Matratv Poshan Yojana Rajasthan 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ हेतु विभिन्न प्रकार की कल्याण योजनाये चलाई जा रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य की महिलाओ को सबल बनाना होता है.ऐसी ही एक योजना है इंदिरागांधी मात्रत्व पोषण योजना जोकि राजस्थान की गरीब BPL धारक गर्भवती महिलाओ के लिए प्रारम्भ की गयी है. अतः इस लेख के माध्यम से आपको योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़े “=महात्मा गाँधी नरेगा योजना 2023 आवेदन,पात्रता तथा दस्तावेज
इंदिरा गाँधी मातृ पोषण योजना क्या है -:
इंदिरा गाँधी मातृ पोषण योजना राजस्थान सरकार द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी के 103 वी जयंती के अवसर पर किया है। नवम्बर 2020 में शुरू की गयी। योजना के माध्यम से गर्भवती माता तथा उसके बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है ताकि उन्हें गर्भावस्था के दौरान होने वाली तमाम दिक्कतों एवं कुपोषण से बचाया जा सके.
योजना का नाम | राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना |
उद्देश्य | गर्भवती महिलाएं तथा उनके बच्चे को आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | गर्भवती महिलाएं |
किस ने लांच की | राजस्थान सरकार |
आर्थिक सहायता | 6 हजार रुपए पांच चरणों में |
बजट | 43 करोड़ |
योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को राजस्थान की सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी. यह 6000 रूपये महिलाओ को 5 चरण में प्रदान किये जाएंगे. योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी तक राज्य के सिर्फ 4 जिलो में लागू की गयी है. योजना में सफलता मिलने पर यह राजस्थान के सभी जिलो में लागू की जाएगी. चार राज्य जिनमे योजना लागू की गयी है –
- उदयपुर
- डूंगरपुर
- बंसवारा
- प्रतापगढ़
Matratv Poshan Yojana Rajasthan योजना के तहत मिलने वाली इंस्टालमेंट-
इंस्टॉलमेंट | आर्थिक सहायता | कब प्रदान की जाएगी? |
पहली इंस्टॉलमेंट | 1000 | गर्भावस्था की जांच एवं पंजीकरण के दौरान |
दूसरी इंस्टॉलमेंट | 1000 | दो प्रसव पूर्व जांच दौरान |
तीसरी इंस्टॉलमेंट | 1000 | संस्थागत प्रसव होने पर |
चौथी इंस्टॉलमेंट | 2000 | बच्चे की जन्म के 105 दिन तक सभी नियमित टीके लगने तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने पर |
पांचवी इंस्टॉलमेंट | 1000 | बच्चे के जन्म के 3 माह के भीतर परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर |
मातृत्व पोषण योजना 2023 के लाभार्थी होने की पात्रता –
राजस्थान Matratv Poshan Yojana Rajasthan के लिए आवेदन और इस योजना का लाभ लेने के लिए दो विकल्पों का होना अत्यंत आवश्यक है.
- लाभार्थी राजस्थान के निवासी होना अनिवार्य है।
- महिला के पास बी पी एल कार्ड होना अनिवार्य है।
योजना के तहत मौजूदा समय में 77000 से अधिक महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनाया जाएगा। इस योजना का लाभ दूसरी बार गर्भवती होने पर भी प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
राजस्थान इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान सरकार माननीय अशोक गहलोत जी द्वारा इस योजना के लिए 43 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत स्टेट मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा फंडिंग की जाएगी जो कि माइंस तथा जियोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करेगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज:-
- महिला का आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- बैंक पासबुक/अकाउंट नंबर
- चार पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Matratv Poshan Yojana Rajasthan में आवेदन कैसे करे :-
यदि आप Indira Matratv Poshan Yojana Rajasthan 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। क्योकि राजस्थान सरकार द्वारा अभी केवल राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2021 की घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया जल्द सरकार द्वारा सूचित की जाएगी। जैसे ही सरकार द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे। कृपया हमारे इस लेख से जुड़े रहे हैं।
सारांश:-
राजस्थान सरकार द्वारा प्राम्भ की गयी मातृत्व पोषण योजना राज्य की गरीब महिलाओ के लिए अति लाभकारी योजना सिद्ध होने वाली योजना के उद्देश्य से बनाई गयी है. योजना के माध्यम से गरीब महिलाओ की गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म एवं टिकाकरण तक आर्थिक मदद करती है. योजना के कार्यन्वित होने से राज्य के शिशु म्रत्यु की दर में भी कमी आने के आसार है.
अतः योजना से सम्बन्धित जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े एवं पोस्ट से सम्बंधित त्रुटियों के लिए कमेंट बॉक्स में उल्लेखित करे.
धन्यवाद .