Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana 2023: –“भारत सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी के माध्यम से जूझते हुए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत, लोगों को उनकी पसंदीदा क्षेत्र में कौशल विकसित करने और रोजगार प्राप्त करने का मौका दिया जाता है। इस योजना के तहत, केंद्र सरकार विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं को संचालित कर रही है। इनमें से एक योजना ‘दीनदयाल कौशल योजना’ है।”
“आज हम आपको दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के बारे में बता रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं, इसके बारे में हम जानकारी देंगे। भारत सरकार ने लगातार बढ़ती बेरोजगारी और अपराध को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत, केंद्र सरकार कई प्रकार की कौशल प्रशिक्षण योजनाओं को चला रही है ताकि देश के गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। इन युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराने का उद्देश्य है, ताकि उनके भविष्य के साथ साथ देश के विकास में भी उनका पूरा योगदान हो सके। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं।”
दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना का संक्षिप्त विवरण/ Summary :-
“केंद्र सरकार ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) शुरू की है। इस योजना का आरंभ 25 सितंबर 2014 में किया गया था।”
योजना का नाम | दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजना |
प्राम्भ कर्ता | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार |
आरंभ तिथि | 25 सितंबर सन 2014 |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना |
अधिकारिक वेबसाइट | http://ddugky.gov.in/hi/apply-now |
“Pandit Dindayal Yojana का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को Skill के हिसाब से ट्रेनिंग प्रदान करना है। इसके साथ ही सरकार द्वारा एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है, जिसकी सहायता से युवाओं को नौकरी मिलने में काफी आसानी होती है।”
Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana 2023 के उद्देश्य–
“योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 15-35 साल के युवाओं की कुशलता विकसित (Skill Development) करके उन्हें रोजगार के लायक बनाना है। यहाँ तक की उन्हें इस तरह के कुशलता विकास के बाद रोजगार उपलब्ध होने की वजह से युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो।”
“Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya Yojana 2023 के माध्यम से सरकार नई उम्र के युवाओं के बीच कुशलता विकसित (Skill Development) कर रोजगार या स्व-रोजगार के स्थायी विकल्प प्रदान करना चाहती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की बेरोजगारी को कम करना है और उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है।”

DDU-GKY के लाभ/ Benefits–
- युवाओं का Skill Development करने युवाओं के करियर में प्रगति
- रोजगार प्राप्त होने से गरीब एवं हाशिये पर खड़े व्यक्ति को आर्थिक तौर पर सबल बनाना
- ग्रामीण इलाको से शहरो की और पलायन कम करना
- ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच रोजगार तक सुनिश्चित करना
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना2023-पंजीकरण पात्रता एवं लाभ
Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana 2023 का संचालन operation
यह योजना एक तीन स्तर की कार्ययोजना है–
- “Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya Yojana 2023 भारतीय सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक राष्ट्रीय योजना है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन नीति निर्माण, तकनीकी सहायता और कामकाजी एजेंसी के रूप में काम करती है।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य मिशन DDU-GKY से जुड़े कामकाज में मदद की जाती है।
- यह परियोजना स्किलिंग और प्लेसमेंट में सहायता प्रदान करने में शामिल एजेंसियों के साथ संबंधित है।”
DDU-GKY के तहत आर्थिक मदद Economic Support–
“डीडीयू-जीकेवाई के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है जिसके तहत 25,696 से लेकर 1 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होती है ताकि युवाओं की कुशलता विकसित (Skill Development) की जा सके। इस योजना के तहत धन का आवंटन ट्रेनिंग के प्रकार और अवधि पर निर्भर करता है। आवासीय या गैर आवासीय ट्रेनिंग में भाग लेने पर वित्तीय सहायता मिलती है, जिसमें प्रशिक्षण की अवधि 576 घंटे (3 महीने) से लेकर 2,304 घंटे (12 महीने) तक हो सकती है।”
“Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya Yojana 2023 योजना का उद्देश्य सामाजिक रूप से पिछड़े और वंचित समूह के लोगों की मदद करना है। इस योजना के तहत दिए जाने वाले धन का 50% अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए, 15% अल्पसंख्यक जनसंख्या के लिए, और 3% विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित किया गया है।”
कुशलता विकास कार्यक्रम जो की भारत सरकार द्वारा पोषित है उनमे युवाओं की संख्या में एक तिहाई संख्या महिलाओं की रखी गयी है.

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया/Online registration
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

- इस लिंक पर क्लिक करने पर इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा ।
- इस होम पेज पर New Registration के ऑप्शन क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- इस Form में मांगी गयी समस्त जानकारीयों को ध्यान से भरना होगा।
- फॉर्म मांगे जाने वाले समस्त जरूरी दस्तावेजों के बारे में विवरण प्रदान करना होगा ।
- सारे जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण पूर्ण होने के पश्चात संबंधित अधिकारियों के द्वारा s.m.s. भेज कर सूचित किया जाएगा कि आपको कौन से ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी जाएगी।
मिस्ड कॉल द्वारा रजिस्ट्रेशन Registration by missed call
आवेदक को इसके लिए आपको 98100-16673 पर मिस्ड कॉल करना होगा। कुछ समय पश्चात Missed Call करने वाले number पर एक Return Call आयेगा जिसके द्वारा आवेदक की समस्त जानकारी मांगी जायेगी। जैसे – आपका नाम, पता , योग्यता, व्यवसाय आदि। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके आपके निकटतम प्रशिक्षण केंद्र का पता दे दिया जायेगा।
Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana 2023 के जरूरी कागजात: essential Document-_
दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत काम आने वाले जरूर कागजातों के बारे में बता रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
“योजना में आवेदन करते समय उपर्युक्त दस्तावेज़ आवेदन फॉर्म के साथ जमा किए जाते हैं। यदि इन दस्तावेज़ों में से किसी में गलत जानकारी प्रदान की गई है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।”
संपर्क विवरण Contact Details
Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर Contact US के आप्शन पर क्लिक कर DDU_GKY Relative Contact के आप्शन पर जाकर Contact Details प्राप्त की जा सकती है

- संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
सारांश Conclusion- Deendayal Upadhyay Gramin Kaushalya yojana
पाठको उपर्युक्त Articalमें योजना की समस्त जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गयी है /यदि आपको यह जानकारी उचित लगती है तो इसे अधिक अधिक लोगो तक शेयर करे. यदि Artical में प्रदान की गयी किसी भी जानकारी से आप संतुस्ट नहीं है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में आपने विचारो को प्रकट करे/ हमारा प्रयास लोगो तक अधिक उचित जानकारी पहुचाने का रहता है जिसमे आप सब की भी भागीदारी हमारी कोशिशो को और अधिक निखारने में मदद करेगी: धन्यवाद