प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से सम्बन्धित जानकारी 2023:हॉस्पिटल्स का पता कैसे लगाये/ Ayushmaan yojana me hospital ka pata kaise kre

Pradhanmantri Ayushman Yojnaa

Ayushmaan yojana me hospital ka pata kaise kre से सम्बंधित जानकारी का उल्लेख हम अपने पहले के Artical मे कर चुके है. आज के Artical में योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी का उल्लेख कर रहे है.

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 50 करोड़ लाभार्थी आते है. अतः यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी सवास्थ्य सेवा योजना है.इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारम्भ किया गया था. अतः यह योजना मोदी केयर (Modi Care) के नाम से भी जानी जाती है.

यह योजना प्रारम्भ की दो योजनाओं से जुड़ कर बनी है-

  • स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (Health & Wellness Centre’s)
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhanmantri Jan Aarogya Yojnaa)

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की विशेषताए- Features

यह योजना पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित योजना है. इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी वित्त पोषित योजना का दर्जा प्राप्त है योजना के माध्यम से गरीब एवं कमजोर परिवारों के स्वास्थ्य लाभ हेतु 5 लाख रूपये की वित्तीय सहयता प्रदान करती है. लाभार्थीयों को 2011की सामजिक आर्थिक  जनगणना 2011 (Socio Economic Cast Census) के अधर पर चुना गया है.

इस योजना के माध्यम से लगभग 10 करोड़ से ज्यादा परिवार लभान्वित हो रहे है. यह देश की निचली आबादी का 40% होता है.योजना में लगभग 8 करोड़ परिवार ग्रामीण क्षेत्र से है एवं बाकि के 2 % शहरी क्षेत्र से आते है.

यह योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले एवं भर्ती होने के 15 दिन बद तक अस्पताल के खर्चे को कवर किया जाता है.योजना के माध्यम से व्यक्ति की देश के किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल तक स्वास्थ्य लाभ हेतु कैशलेस पहुच को सुनिश्चित करता है.

Ayushmaan yojana me hospital ka pata kaise kre-Hospitals findings

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिसूचित हॉस्पिटल्स की लिस्ट को देखने के लिए निम्न लिखित बिन्दुओ का अनुसरण करना होगा.

सबसे पहले लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

Notified hospitals in ayushman Scheme

होम पेज खुलने के बाद आपको स्टेट पर क्लिक करना है जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना है।

फिर उसमे अपने जिला का नाम भरें।

Suspended Hospitals in Ayushman Scheam

हॉस्पिटल सम्बन्धित समस्त जानकारियों को भरे.

अंत में आपको स्क्रीन  पर एक केप्चा कोड दिया गया होगा आपको वो भरकर सर्च बटन पर क्लिक करे.

सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर हॉस्पिटल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Suspended Hospitals Search कैसे करें ;Ayushmaan yojana me hospital ka pata kaise kre

सस्पेंडेड हॉस्पिटल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  पर क्लिक करे.होम पेज पर दिए गये हॉस्पिटल के आप्शन पर क्लिक करने पर सस्पेंडेड हॉस्पिटल का आप्शन आएगा.

इस पर क्लिक करने पर सस्पेंडेड हॉस्पिटल की लिस्ट खुल कर आ जाएगी.

Suspended Hospitals in Ayushman Scheme

Ayushmaan yojana me hospital ka pata kaise kreसारांश Conclusion

योजना में अधिसुचित हॉस्पिटल्स के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के तरीके के बारे में यहा विस्तार पूर्वक बताया गया है. चूकी यह कोई सरकारी साईट नही है अतः यह गलतियों की सम्भावना बनी रहती है हमारा प्रयास उचित जानकारी प्रदान करने का रहता है.यदि पाठको को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी गलत प्रतीत होती है तो नीचे comment Box में उसका उल्लेख करे. धन्यवाद

योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए लिन्क पर क्लिक करे.

https://hindisarkariyojana.com/pmjay-परधनमतर-आयषमन-भरत-यजन-2023-ऑनलइनलसट-एव-आवदन-pradhan-mantri-ayushman-bharat-yojana-2023-online-list–registration/(opens in a new tab)

Leave a Comment