“ऑनलाइन लोन कैसे लें 2023” Online Loan kaise le

Online Loan kaise le:- किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि अपना कीसी भी प्रकार का कार्य प्रारम्भ किया जाता है चाहे वह बिज़नस करे अथवा वह अपना घर बनवाये या उसे अपनी car खरीदनी हो इत्यादि तो उसे पैसे की आवश्यकता होती है I इस प्रकार वह पैसो को पहले से ही बचा क्र रखता है अथवा पैसो की कमी होने पर किसी वित्तीय संस्थान से लोन प्राप्त करता है I

अधिकतर नागरिक लोन लेने के लिए लोग किसी बैंक का सहारा लेना ही पसंद करते है I परन्तु बैंक के द्वारा कागजी कार्यवाई अधिक होने की वजह से अधिकतर लोगो को बैंक से लोंन प्राप्त नहीं हो पाता है एवं व्यक्ति अपने सपने को पूर्ण करने में असमर्थ रहता है I

आज के ऑनलाइन के दौर में बहुत सी प्राइवेट कंपनिया है जो की आपको घर बैठे बड़े ही आसानी से कम कागजी कार्यवाही के साथ लोन (online lone) प्रदान कर रही हैI

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Online Loan kaise le प्रक्रिया को समझाया जा रहा हैI अतः ऐसे किसी भी व्यक्ति जिनको लोंन की आवश्यकता है एवं वह ऑनलाइन लों लेने की प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते है वे इस आर्टिकल के माध्यम से लाभ ले सकते है I

Atal Pension Yojana avedan kaise kre/अटल पेंशन योजना आवेदन 2023

Online Loan kaise le 2023:-

ऑनलाइन लोंन 2023- ऑनलाइन लेने के लिए बहुत सारे बैंक एवं वित्तीय संस्था या फिर Apps है जो ग्राहकों को आधार कार्ड पर लोन प्रदान करते हैं। ऑनलाइन लोन प्राइवेट कंपनियों से लेने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय वित्तीय संस्था बजाज फिनसर्व है जो कि अपने ग्राहकों को बिना सिक्योरिटी, 11% से 39% ब्याज दर और कम कागज प्रक्रियाओं के साथ 40,00,000 रुपए तक का लोन प्रदान करती है।

बजाज फिनसर्व अपने ग्राहकों को आधार कार्ड पर्सनल लोन (Aadhaar Card se Personal Loan) प्रदान करती है जिसके लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। यह लोन आपको केवल आधार कार्ड एवं कुछ अन्य दस्तावेजों पर आसानी से प्राप्त हो जाते हैं।

प्राइवेट कंपनियों से लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट/ पिछले 3 वर्षों का ITR/ पिछले 3 महीनों का सैलरी स्लिप
  • बैंक या किसी वित्तीय संस्था द्वारा मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज

प्राइवेट लोन प्राप्त करने की पात्रता -ऑनलाइन लोन कैसे लें 2023 Online Loan kaise le

अपने आधार कार्ड से तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार हैं

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 685 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय का जरिया होना चाहिए।
  • आवेदक ने अपनी वर्तमान कंपनी में कम से कम 1 साल तक कार्य किया हो। या फिर आवेदक का बिजनेस कम से कम 2 सालों से चल रहा हो।
  • आवेदक की मासिक आय ₹15000 से लेकर ₹20000 या उससे अधिक होनी चाहिए।

बजाज फिन्सेर्वे कंपनी सेऑनलाइन लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया –

online lone apply :- कोई भी नागरिक अपने आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए बजाज फिनसर्व कंपनी से ले सकते हैं। बजाज फिन्सेर्व कंपनी से लोन लेने की प्रकिया का उल्लेख किया जा रहा है –

प्रथम चरण – Online Loan kaise le

 How To Apply For Online Lone :- अपने आधार कार्ड से लोन हेतु अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।  

ऑफिसियल वेबसाइट – Bajan Fiserv Aadhar Card Loan Apply

Online Loan kaise le
  •  वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको “अप्लाई करें” का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैl
  • अब एक नया पेज लोन सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने वाला खुलेगा I यहा पर लोन सम्बन्धित समस्त जानकरी प्राप्त कर सकते हैI
Online Loan kaise le
  • इसी पेज में कोने पर आपको दोबारा “अप्लाई करें ” के विकल्प पर क्लीक करना होगा यहा क्लिक करते ही आपको POP UP खुलकर मिलेगा I
Online Loan kaise le
  • अब अगले स्टेप में आपको अपना नाम पिन कोडऔर अपना मोबाइल नंबर डालेंगे और Get OTP पर क्लिक करेंगे। अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपको वेरीफाई करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।

