“बैंक का आईएफएससी कोड ऑनलाइन कैसे पता करें”. “IFSC Code Online Check” .

IFSC Code Online Check 2023 :- हमारे देश में बैंकिंग सुविधाएँ आजकल अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई हैं। नए डिजिटल युग में, बैंकिंग से जुड़े कई काम हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इसमें एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है “Iifsc code” का पता करना। इस ब्लॉग में, हम आपको बताएंगे कि आप अपने बैंक का IFSC कोड कैसे पता कर सकते हैं।

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बैंक का आईएफएससी कोड ऑनलाइन चेक कैसे करें ( IFSC Code Online Check ) के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया जा रहा है.

“आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें ”

ifsc code क्या होता है :- IFSC Code Online Check 2023

आईएफएससी कोड ऑनलाइन :- ifsc code का पूरा नाम “Indian Financial System Code” है, जिसे हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड” कहते हैं। यह एक 11 अंकों का विशेष पहचानकर्ता है, जो भारतीय वित्तीय प्रणाली में उपयोग किया जाता है। IFSC कोड एक विशेष तरह का बैंक कोड होता है जिससे आप बैंक के शाखा की पहचान कर सकते हैं। इसे प्रत्येक शाखा के विशिष्ट रूप से निर्धारित किया जाता है।

IFSC कोड की आवश्यकता – IFSC Code Online Check 2023

 Bank IFSC Code Kaise Pta kare:- IFSC कोड अनेक बैंकिंग लेन-देन, जैसे कि नेट बैंकिंग, रेटा ट्रांसफर, ई-वैल्यूट ट्रांसफर, और ई-मनी ट्रांसफर में उपयोग किया जाता है। इसके बिना आप इन ऑनलाइन लेन-देन को कई बार पूरा नहीं कर सकते। इसलिए, बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को सरल बनाने के लिए IFSC कोड की आवश्यकता होती है।

निवास प्रमाण पत्र : बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये.

IFSC Code पता लगाने के तरीके – IFSC Code Online Check 2023

अपने बैंक का IFSC कोड पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें :-

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से IFSC Code पता लगाने के लिए समस्त तरीको का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया जा रहा है.

ऑनलाइन तरीके से IFSC Code पता लगाने का तरीका –

यदि आपको ऑनलाइन माध्यम से किसी भी बैंक को ifsc code sbi पता लगाना है तो गूगल के माध्यम से आपको IFSC RBI search करना होगा.

अब आपके सामने गूगल पर पेज खुलेगा जिसमे आपको IFSC/ MICR पर क्लीक करना होगा.

अब नए पेज में आपको अपना बैंक एवं ब्रांच का चुनाव करना होगा इसके बाद Get bank Details विकल्प पर क्लीक करना होगा जिसके बाद आपके सामने विभिन्न ब्रांच की लिस्ट खुलेगी जिसमे से आपको आपने बैंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अपने बैंक के विकल्प पर क्लीक करते ही आपके सामने आपके बैंक की details प्राप्त हो जाएगी जिसमे से आप अपना IFSC Code का पता लगा सकते है.

ऑनलाइन माध्यम से ifsc code search करने के अन्य तरीका –

ऑनलाइन माध्यम से ifsc code search करने के अन्य तरीको में मोबाइल app का जरिया भी होता है. मोबाइल app के माध्यम से आपको अपने बैंक का समस्त details प्राप्त कर सकते है. जैसे फ़ोन पे, गूगल पे इत्यादि.

ऑफलाइन माध्यम से IFSC Code का पता लगाने का तरीका –

ऑफलाइन माध्यम से IFSC Code पता लगाने के लिए आपके पास उस बैंक का पासबुक होनी चाहिए. पासबुक के अंदर पहले पेज में बैंक की समस्त details दी गयी रहती है जहां से आप अपना बैंक का IFSC Code के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.

“आयुष्मान कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कैसे करे2023”

सारांश – IFSC Code Online Check 2023

IFSC कोड के महत्व को समझकर आप बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं। इसे पता करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन करें और अपने बैंक का IFSC कोड आसानी से प्राप्त करें। बैंकिंग की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से आपके लेन-देन काम और वित्तीय संबंधों को सुविधाजनक बनाए रखें!

Leave a Comment