EPF Account me Mobile Number kaise Jode :- Private Sector के कर्मचारियों का EPFO ऑफिस में PF Account बहुत ही लम्बे समय तक बना कई सालों तक चलता है जिसकी वजह से इन सभी कर्मचारियों की बहुत सी Personal details बदल जाती है इसमें से एक उदाहरण है मोबाइल नंबर. ऐसी स्थिति में मोबाइल नंबर को PF Account में अपडेट कराने की जरूरत होती है.
आज के समय में पी एफ अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑनलाइन माध्यम से अपडेट किया जा सकता है. बहुत से लोगो को पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें यह जानकारी नहीं होती. अतः ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से आप EPFO Account में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जा रही है.
इस आर्टिकल के माध्यम से पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें (EPF mobile number change / register online) के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया को बताने जा रहे है.अतः हम इस सम्बन्ध में लेख का प्रारम्भ कर रहे है.

इसे भी पढ़े :- यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस कैसे चेक करें 2023 UP scholarship Status Check 2023
EPFO Account me Mobile Number Register Kaise Kare / EPF अकाउंट क्या है –
PF Account का देखभाल EPFO ऑफिस के द्वारा किया जाता है यह एक भविष्य निधि खाता है. यह भारत सरकार द्वारा संचालित Retirement saving Scheme है. इस अकाउंट में राशि कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उस कंपनी अथवा प्राइवेट फर्म द्वारा जमा कराया जाता है जिसमे कर्मचारी कार्य कर रहा है . यह राशि कर्मचारी के वेतन में से ही काट कर जमा कराई जाती है अर्थात यह राशी कर्मचारी की salary का अंश ही होती है. PF Account से राशि का निष्काशन कर्मचारियों को बहुत अधिक जरूरत के समय ही किया जाता है.
पीएफ पेंशन अकाउंट से जरूरत के समय पैसा निकालने के लिए व्यक्ति का EPF Account me Mobile Number Register / Link होना अति आवश्यक होता है. यदि आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से जुड़ा नहीं है तो आपको निधि खाते में से पैसे निकालने में असमर्थ होंगे. अतः पी एफ अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखना बहुत ही आवश्यक है.
इसे भी पढ़े :- बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर कैसे बदलें? PF Account me Mobile Number Register
PF Account में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना क्यों जरूरी है –
- EPF mobile number change online ;- PF Account से पैसे निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए EPFO Mobile Number Change / Update करना अति आवश्यक है.
- अपने PF से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त हो सके.
- यदि आप अपना EPF Account का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको आपके मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.
- EPF अकाउंट की OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आती है.
- अतः आपको अपने मोबाइल नंबर को अपने EPF Account में जरूर Update रखें.
पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें? How to Update Mobile Number in PF Account
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर (EPF mobile number change online) करने के लिए आप नीचे दिए गये procedure को follow करना होगा.
EPF Account me Mobile Number kaise Jode की प्रक्रिया को समझाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है.
- पीएफ में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप EPFO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा .
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने epfo का पेज खुल कर आ जाएगा.
- यदि आप मोबाइल में यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो आपको इसे Desktop Site में On कर लेना है.
- होम पेज में आपको UAN और Password डालकर लॉग इन करने का विकल्प मिलेगा प्राप्त होगा.
- अब आपको यहां पर अपना UAN और Password और Captcha भरकर Sign In पर क्लिक करना है.

- sign in करने के बाद आपको Employees Provident fund का पोर्टल खुल कर आएगा जहाँ आपको View विकल्प में क्लिक करना है.

- अब यहां पर आपको Profile के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल से संबंधित आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगे. जैसे आपका ईमेल आईडी, आपका फोटो, नाम, एड्रेस इत्यादि।
- यहां पर आपका मोबाइल नंबर का विकल्प भी मिलेगा जिसके आगे पेंसिल के निशान पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Change Mobile Number के विकल्प पर क्लीक करना होगा .

- क्लिक करने के बाद यहां पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- अब फिर से Re-enter वाले विकल्प में उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करके Get Mobile OTP पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप OTP Verify करते हैं आपका मोबाइल नंबर भी यहां पर Update हो जाता है.
- इसलिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा.
EPFO मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का Offline तरीका–
ऑफलाइन तरीके से भी अपने EPFO Account में मोबाइल नंबर चेंज किया जा सकता है
- इसके लिए आपको अपने कंपनी के HR Department से संपर्क करना होगा.
- HR Department से आपको एक EPFO Mobile number change form प्रदान किया जायेगा.
- EPFO Mobile number change form को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अपने कंपनी में जमा कर देना है।
- अब कंपनी द्वारा आपका मोबाइल नंबर आपकी EPF Account में Update या Change करा दिया जाएगा.
- इसकी जानकारी आपको Mobile SMS के माध्यम से मिल जाएगी.
सारांश – EPF Account me Mobile Number Register Kaise Kare –
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की पीएफ में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको PF अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप अपने PF Account से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
FAQ :- EPF Account me Mobile Number kaise Jode
Question 1:- ईपीएफओ में नया अकाउंट नंबर कैसे जोड़े?/पीएफ अकाउंट में नया नंबर कैसे जोड़े?/पीपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?/ई पी एफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
Ans – ई पी एफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े अगर यह प्रश्न है तो EPFO अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया करनी पडती है.
- EPFO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज में आपको UAN और Password डालकर लॉग इन करना होगा
- आपको View के विअक्ल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ड्राप डाउन में प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी प्रोफाइल खुल कर आ जायेगी जिसमे आपको आपका मोबाइल नंबर अपडेट करने का विकल्प मिलेगा.
- अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- आपको otp प्राप्त होगी जिसे otp बॉक्स में डालकर सबमिट क्र देने पर आपका मोबाइल नंबर epfo अकाउंट में अपडेट हो जायेगा .
Question 2 :- मोबाइल से पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है?
- मोबाइल पर, Umang App डाउनलोड करना होगा और MPIN या OTP नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.
- Umang App में EPFO पर क्लिक कर दीजिए.
- EPFO की कई services के सेक्शन में से ‘Employee Centric पर क्लिक करना है.
- अब Raise Claim पर क्लिक करना है.
- इसके बाद UAN number डालना होगा
- अपना पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी
- बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा.
- अब फॉर्म 19 सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपको अपना आधार कार्ड जोड़ना होगा. इसके बाद 7 दिनों के भीतर आपका पैसा आपके अकाउंट मिलेगा .
Question 3 :- मैं मोबाइल से अपनी पीएफ पासबुक कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans- मोबाइल में उमंग app में EPFO के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद View Passbook के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी पासबुक दिखाई देगी.