Passport Tracking procedure 2023– पासपोर्ट किसी भारतीय के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है. यदि कोई भारतीय नागरिक देश विदेश की यात्रा करता है तो उसके पास भारतीय नागरिकता की पहचान साबित करने के लिए अपना भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए. पासपोर्ट बनवाने के लिए उसे घर बैठे “पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करना होगा अन्यथा वह किसी सायबर कैफे से जाकर आवेदन करना होगा.
जब आप समस्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर देते है. तो पासपोर्ट ऑफिस द्वारा आपको तुरंत पासपोर्ट नही दिया जाता है. वह पासपोर्ट आपके पते पर भेजा जाता है जिसको प्राप्त होने में कुछ दिन का समय लग सकता है.इस बीच आप अपने पासपोर्ट का पता लगाने के लिए पासपोर्ट ट्रेकिंग सुविधा का लाभ उठा कर यह पता लगा सकते है की आपका पासपोर्ट अभी कहाँ है तथा यह आप तक कब तक पहुच जायेगा.
इसे भी पढ़े :- पासपोर्ट का रीन्यूअल कैसे करे
पासपोर्ट की जानकारी ;-
पासपोर्ट क्या होता है इसकी जानकारी हम आपको यहाँ प्रदान करेंगे. पासपोर्ट देश विदेश में यात्रा कर रहे लोगो के लिए एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है जिसके आधार पर वह यह साबित करते है की वे भारत के नागरिक है एवं वे कानूनी तौर पर आपके देश में घूमने पढने अथवा घूमने हेतु हुए है. भारतीय पासपोर्ट के तीन प्रकार है
- साधारण पासपोर्ट :- यह पासपोर्ट गहरे नीले रंग का होता जिसे आम जन को जारी किया जाता है.
- आधिकारिक पासपोर्ट :- इस पासपोर्ट को सरकारी अफसरों के लिए जारी किया जाता है इसके माध्यम से सरकारी अफसर सरकारी विदेशी दौरे करता है.
- डिप्लोमेटिक पासपोर्ट :- मैरून रंग का यह पासपोर्ट भरतीय डिप्लोमेट के लिए जारी किया जाता है.
भारतीय पासपोर्ट के रिन्यूअल प्रत्येक साल में एक बार किया जाता है. पासपोर्ट expire होने से पहले ही आप पासपोर्ट का रिन्यूअल करा सकते है.
पासपोर्ट ट्रैकिंग कैसे करे –
पासपोर्ट ट्रैकिंग ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए आपको विभिन्न चरणों का पालन करना होगा जिसके बाद आप अपना पासपोर्ट आवेदन के पश्चात ट्रैक आकर सकते है.
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
इंडियन पासपोर्ट ट्रैकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
दूसरा चरण :- consignment विकल्प पर क्लिक करे
अब होम पेज में आपको Track N Trace का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको जाना होगा. अब आपको Track N Trace सेक्शन में में से Consignment’ विकल्प पर जाकर टिक करना होगा.

तीसरा चरण :- अपना पासपोर्ट फाइल नंबर डाले
अब आपको अपना passport track status देखने के लिए 13 अंको का पासपोर्ट फाइल नंबर दर्ज करना होगा.
चौथा चरण :- captcha code डाले
अंत में आपको सामने दिए गये Captcha Code Box में Captcha Code डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके पासपोर्ट की स्थिति का पता लग जायेगा की पासपोर्ट अभी तक कहाँ पहुचा है. यदि आपको स्क्रीन पर पासपोर्ट डिस्पैच दिखता है तो इसका मतलब ये हुआ की आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा जा चूका है. इस प्रकार आप इंडियन पासपोर्ट ट्रैकिंग कर सकते है.
पासपोर्ट ऑफलाइन डिस्पैच स्टेटस कैसे देखे –
यदि आपको ऑनलाइन ट्रेकिंग करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप ऑफलाइन माध्यम से पासपोर्ट ट्रैक किया जा सकता है. यहा आपके लिए ऑफलाइन माध्यम से पासपोर्ट डिस्पैच अथवा पासपोर्ट ट्रैकिंग की स्थिति के बारे में पता लगाने के बारे में बताया जाता है.
