“बाल जीवन बीमा 2023 क्या है एवं आवेदन कैसे करें – फ़ायदे, प्रीमियम” “Baal Jivan bima Yojana2023”

Baal Jivan bima Yojana
बाल जीवन बीमा योजना

Baal Jivan Bima Yojana:- मौजूदा समय में बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने का दबाव प्रत्येक माता पिता पर है. आज महंगाई के दौर में महंगी होती शिक्षा की वजह से बच्चों के माता-पिता पर आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया हैI अतः बाल जीवन बीमा के माध्यम से कुछ आर्थिक निवेश के माध्यम से अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता हैI    

 इस लेख में बाल जीवन बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें (Bal Jeevan Bima Yojana) के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान  की जा रही हैI

यदि किसी भी व्यक्ति को निवेश से सम्बन्धित जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल उसके लिए लाभदायक होगाI

इसे भी पढ़े :- मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र 2023 कैसे बनाये.

बाल जीवन बीमा योजना क्या है? Baal Jivan Bima Yojana

पोस्ट ऑफिस की यह Baal Jivan bima Yojana ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत शुरू की गई योजना है। यह पालिसी सिर्फ वह लोग ही ले सकते है जिनके पास पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स की होल लाइफ इन्शुरन्स पालिसी या एंडोमेंट इन्शुरन्स पालिसी है I बाल बीमा योजना के अंतर्गत आप सिर्फ 6 रूपये का छोटा निवेश कर बच्चो के लिए बीमा करा सकते हैI

इस स्कीम के पालिसी होल्डर बच्चे के माता पिता होते है अतः पालिसी की प्रीमियम भरने की जिम्मेदारी बच्चे के माता पिता की ही होती है.कोई भी माता पिता यह पालिसी अपने सिर्फ दो बच्चो के लिए ही ले सकते हैI पालिसी में नॉमिनी सिर्फ बच्चे को ही बनाया जा सकता है एवं पालिसी के मच्योर होने के पश्चात पालिसी की कुल रकम का लाभ सिर्फ बच्चे को ही मिलेगाI

इसे भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश जमीन के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त करें

 माता पिता की मृत्यु होने पर –

यदि किसी भी पालिसी धारक माता पिता की मृत्यु किसी दुर्घटनावश पालिसी के मध्य में ही हो जाती है तो बच्चे को आगे कोई भी पालिसी सम्बन्धित प्रीमियम भरने की जरूरत नहीं होती हैI मृत्यु के समय तक जितना निवेश माता पिता ने किया है उतनी रकम को ही मच्योरिटी तक जमा रखा जाता है एवं मच्योरिटी के बाद कुल पूँजी ब्याज सहित बच्चे को प्रदान कर दी जाती हैI बच्चे को प्रदान की गयी रकम में Sum Assured +Bonus मिलता हैI

इसे भी पढ़े :- आज के समय में पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है.”

PLI क्या है : बाल जीवन बीमा 2023

कोई भी व्यक्ति जो सरकारी नौकरी में हो इंजिनियर डॉक्टर प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोग जिनकी कंपनी NSE अथवा BSE में लिस्टेड हो अथवा मल्टीनेशनल कमपनी में कार्य करने वाले लोग PLI की पात्रता रखते हैI

RPLI क्या है –बाल जीवन बीमा 2023

सिर्फ गावं के निवासी अथवा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग RPLI की पात्रता रखते हैI

ऐसे सभी व्यक्ति जो की PLI एवं RPLI के अंतर्गत आते है वे सभी बाल जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैI

अधिकतम Sum Assured-

यदि माता पिता अथवा बच्चे किसी की भी मृत्यु पालिसी के मध्य में हो जाती है है तो नॉमिनी को समस्त राशि sum Assured + Bonus के साथ प्राप्त हो जाती है

Minimum SUM Assured 20000 तक हो सकता है परन्तु Maximum Sum Assured इस बात पर निर्भर करेगा की आप की पालिसी PLI के अंतर्गत है अथवा RPLII

  • RPLI के लिए अधिकतम 1 लाख Sum Assured
  • PLI के लिए अधिकतम  3 लाख sum Assured

Bonus Rate-Baal Jivan bima Yojana

बोनस रेट भी PLI एवं RPLI स्कीम वालो के लिए अलग अलग हैI

  • PLI वालो के लिए –  52 रूपये प्रति 1000 रूपये पर
  • RPLI वालो के लिए – 48 रूपये प्रति 1000 रूपये पर

बोनस रेट सरकार के द्वारा कभी भी बदला जा सकता हैI अतः बाल जीवन बीमा योजना में बोनस रेट फिक्स नहीं हैI

इसे भी पढ़े :- [2023] पैन कार्ड नंबर से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

