“जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023” Jamin ka Bhu Naksha Download Kaise Kare

Jamin ka bhu naksha kaise download kare :– ” भारत में किसी भी जमीन का नक्शा एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है। सरकारी रिकॉर्ड में आपकी जमीन का स्थान और सीमाएँ नक्शे के माध्यम से प्रतिष्ठित होती हैं। आजकल राजस्व विभाग के अंतर्गत बहुत सारे सरकारी कामों में जमीन के नक्शे की आवश्यकता होती है। लेकिन इसके लिए आपको अब सरकारी कार्यालयों में जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

राजस्व विभाग ने आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन जमीन के नक्शे की सुविधा प्रदान की है। अब आप अपने घर से ही ऑनलाइन जाकर अपनी जमीन के नक्शे की जाँच और डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं होती है। इसलिए, नीचे हम स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीके से बता रहे हैं कि आप अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। तो चलिए, आईए शुरू करते हैं।”

सरकार ने मोबाइल से ग्राम पंचायत की जमीन का नक्शा देखने हेतु व्यवस्था कर रखी है अतः इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह भी बतायेंगे की Mobile se khet / plot ka naksha kaise dekhe।

इसे भी पढ़े :- “पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

हाइलाइट्स : jamin ka naksha kaise download kare

आर्टिकल Jameen ka naksha kaise download karen
सम्बन्धित विभागराजस्व विभाग
ऑनलाइन का उद्देश्यऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करें
लाभव्यक्ति भागदौड से बचेगा .
जमीन का नक्शा डाउनलोडऑनलाइन माध्यम द्वारा
आधिकारिक वेब पोर्टलक्लिक करें

राज्यों की सूची व लिंक – jameen ka naksha download kare (Bhunaksha Download)

यहाँ आपको राज्यों की सूची प्रदान की जा रही है जहाँ की जमीनों नक्शा आप एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते है

Bhu naksha Download होने वाले राज्य आधिकारिक पोर्टल
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)Click Here
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)Click Here
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Click Here
Delhi (दिल्ली)Click Here
Gujarat (गुजरात)Click Here
Goa (गोवा)Click Here
Haryana (हरियाणा)Click Here
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Click Here
Jharkhand (झारखंड)Click Here
Kerla (केरल)Click Here
Karnataka (कर्नाटक)Click Here
Maharashtra (महाराष्ट्र)Click Here
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Click Here
Manipur (मणिपुर)Click Here
Meghalaya (मेघालय)Click Here
Mizoram (मिजोरम)Click Here
Nagaland (नागालैंड)Click Here
Odisha (उड़ीसा)Click Here
Punjab (पंजाब)Click Here
Rajasthan (राजस्थान)Click Here
Sikkim (सिक्किम)Click Here
Tamil Nadu (तमिलनाडू)Click Here
Telangana (तेलंगाना)Click Here
Tripura (त्रिपुरा)Click Here
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)Click Here
Uttrakhand (उत्तराखंड)Click Here
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Click Here

जमीन का नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया

zamin naksha download krne Ki prkriyaa- जमीन का नक्शा अर्थात Bhu Naksha देखने एवं डाउनलोड करने के लिए व्यक्ति को सरकार की तरफ से ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है I अब भूमि का नक्शा देखने के लिए आप Mobile app का भी सहारा ले सकते है I अतः इस लेख में बतायेंगे की मोबाइल से भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए कौन सा application download करना होगा

Apni jameen ka Naksha Download Karne ki Online Process- प्रक्रीया

ऑनलाइन जमीन का नक्शा निकालना एवं देखना अब बहुत आसान है इसके लिए आपको राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होता है इन सब प्रक्रिया के लिए एवं भुनक्शा डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूर्ण करना होगा जिसके बाद आपको अपने जमींन का नक्शा प्राप्त हो जायेगाI

पहला चरण:- आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

यदि किसी व्यक्ति को अपनी भूमि / खेत/प्लाट/ का नक्शा देखना हो अथवा डाउनलोड करना हो तो उसे सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल  पर जाना होगा I