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर के द्वारा पासपोर्ट स्टेटस कैसे देखे
भारत सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए पासपोर्ट ट्रैक करने के लिए एक रास्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है जिसके माध्यम से आप अपने Passport Tracking की सुविधा लाभ उठा सकते है.
राष्ट्रिय हेल्प लाइन नंबर –1800 258 1800
एसएमएस द्वारा पासपोर्ट स्टेटस ट्रैक चेक –
एस एम् एस के माध्यम से भी आप अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है इसके लिए आपको अपने Passport में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9704 100 100 पर एस एम् एस करना होगा. इस प्रकार आप आप बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने पासपोर्ट के स्थिति को देख सकते है.
मोबाइल नंबर से पासपोर्ट ट्रैक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में पैसा होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यह सर्विस पेड सर्विस है.
पासपोर्ट सेवा हेल्प डेस्क से पासपोर्ट स्टेटस चेक करने का तरीका –
आप अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा हेल्पडेस्क पर विजिट करके आप पासपोर्ट अधिकारी से अपने भेजे गए पासपोर्ट ट्रैकिंग स्पीड पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पासपोर्ट, भारत सरकार के सरकारी डाक सेवा इंडिया पोस्ट द्वारा आपके घर के पते पर भेजा जाता है, और इसमें किसी भी प्राइवेट कंपनी या कुरियर का इस्तेमाल नहीं होता। पोस्टमैन, पासपोर्ट लाने से पहले, किसी को इसकी सूचना नहीं देगा, क्योंकि लिफाफे पर कोई भी संपर्क नंबर नहीं होता है।
जब पासपोर्ट डिस्पैच होने का संदेश मिलता है, तो आपको अपने घर पर मौजूद रहना चाहिए। डाकिया किसी अन्य को हैंडओवर नहीं करेगा, जिससे पासपोर्ट सुरक्षित रूप से लौटा जाएगा।
सारांश :-
पासपोर्ट आवेदन करने के पश्चात पासपोर्ट की स्थिति को ट्रैक कर लेना चाहिए ताकि आपको अपने पासपोर्ट की सही स्थिति का अंदाजा हो सके. पासपोर्ट स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से स्थिति का पता लगा सकते है. साथ ही आप अपने पासपोर्ट को ट्रैक करने के लिए ऑफलाइन मोबाइल नंबर की सहयता से 9704 100 100 पर sms करके तथा पासपोर्ट सेवा हेल्प डेस्क के माध्यम से आप अपने पासपोर्ट की स्थिति को देख सकते है.
FAQ
Q1. पासपोर्ट ट्रैकिंग नंबर से पासपोर्ट का स्टेटस कैसे चेक करे ?
Ans :- यदि आप अपना पासपोर्ट ट्रैक करना चाहते है तो आप पासपोर्ट ट्रैकिंग नंबर 9704 100 100 पर अपने पासपोर्ट मे रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करके अपना पासपोर्ट ट्रैक कर सकते है.
Q2. पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
Ans :- पासपोर्ट बनवने के लिए आपकी उम्र संविधान में नियत की गयी 18 वर्ष होनी चाहिए. इससे पहले आपका एक स्पेशल पासपोर्ट बनता है जोकि सिर्फ आपकी उम्र के 18 वर्ष तक ही valid रहता है इसके बाद आपको अपना साधारण पासपोर्ट बनवाना होगा.
Q3. पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से जरूरी होते है ?
Ans:- पासपोर्ट बनवाने के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स –
- पहचान प्रमाण पत्र ( यह किसी प्रकार का हो सकता है जैसे आधार मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन बुक, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि )
- निवास प्रमाण पत्र (परमानेंट )
- रेंट अग्रीमेंट
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो