“पी एफ बैलेंस चेक” / “PF Balance Check 2023”

पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक 2023: PF Balance Check 2023 यदि आप एक प्राइवेट संस्था कंपनी अथवा NGO के कर्मचारी है तो आपके रिटायरमेंट पश्चात भविष्य की सुरक्षा के लिए सरकार EPFO Account अर्थात PF अकाउंट की व्यवस्था की हुई है. यदि आपकी संस्था में 20 या फिर उससे ज्यादा वर्कर काम करते हैं उसे एपीएफओ में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक होता है जिससे उस संस्था में कार्य कर रहे समस्त कर्मचारियों का PF Balance Check कर सके.

सरकार के द्वारा अब EPFO Account में बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई हुई है जिसके माध्यम से अब अपना PF Account चेक करने की तमाम तरीके उपलब्ध है.

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अपना ई पी एफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के उन सभी तरीको का वर्णन करेंगे जिससे आप किसी भी तरीके का प्रयोग कर आप अपना EPFO Account Balance Check कर सकते है.

इसे भी पढ़े :- “जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का तरीका”

पीएफ अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे चेक करे –

EPF Account Balance Check करने के विभिन्न तरीके-

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट से पीएफ चेक करने का तरीका
  • मिस कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
  • S.m.s. से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
  •  उमंग एप द्वारा पीएफ चेक करने का तरीका

पीएफ अकाउंट क्या है

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन अर्थात Employees’ Provident Fund Organization-(EPFO) एक ऐसी संस्था है जिसके तहत प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जाता है. यह सुरक्षा आर्थिक तौर पर होती है. इस संस्थान में प्राइवेट कर्मचारियों वेतन से कुछ अमाउंट काट कर जमा किया जाता रहता है. रिटायरमेंट पश्चात अथवा कंपनी बदलने के पश्चात आपको एक अच्छा ख़ासा अमाउंट प्राप्त हो जाता है.

यदि किसी भी कर्मचारी को अचानक किन्ही वजहों से बड़े अमाउंट की जरूरत पड़ जाती है तो वह व्यक्ति अपने PF Account balance से पैसे निकाल सकता है.

यदि आप रिटायरमेंट से पहले अपने पी एफ अकाउंट से पूरा पैसा निकालना चाहे तो यह सम्भव नहीं होगा आप कुछ अमाउंट ही रिटायरमेंट से पहले निकाल सकते है. परन्तु यदि आपको रिटायरमेंट से एक साल पहले अपना पैसा निकलना है तो आप अपने PF Balance का 90% तक निकाल सकते है. रिटायरमेंट पश्चात आप अपना पूरा अमाउंट यहाँ से निकाल सकते है. सामान्य तौर पर हमारे देश में रिटायरमेंट की उम्र 55 साल है. अतः 55 साल की उम्र के पश्चात ही आपको पूरा आपके पी ऍफ़ अकाउंट का पूरा पैसा मिलेगा.

PF Account Balance Check करने की प्रक्रिया –

PF Account Balance Check करने के लिए हम आर्टिकल में ऊपर बताये गये सभी तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेख करेंगे.

पहला तरीका :- EPFO साईट के द्वारा पीएफ बैलेंस देखने की प्रक्रिया –

ईपीएफओ वेबसाइट से पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

अब होम पेज में आपको Services के विकल्प में जाकर For Employees के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

PF Balance Check 2023

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको नीचे Services के विकल्प में जाना होगा जिसमे आपको Member Passbook विकल्प पर क्लिक करना होगा.

मेम्बर पासबुक के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UAN नंबर डालना होगा. उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा.

इसके बाद आपको Captcha Code डालकर sign In विकल्प पर क्लिक करना होगा.

Sign In करने के बाद आपको ईपीएफ के होम पेज पर पीएफ अकाउंट होल्डर का नाम, यूएएन नंबर और पैन नंबर दिखाई पड़ता है.

अब नये पेज में Select Member ID के बॉक्स में क्लिक करने पर आपको Members की ID दिखाई देंगी.

इसके बाद आपको अपनी मेम्बर ID को सेलेक्ट करना होगा.

अब आप जिस भी Member ID को क्लिक करेंगे उसके बाद आपको 2 विकल्प प्राप्त होंगे.

  • पहला विकल्प – View Passbook (New: Yearly)
  • दूसरा विकल्प – View Passbook (Old: Full)

इस प्रकार आपको जिस भी पासबुक को देखना है उस पर क्लिक करे.

इस प्रकार आप EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना EPFO Balance Check कर सकते है.

मिस कॉल द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका-

Missed Call Se PF Balance Check NO. 011-22901406:- दिए गये नंबर पर missed call देने के पश्चात आपको कुछ सेकंड में ही आपको अपना PF Balance देख सकते है.

Missed Call से balance चेक करने के लिए आपको उसी नंबर से मिस्सेद्कल देना होगा जो PF अकाउंट से link हो

S.M.S. से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका – PF Balance check by sms

SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने registerd नंबर से EPFO UAN LAN टाइप करना है इसके माध्यम से आपको इंग्लिश में आपके PF बैलेंस चेक की जानकारी मिलेगी hindi में जानकारी प्राप्त करने के लिए  EPFO UAN HIN टाइप करना होगा.

इसके बाद आपको अपना SMS को  7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा.

इसके बाद आपको SMS से पीएफ अकाउंट बैलेंस के स्टेटस (pf account balance ka paisa) की जानकारी प्राप्त होगी.

उमंग एप से पीएफ चेक करने का तरीका

UMANG app के माध्यम से यदि आप अपना PF Balance चेक करना चाहते है तो आपको अपने फोन में उमंग App डाउनलोड करना होगा.

उमंग app को open करने पर आपको interface पर epfo के विकल्प पर क्ल्सिक करना होगा.

अब आपको सबसे पहले login करने के लिए login के विक्ल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको UAN Number बॉक्स में अपना UAN Number डालकर Get OTP विकल्प में क्लिक करना होगा.

जब आपको अपने फ़ोन पर OTP प्राप्त हो जाये तब आपको OTP डालकर सबमिट के button पर क्लिक करना होगा.

नए पेज में आपको View Passbook के विक्ल्प पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार आपको आपकी MEMBER ID प्राप्त होगी जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

इस प्रकार आपके PF BALANCE की समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

सारांश –

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको epf balance check करने से सम्बन्धित समस्त तरीको की जानकरी प्रदान कर दी गयी है.

आप उप्पर दिए गये सभी तरीको के माध्यम से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते है .

Leave a Comment