गाड़ी नंबर से RC कैसे निकाले, गाड़ी की आरसी डाउनलोड कैसे करें, Gadi Number se RC Nikale :- किसी भी वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वाहन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है। देश के नागरिकों को वाहन संबंधित जानकारी और सेवाएं प्राप्त करने के लिए “मोड़ यातायात और राजमार्ग मंत्रालय” द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच मिलती है, जिससे केवल वाहन नंबर के द्वारा RC संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यदि आपका रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र चोरी हो गया है, खो गया है, या किसी अन्य कारणवश आपको एक डुप्लिकेट RC प्राप्त करना चाहिए, तो आप आधिकारिक वेबसाइट से इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं। RC का मुख्य उद्देश्य वाहन के पंजीकरण के लिए होता है, अर्थात, जब एक मोटर वाहन को सरकारी एजेंसी के साथ पंजीकृत किया जाता है, तो RC वाहन के मालिक को प्राप्त होता है।
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, हर वाहन को भारतीय सड़कों पर चलाने से पहले एक स्थानीय परिवहन कार्यालय से पंजीकृत करना आवश्यक है। अगर आपका वाहन पंजीकृत है, तो आप केवल वाहन नंबर के माध्यम से RC की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। RC की जानकारी प्राप्त करने के लिए कदम-कदम की जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े :- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें 2023
गाड़ी की RC क्या होती है –
गाड़ी की ‘आर सी’ (RC) या ‘रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट’ एक मोटर वाहन का पंजीकरण सबूत होता है। यह एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें गाड़ी की पहचानकर्ता जानकारी, गाड़ी की प्रकृति, निर्माण कंपनी का नाम, गाड़ी की गड्ढियों की संख्या, मालिक का नाम, और पंजीकरण की तारीख शामिल होती है। यह दस्तावेज सड़क पर गाड़ी चलाने की विधियों का पालन करने के लिए आवश्यक होता है और गाड़ी के मालिक के पास हमेशा साथ रखना चाहिए।
RC (Registartion certificate) गाड़ी की क्या क्या जानकारी होती है –
यदि आपको अपनी गाडी से सबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होती है तो आपको गाडी की आर सी में उससे सम्बन्धित समस्त प्रकार की जानकरिया होती है जहां से आप अपनी गाडी की समस्त जनकारिया देख सकती है. निम्नलिखित बिदुओ में आर सी में बताई गयी समस्त जानकारी दी गयी है.
- गाड़ी की Registration की तारीख और संख्या
- वाहन मालिक का नाम
- गाड़ी मालिक का पता
- इंजन संख्या
- चेसिस नंबर
- बाइक/ कार / बस/ ट्रक इत्यादि का मॉडल
- वाहन का प्रकार और रंग
- फ्यूल टाइप
- गाड़ी का manufacturing date
- वाहन इंजन का प्रकार
गाड़ी की आरसी में दिए गये दिशा निर्देश –
सभी मोटर वाहनों को ‘मोटर वाहन अधिनियम’ के तहत पंजीकृत करना अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद, गाड़ी को आरसी प्रमाण प्राप्त होता है, जिसे ‘रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट’ कहा जाता है।
सभी मोटर वाहनों को अधिनियम के तहत पंजीकरण करने के लिए उनके प्रभारी अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए। यदि कोई गाड़ी वैध रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नहीं प्राप्त करती है, तो उसे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चलाने की अनुमति नहीं होती।
निजी और गैर-व्यावसायिक वाहनों का आरसी प्रमाण उनके पंजीकृत होने की तारीख से 15 साल तक मान्य रहता है, और प्रत्येक पांच वर्षों पर उनके RC को नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है।
ऑनलाइन माध्यम से गाड़ी के नंबर से RC कैसे निकाले –
यदि आपको अपने वाहन (कार /बाइक) का आरसी ऑनलाइन माध्यम से निकालना है तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है. क्योंकि, आज के डिजिटल दौर में भारत की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लोगो की सुविधा के लिए वाहन ई-सेवा पोर्टल बनाया है, यहाँ से आप किसी भी पंजीकृत वाहन की आरसी बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है. जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
पहला चरण :- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
Online RC निकालने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाए.
दूसरा चरण:- ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर जाए
parivahan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में Online Service का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण :- व्हीकल रिलेटेड सर्विस विकल्प पर क्लिक करे
होम पेज में ऑनलाइन सर्विस के विकल्प मे ऑनलाइन सर्विस के विकल्प में जाकर Vehicle Related Services में जाकर क्लिक करे.
चौथा चरण – स्टेट चुने
गाडी नंबर से आर सी देखने के लिए आपको अपने State (राज्य ) का चुनाव करना होगा.

अब आपको अपना राज्य एवं rto का चुनाव करना होगा जिसके बाद privacy policy के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
पांचवा चरण – स्टेटस में जाये
प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज मिलेगा इस नए पेज में ‘Apply for Transfer of Ownership, Change of Address, Hypothecation [Addition/Continuation,Termination],Duplicate RC’ के विकल्प चुनें

छठा चरण :- चेसिस नंबर डाले
अब आपको अपनी कार एवं बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निकालने के लिये आपको अपने वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा

इसके बाद आपको varifie details के विक्व्ल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज प्राप्त होगा.
सातवा चरण :- Duplicate Details पर क्लिक करें.
अब आपको नए पेज में Duplicate Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा
आठवा चरण ;- शुल्क पे करे
अब अंत में आपको RC (Vehicle Registration Certificate) को प्राप्त करने के लिए इसकी फीस जमा करनी होगी
digilocker app से आर सी कैसे डाउनलोड करे –
- डिजिलॉकर एप के माध्यम से RC Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App Download करना होगाI
- डिजिलॉकर एप डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले कोई भी एक भाषा चुनकर के “Continue” पर क्लिक कर देना हैI
- अब आपको app को “Sign In” पर क्लिक करके Login कर लेना हैI यदि आप Digitt Loker App पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको “Create Account” पर क्लिक कर देना हैI
- अब आपको यहां पर पूरी जानकारी सही सही भर देना हैI
- इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपको आर सी डालकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद आपको “Registration of Vehicles” पर क्लिक कर देना है
- अब आपको गाड़ी का Registration No तथा Chassis No भरकर “Get Document” पर क्लिक करना होगा.
- आपके आधार में registerd मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा .इसके बाद आपके digilocker app में Vehicle RC Download हो जाएगी.
- अब आपको “Issued” पर क्लिक कर देना हैI
- इसके बाद आप अपना वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate) डाउनलोड कर सकते है
सारांश :- Gadi Number se RC Nikale
अपने वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और यह आपके वाहन की क़ानूनी उपयोग की जानकारी देता है। यदि आपका गाड़ी नंबर खो जाता है या आपके पास RC नहीं है, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने गाड़ी नंबर के आधार पर RC प्राप्त कर सकते हैं।
Faq: Gadi Number se RC Nikale
Q1:- SMS के माध्यम से RC कैसे निकाल सकते है ?
एसएमएस (SMS) के माध्यम से यदि आप अपनी आरसी (RC) के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए विभिन्न चरणों का पालन करें:
- RC निकालने के लिए VAHAN <स्पेस> अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें।
- अब टाइप किये गये संदेश को 7738299899 पर भेजें।
- वाहन की जानकारी आपको एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।