Atal Pension Yojana Registration /अटल पेंशन योजना के आवेदन 2023

Atal Pension Yojana avedan kaise kre/अटल पेंशन योजना आवेदन 2023 अटल पेंशन योजना (Atal pension yojana) निवेश से जुड़ी हुई योजना है, जिसमे निवेश कर आप अपना बुढापा सुरक्षित कर सकते है. मूल रूप से, अटल पेंशन योजना (Atal Pension yojana) असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीबों और वंचितों के लिए एक निवेश योजना है.

आज बहुत से लोग पूछते है की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme ) का क्या नियम है अतः इस लेख के माध्यम से हम उन सभी नियमो की जानकारी प्रदान करेंगे .

अटल pension योजना
कर्म योगी मानधन योजना ऑनलाइनआवेदन2023उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन योजना 2023
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 UP विधवा पेंशन 2023 : Mobile (Phone) नंबर पता कैसे करे.

हाइलाइट्स :- Atal Pension Yojana 2023

आर्टिकलअटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
सरकारभारत सरकार
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के मजदूर
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के बुढ़ापे को सुरक्षित बनाना
योजना का प्रकारनिवेश योजना
आधिकारीक वेबसाइटNPSCRA.NSDL.CO.IN

Atal Pension Yojana 2023 प्रारंभ एवं उद्देश्य:-

इस Atal pension Scheme (APY) का प्रारंभ भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलो से किया गया था.

इस APY में आवेदन कराने का उद्देश्य भारतीयों के निवेश से सम्बन्धित प्रतिशतता को बढ़ाना था क्योंकि उस समय तक यह प्रतिशत सिर्फ 11 % था .

अटल पेंशन योजना की पात्रता:

टल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) में शामिल होने के लिए, आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिएआपके पास बचत खाता और आधार कार्ड भी होना चाहिए.

1 अक्टूबर 2022 से लागू नए नियम के मुताबिक़ , यदि आप आयकर का भुगतान करते हैं, तो आप APY योजना में Registration नहीं हो सकते हैं, लेकिन यदि आप उस तिथि से पहले योजना में शामिल हुए हैं, तो भी आप भविष्य में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

नई अपडेट –

अभी तक बहुत अधिक लोगों ने APY के लिये आवेदन किया है, और यह 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ गया। इस कार्यक्रम के तहत, 28,434 करोड़ रुपये से अधिक प्रबंधन अधीन संपत्ति है । जो लोग APY योजना में आवेदन किये हुए है, उन्हें इसके शुरू होने के बाद से लगभग 9 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा है।

अटल पेंशन योजना में योगदान कैसे करे:-

Atal Pension Yojana में आपके भविष्य के लिए आपके द्वारा डाला गया पैसा आपके बैंक खाते से हर महीने, तीन महीने या छह महीने में ऑटो डेबिट हो जाएगा.

पैसा कितने महीने में autodebit होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन प्लान चुनते हैं.

आप कितना निवेश करेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने साल के हैं.

पंजीकरण पश्चात पेंशन राशि को घटना या बढ़ाना:-

अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण पश्चात पेंशन के राशि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यदि ग्राहक अपनी पेंशन को कम या ज्यादा करना चाहता है तो उसे अप्रैल माह में आवेदन करना होगा। अन्य माह में यह संभव नहीं है. यदि व्यक्ति अपनी पेंशन को बढाता है तो उसे बढ़ी हुई राशि के हिसाब से अपनी किश्तों को योजना के अकाउंट में जमा करना होगा साथ ही उसे 8% मासिक चक्रवृद्धि ब्याज भी जमा करना होगा.

अटल पेंशन योजना में म्रत्यु होने पर :- (60 वर्ष से पहले यदि ग्राहक की मृत्यु होती है तो)

यदि ग्राहक की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो अटल पेंशन योजना में जमा की गयी समस्त राशि ग्राहक के नामित व्यक्ति को दी जाएगी.

यदि पत्नी चाहे तो जमा की गयी समस्त राशि को निकलवा सकती है अथवा वह अटल पेंशन योजना में आगे की समस्त बची हुई किश्तों को जमा कर सकती है.उसे यह क़िस्त पति की बची हुई उम्र के हिस्साब से ही जमा करना होगा .जैसे – यानी यदि मृतक की मृत्यु के समय उसकी आयु 50 वर्ष है और उसकी पत्नी की आयु 45 वर्ष है, तो पत्नी केवल 10 के लिए योगदान कर सकती है .

