“हरियाणा जमींन का नक्शा कैसे देखें 2023” / “Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe”

Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe : हरियाणा जमींन का नक्शा देखने का तरीका :- हरियाणा सरकार ने हरियाणा की जमीन का नक्शा देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है . यदि आपको हरियाणा में अपनी जमीन, खेत का नक्शा अथवा शजरा नक्शा हरियाणा देखना है तो Haryana bhoolekh Online Portal जिसे जमाबंदी पोर्टल हरियाणा के माध्यम से देख सकते है .

हरियाणा भूलेख पोर्टल हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया गया है. Jamabandi Haryana Portal के माध्यम से हरियाणा राज्य के नागरिक घर बैठे अथवा किसी भी जगह से किसी समय अपने भूलेख हरियाणा से सम्बन्धित नक़्शे को देख सकते है .

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा की जमीन का नक्शा, Village land map Haryana कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक उल्लेखित किया जा रहा है. ऐसे कोई भी व्यक्ति जो की अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते है वे यहाँ जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसे भी देखे :- जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023

हाइलाइट्स : Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe

आर्टिकलहरियाणा जमीन का नक्शा कैसे देखे
उद्देश्यहरियाणा जमीन ( भू नक्शा) नक्शा देखने की प्रक्रिया
Jamabandi Haryana Portalhttps://jamabandi.nic.in/
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe

हरियाणा पोर्टल शुल्क –

Haryana jamin ka Naksha देखने के लिए जमाबंदी हरियाणा (jamabandi.nic.in haryana) पोर्टल द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया है .

इसे भी देखे :- “हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करते है 2023 

हरियाणा भू नक्शा (Haryana Bhu Naksha) देखने के लाभ –

शजरा नक्शा हरियाणा देखने के लिए हरियाणा जमाबंदी पोर्टल jamabandi.nic.in haryana सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसके उद्देश्य निम्नलिखित है.

हरियाणा भूलेख, जिसे भूमि मानचित्र भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण और उपयोगी साधन है जो भूमि की जानकारी को विसुअल रूप में प्रस्तुत करता है। हरियाणा राज्य में भी इस तकनीकी उपाय को अपनाकर भू नक्शा की डिजिटलीकरण प्रक्रिया को अपनाया गया है, जिससे आजकल उपयोगकर्ताओं को बहुत सारे लाभ प्राप्त हो रहे हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से, हरियाणा भू नक्शा को पेपर पर बनाने की ज़रूरत नहीं होती है। यह सभी जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहित करता है और आसानी से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराता है। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि यह त्रुटियों को भी कम करता है जो पेपर पर काम करते समय हो सकती हैं।

भू नक्शा की डिजिटलीकरण प्रक्रिया से व्यक्तिगत और व्यावासिक जरूरियतों के लिए सटीक जानकारी प्राप्त करना भी संभव होता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपनी ज़मीन की सीमाओं, प्लॉट की साइज़, सामूहिक विभाजन आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त करने में मदद करता है।

इसके साथ ही, भू नक्शा की डिजिटलीकरण प्रक्रिया सरकारी विभागों के साथ भी संबंधित होती है जिससे अधिकारियों को भूमि के संबंधित मामलों को आसानी से प्रबंधित करने में मदद मिलती है।

अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए, भू नक्शा की डिजिटलीकरण प्रक्रिया को जन सामाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना आवश्यक है। इससे न केवल जनता को सही जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों की प्राप्ति में भी सहायता मिलेगी।

इस प्रकार, हरियाणा भू नक्शा ( Haryana Bhu Naksha) की डिजिटलीकरण प्रक्रिया द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह भूमि संबंधित मामलों को सुगम बनाता है।”

इसे भी देखे :- इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे” ? 

हरियाणा (भूलेख ) जमींन का नक्शा कैसे देखें :- प्रक्रिया

शजरा नक्शा हरियाणा देखने की प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.यहा सम्पूर्ण प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से समझाया जा रहा है ताकि आवेदक को प्रक्रिया पालन में आसानी हो सके.jamabandi.nic.in (हरियाणा जमाबंदी नकल पोर्टल) के माध्यम से आप जमीन के नक़्शे को देख सकते है.

