GST Suvidha Kendra Franchise Registration :- GST अर्थात Goods and Service Tax को लेकर व्यवसायियों या उद्यमियों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता ऐसे में उन सभी व्यवसाइयों एवं उद्यमियों को GST सुविधा केंद्र की आवश्यकता होती है. आज के समय में जी एस टी सुविधा केंद्र एक अच्छा income का साधन बन सकता है. सुविधा केंद्र खोलकर हम उन सभी उद्यमियों और व्यवसायियों की मदद कर सकते है जो की GST से सम्बन्धित अनेको परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रेंचाइजी (goods and tax service Frenchsie) खोलने के लिए नागरिक के पास एक शॉप तथा अच्छे स्पीड से चलने वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता. साथ में आपके पास कम से कम एक कंप्यूटर एवं एक प्रिंटर होना चाहिए .
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम GST Suvidha Kendra खोलने के तरीके के सम्बन्ध में जानकारी बताई जा रही है अतः इस लेख की माध्यम से आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के तरीके के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आर्टिकल के माध्यम से फायदा प्राप्त करने हेतु ध्यान पूर्वक सभी बिन्दुओ को पढ़े.
इसे भी पढ़े :- उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं दस्तावेज .
जी एस टी सुविधा केंद्र क्या है –
भारत में GST केंद्र सरकार के द्वारा सन 2018 में लोक सभा में कानून पास करके लागू किया गया था.यह कानून 101वें संविधानिक संशोधन द्वारा लागू किया गया था. GST सुविधा भारतीय उद्द्यामियों तथा व्यवसाइयो के लिए एक नयी व्यवस्था थी.जिसकी वजह से लोगो के लिए इसे समझना आसान नही था. ऐसे में तमाम जीएसटी सुविधा केंद्र (goods and tax service) खोलने वालो की जरूरत है.
जी एस टी सुविधा केंद्र एक सर्विस सेंटर का कार्य करते है जो की गुड्स एंड सर्विस टैक्स से सम्बन्धित कार्यो को अंजाम देते है.
जैसे GST फाइल करना .GST return हेतु अप्लाई करना एवं GST सम्बन्धित अन्य सुविधाए.
GST center प्रदाता कम्पनी ;-GST Suvidha Kendra Franchise Registration
चूंकि GST center कोई आम center नहीं होता है. यहाँ टैक्स से सम्बन्धित कार्य होता है.
अतः यह कार्य थोडा Typical होता है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति आसानी से GST Center खोल नहीं सकता.
जी एस टी सेंटर खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति को किसी ऐसी कंपनी से सम्पर्क करना होता है जोकि जी एस टी सेंटर की फ्रेंचाईजी प्रदान कर रही हो .
यह कम्पनी ही आपको अपना GST center खोलने के लिए जानकारी प्रदान करेगी की GST center कैसे खोले.
GST center खोलने के लिये आज तीन कंपनिया प्रमुखता से कार्य कर रही है.
- वीके वेंचर,
- सीएससी वन वीक,
- टेक सॉल्यूशन
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता–
GST सुविधा केंद्र कौन खोल सकता है और क्या आवश्यक है:- GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए एक व्यक्ति को निम्न लिखित योग्यताये धारण करते है.
जी एस टी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको जी एस टी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए.
आपको जी एस टी सुसिधा केद्र खोलने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत कम से कम 12 पास होना चाहिए.
GST सुविधा केद्र में काम करने के लिए आपको अकाउंटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए.
कंप्यूटर की बेसिक जानकरी भी होनी बहुत जरूरी है.
केंद्र में दो कंप्यूटर प्रिंटर, स्कैनर, मोर्फो डिवाइस, कार्ड स्वाइप मशीन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए कंपनी के द्वारा आपको कुछ online Training एवं Study Material प्रदान किया जाता है ताकि आपको GST से सम्बन्धित जानकरी प्राप्त होती रहे.
जी एस टी सुविधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया -GST Suvidha Kendra Franchise Registration
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोला जा सकता है:- GST Service Center खोलने के लिए आपको पहले 2 तरीके पूर्ण करने होते है.
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए के लिए आवेदन करना (रजिस्ट्रेशन कराना)
- GST सुविधा केंद्र लाइसेंस प्राप्त करना
तो आइए हम इन दोनों प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक समझते हैं।
सबसे पहले GST Suvidha Kendra Franchise Registration हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
GST Suvidha Kendra Login Link.
अब आपके सामने जीएसटी सुविधा केंद्र पोर्टल खुलेगा जहां पर आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है.

