“M.P जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक 2023” MP Cast Certificate Check

एम पी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक 2023 MP Jati Praman Patra online check 2023:-MP सरकार भी अपने राज्य के जैसे अनुचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के नागरिकों के लिए उनकी उम्मीदवारी स्थापित करने के लिए MP Caste Certificate जारी करती है। फिर इसी के आधार पर सरकार अपनी योजनाओं का लाभ नागरिकों के लिए उपलब्ध करावाती है। MP के निवासी जिन्होंने MP Cast Certificate के लिए हाल में आवेदन किया हुआ है, वे Online एवं ऑफलाइन दोनों तरीको से MP cast certificate check कर सकते है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम मध्यप्रदेश के निवासियों को जाति प्रमाण पत्र देखने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर रहे है. अतः जाति प्रमाण (cast certificate) पत्र ऑनलाइन चेक मध्य प्रदेश आर्टिकल के माध्यम से आप जाति प्रमाण पत्र की स्थिति cast Certificate Status को जान सकते है.

इसे भी पढ़े :- “पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023″

आर्टिकल का संक्षिप्त विवरण: हाई लाइट्स

विषय का नाम Madhy Pradesh Jati Praman Patra online check 2023
विभागलोक सेवा प्रबंधन विभाग मध्य प्रदेश शासन
लाभार्थीमध्य प्रदेश का मूल निवासी
उद्देश्यऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र चेक कैसे करें
आधिकारिक वेब पोर्टलएमपी इ-डिस्ट्रीक्ट
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक 2023- Madhy Pradesh Jati Praman Patra online check2023

जाति प्रमाण पत्र के स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप घर बैठ कर अपने मोबाइल कंप्यूटर तथा लैपटॉप के माध्यम का सहारा ले सकते है. अब आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील अथवा पटवारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है.यदि आपके पास किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नही है तब आप तहसील में जाकर अपने Jaati Prman Ptr के Status देख सकते है. अब आवेदक घर बैठ कर अपने मोबाइल से प्रमाण पत्र की स्थिति को देख सकते है तथा जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड भी कर सकते है.

जाति प्रमाण पत्र आवेदन के आवेदन के समय जाती प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म को भरा जाता है जिसके पश्चात आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान किया है .जाती प्रमाण पत्र एम् पी स्टेटस चेक करने के लिए आपको उस रजिस्ट्रेशन नंबर का होना अत्यंत आवश्यक है.

नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2023 

online status check करने की प्रक्रिया- जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश कैसे चेक करे ?

यदि कोई भी नागरिक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा MP Cast Certificate application form को भरकर आवेदन किया है तो अपने जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस (cast certificate status check) ऑनलाइन निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा चेक कर सकते हैं। प्रक्रिया को उचित तरीके से समझाने के लिए चित्रों की सहायता ली गयी है

सर्वप्रथम आपको लोक सेवा प्रबंधन विभाग मध्य प्रदेश शासन के आधिकारिक पोर्टल  पर जाना होगा

www cast certificate in :- ऑफिसियल वेबसाइट

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक

पोर्टल पर जाने पर आपको होम पेज में एम.पी. लोकसेवा गारंटी पोर्टल पर क्लिक करना होगा.

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक

एम.पी. लोकसेवा गारंटी पोर्टल पर क्लिक करने के पश्चात नये पेज खुलेगा. जिसमे आपको “आवेदन की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करना होगा .

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक

आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नया पेज खुलेगा जिसमे आपको दो तरीके से पहला पंजीकरण, दूसरा मोबाइल नंबर,.

यदि पंजीकरण क्रमांक की सहायता से आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो जाति प्रमाण पत्र पंजीकरण क्रमांक बॉक्स में डालना होगा उसके बाद Captcha Code डालना होगा. उसके बाद खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

खोजे के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको जाति प्रमाण पत्र की समस्त details सामने आ जाएगी.इस प्रकार आप cast certificate status check कर सकते है

सारांश  Madhy Pradesh Jati Praman Patra online check 2023

आर्टिकल की सहायता से आप यह पता लगा सकते है की आपका जाति प्रमाण पत्र बना है की नहीं. समस्त प्रक्रिया को follow कर्मे के लिए आपको आर्टिकल को अछे से पढना होगा.

यदि आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी साझा करना चाहते है तो तो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद .

FAQ

Question1:- How To Check Cast Certificate Status?/एमपी जाति प्रमाण पत्र स्टेटस कैसे चेक करे ?

Ans MP Jati prmaan ptr status check करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.

  • मध्य प्रदेश शासन के आधिकारिक पोर्टल  पर जाये
  • एम.पी. लोकसेवा गारंटी पोर्टल पर क्लिक करे
  • आवेदन की स्थिति” विकल्प पर जाये
  • पंजीकरण नंबर एवं मोबाइल नंबर में से एक विकल्प चुने
  • दोनों में से एक विकल्प के हिसाब से नंबर डालकर काप्त्चा कोड डाले
  • सबमिट बटन पर क्लिक कते ही आपका जाती प्रमाण पत्र का स्टेटस आपके सामने होगा.

Leave a Comment