
PAN Card Status Check online, ऑनलाइन NSDL & UTI पैन कार्ड स्टेटस चेक या Pan Card Status कैसे देखें (Track NSDL Pan Application Online 2022):- ऐसे वे सभी आवेदक जिन्होंने नए pan card , PAN Card में संशोधन, के लिए Apply किया है उनको PAN Card Status चेक करने की सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की गयी हैI ऑनलाइन सुविधा की वजह से कोई भी व्यक्ति घर बैठ कर अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप की सहायता से अपना PAN Card status चेक कर सकते है I
ध्यान देने योग्य बात यह है की यदि आपने आवेदन चाहे ऑनलाइन किया हो अथवा ऑफलाइन status चेक करने की प्रक्रिया आपको ऑनलाइन प्राप्त होगीI
बहुत से आवेदकों को ऑनलाइन online pan card status की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं हैI अतः आज इस लेख के माध्यम से nsdl pan card status check करने की प्रक्रिया का उल्लेख किया जा रहा हैI
जिन भी नागरिको को track pan card status लेख( Artical ) का लाभ उठाना है वे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े I
“ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें 2023”
Highlights : Pan Card Status Check Online
आर्टिकल | PAN Card Status Online |
विभाग | भारत सरकार वित्त मंत्रालय |
आधिकारिक पोर्टल | क्लिक करें |
लाभार्थी | देश के निवासी |
Pan Card Status Check Online:प्रक्रिया
track pan card status:- पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति (PAN CARD STATUS) या पैन कार्ड में हुए संशोधन के स्टेटस को चेक करने के सभी तरीकों को क्रमशः बताया गया है।
अतः आवेदक अपने सुविधा अनुसार नीचे दिए गए किसी भी प्रक्रिया द्वारा स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
NSDL पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें–
check pan card status:- एनएसडीएल (NSDL) पोर्टल द्वारा पैन कार्ड में संशोधन या नए पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना काफी आसान है। अतः नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।
यहाँ समस्त प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है I
- अपने पैन कार्ड स्टेटस online देखने के लिए सर्वप्रथम आपको NSDLकी आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर पर Application Type में PAN का विकल्प चुनना होगा I

- अब इसके बाद आवेदक को स्टेटस चेक करने के लिए ACKNOWLEDGEMENT NUMBER (12 अंकों) को भरना होगा।
- इसके बाद आवेदको को दिए हुए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आवेदक के PAN CARD का स्टेटस ऑनलाइन खुलकर आ जायेगा।
UTI पैन कार्ड का स्टेटस चेक करे–
यदि आपने UTI Portal द्वारा आवेदन किया है तो कूपन नंबर के द्वारा PAN Card Application Status Online dekh सकते हैं।
आवेदक को PAN card Status Check online करने के लिए UTI के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

- अब आपको आवेदक को Application Coupon number तथा पैन कार्ड नंबर को भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक को एक Captch Code को भरना होगा।
- कैप्चा कोड को भरने के बाद आवेदक को Submit पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आवेदक के सामने पैन कार्ड आवेदन फॉर्म का स्टेटस खुलकर आ जायेगा।
पैन कार्ड स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें– pan card status check by mobile number
pan card status check by mobile number :- जिन भी आवेदकों को अपने मोबाइल नंबर की मदद से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना है वे सभी SMS द्वारा या कॉल करके अपना Online PAN Card Status जान सकते हैं।
SMS द्वारा अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें/
- आवेदक को सबसे पहले NSDLPAN लिखने के बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखना होगा।
- इसके बाद आवेदक को 57575 पर SMS कर देना होगा।
- अब आपको SMS द्वारा PAN Card Status प्राप्त हो जायेगा I
कॉल कर के अपने पैन कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें
- आवेदक को अपना पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए TIN के कॉल सेंटर नंबर 020-27218080 पर कॉल करना होगा।
- इस नंबर पर आवेदक के 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर माँगा जायेगा। एकनॉलेजमेंट नंबर देने के बाद आपके पैन कार्ड के स्टेटस का डिटेल दे दिया जायेगा।
आधार कार्ड नंबर से PAN Card Status कैसे देखें–
- सर्वप्रथम आवेदक को इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद होम पेज पर Instant e-pan पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Check Status/ Download PAN के विकल्प पर जाना होगा और continue पर क्लिक करना होगा।

- uti pan card status देखने के लिए अब नए पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा।

- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
- अब इसके बाद आप आवेदक ऑनलाइन अपने पैन कार्ड के आवेदन की स्थिति देख( Online status check pan card ) सकते हैं।
अंत में- Check PAN Card Status by PAN Number, Name, DOB
uti pan card status:- इस लेख के माध्यम से आपको uti pan card status के बारे समस्त जानकारी प्रदान की गयी है I यहा आपको PAN Card status चेक करने के विभिन्न तरीको का उल्लेख किया गया है I सरकार के द्वारा प्रदान की गयी इस सुविधा का लाभ उठा कर आप अपने समय की बचत कर सकते है
अगर किसी आवेदक को इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.धन्यवाद.
FAQ– PAN Card Status
Question- पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans – पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- पैन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन का तरीका निम्न लिखित प्रकार से है-
- सबसे पहले पैन कार्ड वेबसाइट nsdl.co.in पर जाए.
- PAN Card Registration लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको फॉर्म 49ए या 49एए चुनना होगा.
- अब इंडिविजुअल विकल्प का चयन करें.
- प्रथम नाम, मिडिल नाम एवं अंतिम नाम दर्ज करना होगा फिर अपनी जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा फिर उसको फॉर्म सबमिट करना होगा .
- आपको एक पैनकार्ड टोकन नंबर मिलेगा .
- Continue with PAN Application Form’ पर क्लिक करना होगा.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- फिसिकल पैनकार्ड चाहिए या नहीं विकल्प का चयन करें.
- अंत में शुल्क भुगतान करे .
Question2 :- पैन कार्ड PDF का पासवर्ड क्या है ?
पैन कार्ड पीडीऍफ़ का पासवर्ड खोलने के लिए आपको जन्मतिथि डालकर खोलना होगा. जैसे आपकी जन्म तिथि 01/01/2000 है तो आपका पासवर्ड होगा.01012000.
Question3 :-पैन कार्ड बनवाने का शुल्क क्या है?
PAN Card के लिए किसी भी भारतीय नागरिक को GST के साथ 110 रुपए फीस का भुगतान करना पड़ता है. इसमें से फीस 93 रुपए+GST होती है.
Question4 :- पैन कार्ड बनने में कितने दिन का समय लगता है?
पैन कार्ड बनाने में लगभग 30 से 45 दिन का समय लग जाता है.
Question5:- PAN Card Status. / Pan Card Status Check ?/ uti pan card status ? /check pan card status / पैन कार्ड चेक स्टेटस ?/ पैन कार्ड स्टेटस/ how to check my pan card status?/ how to know pan card status
Ans:- e filing pan card status देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया करनी होगी.
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- होम पेज पर Instant e-pan पर क्लिक करे
- बाद Check Status/ Download PAN के विकल्प पर जाये.
- ओटीपी वेरीफाई करें
- आपका पैन कार्ड status खुल कर आ जायेगा