Apply Now क्लिक करने के बाद आपके सामने GST Suvidha Kendra Availability Application का पेज खुल कर आएगा.
इस नए पेज में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का उद्देश्य, उम्र और भाषा सिलेक्ट कर Next पर क्लिक करना होता है.

GST Suvidha Franchise Registration के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Next पर क्लिक करता है.

अब अगले चरण ,में आपको GST Suvidha Kendra Registration Form मिलता है. जिसे भरना होगा.

अंत में आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आपका GST Suvidha kendra के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा.
अब एक बार जब जी एस टी केंद्र खोलने के लिए आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है तो कंपनी के द्वारा आपको GST केंद्र का लाइसेंस प्रदान किया जाता है.
GST सुविधा केंद्र से अर्निंग / कमाई-
यदि आप GST सुविधा केंद्र खोलते है तो आपकी कमाई का स्ट्रक्चर कमीशन पर आधारित होता है. मतलब यहाँ जितना भी कार्य आप करते है उसमे आपको कमीशन प्राप्त होता है.
कम्पनी की तरफ से आपको पहले ही समस्त GST सम्बन्धित Rate आपको उपलब्ध करा दिए जायेगे इन्ही रेट के आधार पर आप अपने क्लाईंट से पैसे चार्ज करेंगे.
GST रजिस्ट्रेशन फाइल करने पर 1000 रु चार्ज किये जाते है जिसमे से आपको 900 रु प्राप्त होते है.
GST Return फाइल करने पर 500 रु चार्ज किये जाते है जिसमे से आपको 402 रूपये प्राप्त होते है.
इस प्रकार यदि दिन में आपके पास 4 से 5 कस्टमर रजिस्ट्रेशन फाइल कराने आते है तो आप 3000 से 4000 तक कमाई कर सकते है.
महीने में आप इस प्रकार 70 से 80 हजार तक कमाई कर सकते है.
GST सुविधा केंद्र में होने वाले कार्य –
GST Suvidha Centre खोलने के पश्चात इस ऑफिस से बहुत से कार्य किये जा सकते है.जिसमे से कुछ निम्न लिखित है.
- आधार मनी ट्रांसफर
- पैन कार्ड से सम्बंधित सेवा
- प्री-पेड कार्ड सर्विस
- ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग
- क्रेडिट कार्ड सेवाएं
- इनकम टैक्स रिटर्न सेवा
- एकाउंटिंग सर्विसेज
- लोन सुविधाएं
हेल्पलाइन नंबर – GST Suvidha Kendra Franchise Registration
GST Suvidha Kendra Franchise Registration के बारे में यदि अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो या फिर आपको जीएसटी सुविधा केंद्र लॉगइन करने में या रजिस्ट्रेशन करने में किसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए Helpline Number पर कॉल कर सकते हैं.
Toll Free Number – 1800-108-8888
Email Id – info@gstsuvidhakendra.org
सारांश -GST Suvidha Kendra Franchise Registration
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए GST Suvidha Kendra Login Link. पर जाकर आपको समस्त प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसके बाद आप अपना GST सुविधा केंद्र खोल सकते है.
आर्टिकल से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.
FAQ
Question1 :- जीएसटी सुविधा केंद्र क्या होता है?
छोटे और मध्यम उद्यमियों, दुकानदारों, व्यक्तियों की जिनका कारोबार 20 लाख से ऊपर है उनको GST रिटर्न दाखिल करने में मदद करेगा.
Question2 :- सरकार ने सुविधा केंद्र ने जीएसटी कब शुरू किया?
सरकार ने GST सुविधा केंद्र की शुरुआत 2017 में की थी.
Question3 :- GST सुविधा केंद्र कैसे खोले ? How Open GST Suvidha Kendra ?
Ans:- GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- GST Suvidha Kendra Login Link. पर क्लिक करे
- आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करे
- GST Suvidha Kendra Availability Application भरे
- नाम, ईमेल आईडी, जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने का उद्देश्य, उम्र और भाषा सिलेक्ट कर Next पर क्लिक करना होता है.
- मोबाइल नंबर डाले.
- GST Suvidha Kendra Registration Form भरे .
- Register के विकल्प पर क्लिक करे.
Question2:- जीएसटी 2023 में बदलाव क्या है?
“2023 में जीएसटी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। 1 अगस्त 2023 से, 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक का व्यापार करने वाले सभी व्यवसायों को अब ई-चालान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही, केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को जीएसटी नेटवर्क के साथ जानकारी साझा करने की अनुमति देने का निर्णय भी लिया है।”