Bhu naksha haryana चेक करने के लिए नागरिक  (Search owner by khasra) या (Search owner by khewat) में से किसी प्रक्रिया को अपना सकते हैं.

  • आपको जमाबंदी नक्शा देखने के लिए सबसे पहले Village land map Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • भू अभिलेख पोर्टल हरियाणा का होम पेज खुलने के बाद All Section में जाकर cadastral maps विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • इसके नीचे दिए गए View cadastral maps विकल्प पर क्लिक करें.
Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe
  • अब आपको नये पेज में दाहिने कोने में Menu का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • अब यहां नागरिक के सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे की नागरिक को Search Owner By Khasra विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe
  • अब नए पेज अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुनना होगा.
  • जमाबंदी पोर्टल पर हरियाणा जमाबन्दी नक्शा देखने के लिए नागरिक को जमीन का खसरा भरना होगा.
  •  जमीन का खसरा नंबर सिलेक्ट करते ही आपके सामने हरियाणा भू नक्शा सम्बन्धित डिटेल खुलकर आयेगा.
  • इस भू नक्शा में जमीन के मालिक का नाम होगा एवं खसरा खतौनी का डिटेल होगा.
  • इस प्रकार सभी नागरिक मोबाइल फोन से हरियाणा जमाबंदी लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के माध्यम से भु नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
  • भू नक्शा चेक करने के बाद Village land map Haryana के सारे विवरण को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यहा आपको जमीन का नक्शा प्राप्त हो जायेगा.

हरियाणा के वे सभी जिले जिनकी भू नक्शा लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है

Ambala (अम्बाला)Charkhi Dadri
Bhiwani (भिवानी) Faridabad (फरीदाबाद)
Gurugram (गुरुग्राम)Fatehabad (फतेहाबाद)
Jhajjar (झज्जर)Hisar (हिसार)
Jind (जींद)Kaithal (कैथल)
Karnal (करनाल)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
(दादरी) Nuh (नूहं)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Panchkula (पंचकुला)Palwal (पलवल)
Rewari (रेवाड़ी)Panipat (पानीपत)
Rohtak (रोहतक)Sirsa (सिरसा)
Yamunanagar (यमुनानगर)Sonipat (सोनीपत)

सारांश -Haryana Jamin ka Naksha Kaise Dekhe

इस लेख में आपको Bhu Naksha हरियाणा देखने के लिए समस्त जानकारी इस आर्टिकल में बताई गयी है. जमीन का नक्शा देखने के लिए jamabandi.nic.in (हरियाणा जमाबंदी नकल पोर्टल) पर जाकर cadastral maps में जाना होगा. अब Search Owner By Khasra विकल्प पर क्लिक करना होगा.अब आपको अपनी जिला ब्लाक एवं गाँव को भरकर खसरा नंबर भरना होगा जिसके बाद आपका नक्शा आपके सामने होगा.

आपको आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.

FAQ

Question1 :-  भू नक्शा हरियाणा (Bhu naksha Haryana) कैसे डाउनलोड करें?

Ans :- Bhu Naksha हरियाणा देखने के लिए निम्नलिखित चरण को पूरा करना होगा.

  • भूलेख जमाबंदी पोर्टल (Haryana Land Records Portal) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • होम पेज में All Section में जाकर cadastral maps विकल्प को सेलेक्ट करे.
  •  View cadastral maps विकल्प पर क्लिक करें.
  • नये पेज में दाहिने कोने में Menu विकल्प पर क्ल्सिक करे.
  • Search Owner By Khasra विकल्प पर क्लिक करे
  • अपने जिला, तहसील और गांव का नाम चुने
  • जमीन का खसरा भरें search के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने हरियाणा जमीं का नक्शा आ जायेगा.

Leave a Comment