिकल के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की त्रुटी प्रतीत होती है तो नीचे comment Box में उल्लेख करे .

आयुष्मान योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु निम्न link पर Click करे

https://hindisarkariyojana.com/प्रधानमंत्री-आयुष्मान-यो/(opens in a new tab)

Leave a Comment