बाल जीवन बीमा योजना हेतु आवेदन कैसे करें? Bal Jeevan Bima Yojana

  • छोटे बच्चों के लिए बाल जीवन बीमा योजना हेतु अप्लाई आवेदन करने के लिए बच्चों के माता-पिता को नजदीकी डाकघर में जाना होगा।
  • डाकघर में जाने के बाद नागरिक को वहां के कर्मचारी द्वारा बाल जीवन बीमा योजना हेतु आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाल आवेदन फॉर्म में बच्चों से जुड़े पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
  • Jivan Bima Yojana form में नागरिक को माता पिता की आयु, पुत्र की आयु, नाम, आय एवं पॉलिसी होल्डर का डिटेल भरना होगा।
  • सभी डिटेल को भर लेने के बाद नागरिकों बाल जीवन बीमा योजना हेतु लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों के प्रतिलिपि को अटैच करना होगा।
  • सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाल जीवन योजना आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार कोई भी नागरिक आवेदन प्रक्रिया को संपूर्ण कर सकता है।

बाल जीवन बीमा योजना की विशेषताए –

बाल जीवन बीमा योजना की विशेषताए निम्नलिखित है –

  • इस पालिसी के अंतर्गत न तो लोन लिया जा सकता है न ही पालिसी के मध्य में सरेंडर किया जा सकता है I
  • यदि आप लगातार 5 सालो तक प्रीमियम भरते है तो यह Paid Up पालिसी बन जाती है
  • paid पालिसी पर आप Partial withdrawal कर सकते है I
  • 1.5 लाख तक के निवेश पर कोई टैक्स नहीं देना होता है
  • मच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता हैI
  • 1 साल का एडवांस्ड प्रीमियम भरने पर 2% डिस्काउंट एवं 6 महीने के एडवांस्ड प्रीमियम भरने पर 1% का डिस्काउंट प्राप्त होता हैI
  • पालिसी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते है I

आवश्यक दस्तावेजBaal Jivan bima Yojana

बाल जीवन बीमा योजना के आवश्यक दस्तावेज –

  • छोटे बच्चों का आधार कार्ड
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • अन्य दस्तावेज – पैन कार्ड, वोटर कार्ड जरूरत पड़ने पर

बाल जीवन बीमा योजना के लिए योग्यता

बच्चे की आयुबच्चा: 5 से  20 वर्ष के मध्य
माता-पिता की आयुअधिकतम 45 वर्ष
अधिकतम बीमा राशि₹  3 लाख
सदस्यों की अधिकतम संख्या2 बच्चे
बाल जीवन बीमा योजना

पालिसी टर्म-

यह पालिसी कम से कम 5 वर्ष एवं अधिकतम 20 वर्ष तक के टर्म में उपलब्ध है I पालिसी के समय बच्चे की आयु 25 वर्ष से अधिक नहि हो सकती हैI

Example- यदि बच्चे की उम्र 5 साल है तो अधिकतम 20 साल की ही पालिसी टर्म ले सकते है I

यदि बच्चे की उम्र 20 साल है तो आप अधिकतम 5 वर्ष के लिए ही पालिसी टर्म ले सकते हैI प्रीमियम इस बात पर निर्भर करेगा की आप बच्चे की किस उम्र में पालिसी लेते है एवं कौन सा पालिसी टर्म लेते हैI

बाल बीमा योजना में प्रीमियम का पेमेंट –

प्रीमियम का पेमेंट आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैI

प्रीमियम आप Monthly quarterly Half yearly अथवा Yearly जमा कर  सकते है I

सारांश –

 जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी नागरिक अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए बीमा पॉलिसी ले सकता है इसके अंतर्गत मिनिमम ₹6 के प्रीमियम  को भरकर पॉलिसी को प्राप्त किया जा सकता है। बच्चे के 25 साल के पूर्ण होते ही  हो जाएगी यह पॉलिसी  मैच्योर हो जाएगी जिसके अंतर्गत मिलने वाली धनराशि पर अधिकार बच्चे का  होगा। जिन  जिन नागरिकों को कौन सी के तहत लाभ उठाना है वे पहुंचे संबंधित समस्त टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ कर यह पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं। यह पॉलिसी आपके बच्चे के भविष्य को संभालने में सहायक होगी।

 आर्टिकल संबंधित यदि आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद।

FAQ.-

Question1:- बाल जीवन बीमा कैसे होता है? how apply in bal jivan bima

Ans – 5 वर्ष एवं अधिकतम 20 वर्ष तक के उम्र के बच्चे जिनको अपना बाल जीवन कराना है उनके अभिवाक अपने नजदीकी डाक घर से बाल जीवन बीमा हेतु आवेदन फॉर्म भर कर अपने अपने बच्चे के बल जीवन बीमा करा सकते है.

Leave a Comment