द्वितीय चरण –

  • तो इस तरह से आप बजाज फिनसर्व पर Sign in हो जाएंगे। अब आपके सामने आपके आधार कार्ड से तुरंत लोन लेने का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Online Loan kaise le
  •  अब आपको ऊपर दिए गये चित्र में समस्त फॉर्म को सही जाकारी के साथ भरना होगा I
  • अगले चरण में आपसे आपका आय से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी जो कि आपको सावधानीपूर्वक भर देना होगा।
  • सभी जानकारियां भर जाने के बाद आप Get Offer पर क्लिक करना होगा ।

तृतीय चरण –

  • अब आपको लोंन की राशि का चुनाव करना होता है अतः जितनी राशि आपको लोन के अमाउंट के रूप में चाहिए उसका चुनाव करे साथ ही लोन कितने समय के लिए चाहिए इसका भी चुनाव करे I
  • आपके लोन पर कितनी EMI बनेगी इसका विवरण आपके सामने होगा यदि आपको लोन लेना है तो Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा I
  • अब अगले चरण में आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी जहां पर आप अपना आधार कार्ड और सैलरी स्लिप जैसे दस्तावेज अपलोड करेंगे। दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात आप Submit बटन पर क्लिक कर देंगे। इस तरह से आप का पर्सनल लोन अप्लाई हो चुका है।

अंतिम चरण –

 online lone :- अंत में आपको आपको बजाज फिनसर्व के तरफ से प्रतिनिधि का कॉल आएगा जो कि आपको सभी चरणों के बारे में जानकारी देगा। और आप से लोन की राशि भी कंफर्म करेगा। आपके समस्त डॉक्यूमेंट का सत्यापन होने के पश्चात आपको अपना लोन की राशि प्राप्त हो जाएगी I

बैंक से प्राप्त होने वाले लोन एवं ब्याज दर-

Bank NameInterest Rate
State Bank of India 9.60%
HDFC Bank 10.75%
ICICI Bank 10.50%
Axis Bank 12%
Punjab National Bank 9.60%
Bank of Baroda 7.25%
Canara Bank 9.95%
Union Bank of India 8.90%
IDBI Bank 9.60%
Bank of India 8.35%
Central Bank of India 9.05%
Indian Bank 8.90%
Kotak Mahindra Bank 10.50%
Yes Bank 10.99%
IndusInd Bank 11.00%
Bajaj Finserv 12.99%
Online Loan kaise le

प्राइवेट app के माध्यम से प्राप्त होने वाले लोन एवं ब्याज दर- online lone aap

online lone aap की जानकारी निम्नलिखित है :-

App NameInterest Rate
EarlySalary 2.5% प्रति महिना
MoneyTap 13%
KreditBee 0.99% प्रति महिना
PaySense 13.99%
CASHe 1.75% प्रति महिना
MoneyView 1.33% प्रति महिना
Dhani 13.99%
FlexSalary 1.5% प्रति महिना
NIRA 1.5% प्रति महिना
Rupeelend 1% per day
EarlySalary 2.5% प्रति महिना
MoneyTap 13%
KreditBee 0.99% प्रति महिना
PaySense 13.99%
CASHe 1.75% प्रति महिना
MoneyView 1.33% प्रति महिना
Online Loan kaise le

यहा बताये गये सभी लोन की ब्याज दर Fix नहीं है यह सभी RBI एवं companies की पॉलिसीस की वजह से समय समय पर बदलती रहती है I

सारांश -ऑनलाइन लोन कैसे लें 2023 Online Loan kaise le

इस आर्टिकल में प्राइवेट कंपनी से Online Loan kaise le /praapt kare की जानकारी का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया है Iइस आर्टिकल में उल्लेखित बिन्दुओ के आधार पर ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हैI

आर्टिकल से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे I

FAQ:-

Question1 :- ऑनलाइन लोन तुरंत कैसे लें ?

जल्द से जल्द लोंन लेने के लिए ऑनलाइन लोन अप्लाई करना होगा. इसके लिए भारत में कई बैंक है जोकि इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करते हैं.अन्यथा आप किसी प्राइवेट लोन प्रदान करने वाली संस्था से भी लोन प्राप्त कर सकते है.

Question2 :- अभी किन किन बैंक से लोंन प्राप्त किया जा सकता है ?

अभी निम्नलिखित बैंको से लोंन प्राप्त किया जा सकता है.

बैंक/ लोन संस्थानअप्लाई
HDFC बैंकअप्लाई करें
SBI बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
ICICI बैंकअप्लाई करें
ऐक्सिस बैंकअप्लाई करें
कोटक महिंद्रा बैंकअप्लाई करें
इंडसइंड बैंकअप्लाई करें
IDFC फर्स्ट बैंकअप्लाई करें
बजाज फिनसर्वअप्लाई करें


Question3 :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिल सकता है?

गरीब आदमी को लोन की सुविधा तमाम सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के माध्यम से प्राप्त हो जाती है. जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना .इसके माध्यम से गरीब आदमी को लोन सरकार की मदद से प्राप्त होता है.

Leave a Comment