[2023] बीएड क्या है । B.ed kyaa hai 2023

B.ed kyaa hai 2023 :- B.Ed अर्थात  Bachelor of Education जिसके माध्यम से उम्मीदवार को अध्यापक बनने के लिए तैयार किया जाता है. यह एक Post Graduate course है I यदि किसी भी छात्र को जिसको अपना carrier Teaching क्षेत्र में बनाना है उसके लिए B.ed का course करना अत्यंत आवश्यक होता है I B.ed के माध्यम से बच्चो को शिक्षा प्रदान कैसे की जाये इसके लिए traind किया जाता है I एक शिक्षक को पढ़ने के तरीके के साथ साथ बच्चो की मानसिकता को समझने की क्षमता होती है I अतः B.ed Course के अंतर्गत पढ़ने की ट्रेनिंग के साथ साथ बच्चो की मानसकिता को समझने की ट्रेनिंग भी दी जाती है I

मध्य प्रदेश प्रखर योजना 2021.नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश !

B.Ed Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये

B.ed course करने के लिए आपका Graduation Complete होना आवश्यक है I graduation में आपके कम से कम 50% Marks होने आवशयक हैI B.Ed Course हेतु आप ग्रेजुएशन किसी भी stream ( Science Arts एवं Commerce) से कर सकते है I आपका graduation किसी भी मान्यता प्राप्त Academic Institute से होना चाहिये अन्यथा आपके डिग्री की किसी प्रकार की मान्यता नही होगी एवं आप B.ed Course में दाखिला प्राप्त नहीं कर पायेंगे

Degree पूर्ण होने के बाद आपको B.ed entrance एग्जाम देना होता है जिसमे Minimum passing marks लाने पर ही आपको B.ed में admission पाने का मोका मिलेगा I

एडमिशन कैसे होगा – (B.ed kyaa hai )

B.ed Course में Admission के लिए राज्य सरकारों के द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ Vacancies निकाली जाती है I इन Vacancies को भरने के लिए प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा Entrence exam कराया जाता है I

B.ed entrance Exam में Minimum passing marks लाने पर आपको Counseling Center पर जाना होता है जहाँ आपको आपके Passing marks के हिसाब से से Admission College Allot किये जाते हैI

College Allot होने के पश्चात आपको उस College में जाकर Admission Fees Submit करने के पश्चात आपको Admission प्राप्त हो जाता हैI

B.Ed Fees क्या होती है-

आम तौर पर B.Ed Course की सम्पूर्ण fees 1 लाख रूपये तक होती है I परन्तु प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक college के अपने fees Structure होने की वजह से यह fees कुछ कम या ज्यादा हो सकती है I

Private College की अपेक्षा सरकारी कॉलेज की fees कुछ कम होती है I

चुकी B.Ed Regular एवं Distance दोनों आधार पर किया जा सकता है अतः Distance Learning के द्वारा B.Ed करने पर आपको Fees में कुछ कमी प्राप्त हो सकती है I

टॉप College कौन कौन से है -(B.ed kyaa hai )

आम तौर पर प्रत्येक छात्र fees कम होने की वजह से Admission हेतु सरकारी कॉलेज को ही पसंद करते है I परन्तु कुछ Top के college यहा बताये जा रहे है जिनमे आप एडमिशन प्राप्त करने के पर टीचिंग की अछि ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है I

  • .लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर बूमन, साउथ दिल्ली
  • .कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
  • फेकल्टी ऑफ एजुकेशन, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, साउथ दिल्ली
  • डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली
  • विजया टिचर्स कॉलेज, बैंगलोर
  • अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर-
  • बॉम्बे टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई
  •  .एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • फेकल्टी ऑफ एजुकेशन, डॉ एम जी आर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चैन्नई
  • लेडी इरवीन कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ देल्ही, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी
  • हिमाचल प्रदेश university, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन, शिमला
  • सेंट क्स्सेविओर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन पटना

B.Ed एंट्रेंस एग्जाम-(B.ed kyaa hai )

 बीएड एंट्रेंस एग्जाम में क्वेश्चन पेपर के दो अलग-अलग होते हैं

  फर्स्ट पेपर एंड सेकंड पेपर

 फर्स्ट पेपर-   

  •  पार्ट A  में जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होते हैं 
  • पार्ट B  में  हिंदी और इंग्लिश का पेपर होता है

 सेकंड पेपर-

  •  पार्ट A  में  जनरल एप्टीट्यूड का पेपर होता है
  • पार्ट B  में  आर्ट  कॉमर्स साइंस और एग्रीकल्चर का पेपर होता है

सेकंड पेपर आपको अपनी  स्ट्रीम के अनुसार सॉल्व करना होता हैI

बी.एड कोर्स का सिलेबस-

यह कोर्स 2 साल का होता है जिसे 4 समेस्टर में बांटा गया है I सेमस्टर के हिसाब से ही इसकी पढाई की जाती है I

एक सेमस्टर के अंत में उस सेमस्टर का एक्साम लिया जाता है I

r. No.Subjects of Study
1Paper-I Philosophical and Sociological Basis of Education   
2Paper-II The Learner – Nature and Development
3Paper-III Teaching–Learning Process
4Paper-IV (PART-A) School Management
(PART-B) Computer Education
5Paper-V (PART-A) Guidance and Counselling-
(PART-B) Any One of the following options:(i)   School Library Services
(ii)  Comparative Education
(iii)  Adult and Continuing Education
(iv)  Health and Physical Education
(v)   Education of Children with special needs
(vi)  Population Education
(vii)  Distance Education and Open Learning
(viii) Environmental Education
(xi)  Yoga Education
(x)   Value Education
(xi)   Educational Technology
(xii)  Elementary Education
(xiii) Women Education & Indian Society
(xiv)  Co-Curricular Activities in Schools
(xv)   E-Education Resource Development

अंत में -(B.ed kyaa hai )

B.Ed का course एक बार पूर्ण हो जाने के पश्चात TET का एग्जाम देना होता हैI एस एग्जाम को अछे नंबर से पास करने के पश्चात आप एक सरकारी टीचर की तरह सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते है I

हमने इस लेख के माध्यम से आप तक ब.ed सम्बन्धी समस्त जानकारी प्रदान करने की कोशिस की हैI

यदि आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार कोा कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे I

धन्यवादI

Leave a Comment