दूसरा चरण:राज्य का चुनाव

इस चरण में आपको अपना राज्य का चुनाव करना होगा जिस राज्य के सीमा की जमीन का नक्शा आपको डाउनलोड करना है।

तीसरा चरण:- जिला तहसील और गांव चुने

इस चरण में आपको अपना जिला, तहसील, और गाँव को चुनना होगा I जैसे ही आप अपनी यह details सबमिट करते है तुरंत ही आपको एक मैप प्राप्त हो जाता है I

Jamin ka Bhu Naksha Download Kaise Kare

चौथा चरण:- खसरा नंबर डालें

अब खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए इस दिए गए मैप में आपको अपने भूमि का खसरा नंबर को देखना होगा। यदि आप अपना खसरा नंबर देख नहीं पा रहे है तो ऊपर दिए हुए सर्च में बॉक्स में भी अपने जमीन का खसरा नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं।

पांचवा चरण:- नक्शा डाउनलोड करें

यदि आपको अपने भूमि सम्बन्धित नक़्शे को डाउनलोड करना है तो आपको MAP Report विकल्प में जाना होता है I

Map रिपोर्ट विकल्प में क्लिक करते ही आपके जमीन सम्बन्धित जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी I

अब आप यहा से अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आप खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख एवं डाउनलोड कर सकते है

मोबाइल app के द्वारा नक्शा कैसे Download करे –


मोबाइल से अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें :- आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल की उपलब्धता होने की वजह से भू नक्शा डाउनलोड करना आसान हो गया है I

सरकार ने मोबाइल के द्वारा भूमि का नक्शा देखने के लिए विभिन्न राज्य के भिन्न भिन्न app मौजूद है जिनको डाउनलोड करके आप उस राज्य की गाँव की जमीन का भूनक्शा डाउनलोड ( Jamin ka Naksha Download ) कर सकते है I

भु नक्शा डाउनलोड (Bhu Naksha Download) करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में भू नक्शा के साथ अपने राज्य का नाम डाल कर search करने पर आपको app प्राप्त हो जायेगा I

इस application की सहायता से आप मोबाइल के द्वारा भू नक्शा मैप देख और डाउनलोड कर सकते है I इस प्रकार अब आप भू नक्शा चुटकियो में देख सकते है.

सारांश -jamin ka naksha kaise download kare

पाठको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गूगल पर अपनी जमीन देखने के तरीके को समझाया गया है I आपको जमीन का मैप डाउनलोडिंग की प्रक्रिया आसानी से समझ आ जाये उसके लिए चित्रों का भी प्रयोग किया गया है I

आपको खसरा नंबर से जमीन का नक्शा UP देखने के लिए सर्वप्रथम भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर राज्य का चुनाव करना होता है, उसके बाद आपको अपना जिला तहसील एवं गाँव का चुनाव करना होता है एवं अंत में अपने खसरे नंबर की सहयता से अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड (Bhu Naksha Download) कर सकते है

आर्टिकल से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो तो क्रप्या कमेंट बॉक्स में उल्लेख करेI

FAQ:-

Question1 :- मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे निकाले? Mobile se Bhu Naksha Kaise Nikale? / How to see Map Of village/ जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करे ?

Ans: मोबाइल से नक्शा देखने के लिए निम्न लिखित बिन्दुओ को fallow करे.

  • bhunaksha.cg.nic.in पोर्ट ओपन करें
  • District, Tehsil, RI, Village को चुनें
  • Plot Number (खसरा नंबर) सेलेक्ट करें
  • खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करें
  • अपने खेत का नक्शा देखें
  •  खेत का नक्शा डाउनलोड करें

Question2 :- नक्शा क्यों जरूरी है?

भूमि की सही लोकेशन की जानकारी के लिए भूमि का नक्शा अत्यंत जरूरी है ताकि खरीद फरोख्त के समय भूमि की उचित जानकारी ली जा सके.

Question3:- जमीन का नक्शा किसके द्वारा जारी किया जाता है?

Ans:- जमीन का नक्शा राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है.

1 thought on ““जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023” Jamin ka Bhu Naksha Download Kaise Kare”

Leave a Comment