निवेश समाप्त होने के बाद पत्नी को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी।अगर पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो सभी पेंशन जमा नॉमिनी के नाम हो जाएंगे.

Atal Pension Yojana avedan kaise kre: अटल पेंशन योजना के लाभ

अटल पेंशन योजना अपने ग्राहकों को विभिन्न लाभ प्रदान करती है. सरकार समर्थित APY योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं: आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80CCD(1) एवं 80CCD(1B) के तहत Income Tax में छूट प्राप्त होती है.

परन्तु सरकार की नयी पालिसी के तहत अब 1 अक्टूबर 2022 से आयकरदाताओं को यह सुविधा मिलेगी.

ग्राहकों की सुविधा के लिए APY में मासिक, त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक आधार पर योगदान किया जा सकता है.

यह पेंशन योजना संगठित और असंगठित क्षेत्रों पर लागू होती है.

अटल पेंशन योजना कैलकुलेशन टेबल –

यदि अटल पेंशन योजना में आवेदन करते समय आप 1000 रूपये की मासिक पेंशन चुनते है तो आपकी मंथली किश्त 42रु से 264 रु तक की होगी.

Age Contribution year Monthly Contribution nominee return
18 year 42 year ₹421.7 lakh
19 year 41 year ₹461.7 lakh
20 year 40 year ₹501.7 lakh
21 year 39 year ₹541.7 lakh
22 year 38 year ₹591.7 lakh
23 year 37 year ₹641.7 lakh
24 year 36 year ₹701.7 lakh
25 year 35 year ₹761.7 lakh
26 year 34 year ₹821.7 lakh
27 year 33 year ₹901.7 lakh
28 year32 year₹971.7 lakh
29 year31 year₹1061.7 lakh
30 year30 year₹1161.7 lakh
31 year29 year₹1261.7 lakh
32 year28 year₹1381.7 lakh
33 year27 year₹1511.7 lakh
34 year26 year₹1651.7 lakh
35 year25 year₹1811.7 lakh
36 year24 year₹1981.7 lakh
37 year23 year₹2181.7 lakh
38 year22 year₹2401.7 lakh
39 year21 year₹2641.7 lakh

मंथली 2000 रूपये की किश्त चुनने पर

AgeContribution yearMonthly Contributionnominee return
18 year42 year₹843.4 lakh
19 year41 year₹923.4 lakh
20 year40 year₹1003.4 lakh
21 year39 year₹1083.4 lakh
22 year38 year₹1173.4 lakh
23 year37 year₹1273.4 lakh
24 year36 year₹1393.4 lakh
25 year35 year₹1513.4 lakh
26 year34 year₹1643.4 lakh
27 year33 year₹1783.4 lakh
28 year32 year₹1943.4 lakh
29 year31 year₹2123.4 lakh
30 year30 year₹2313.4 lakh
31 year29 year₹2523.4 lakh
32 year28 year₹2763.4 lakh
33 year27 year₹3023.4 lakh
34 year26 year₹3303.4 lakh
35 year25 year₹3623.4 lakh
36 year24 year₹3863.4 lakh
37 year23 year₹4363.4 lakh
38 year22 year₹4803.4 lakh
39 year21 year₹5283.4 lakh

मंथली 3000 रु की किश्त चुनने पर –

AgeContribution yearMonthly Contributionnominee return
18 year42 year₹1265.1Lakh
19 year41 year₹1385.1Lakh
20 year40 year₹1505.1Lakh
21 year39 year₹1625.1Lakh
22 year38 year₹1775.1Lakh
23 year37 year₹1925.1Lakh
24 year36 year₹2085.1Lakh
25 year35 year₹2265.1Lakh
26 year34 year₹2465.1Lakh
27 year33 year₹2685.1Lakh
28 year32 year₹2925.1Lakh
29 year31 year₹3185.1Lakh
30 year30 year₹3475.1Lakh
31 year29 year₹3795.1Lakh
32 year28 year₹4145.1Lakh
33 year27 year₹4535.1Lakh
34 year26 year₹4955.1Lakh
35 year25 year₹5435.1Lakh
36 year24 year₹5945.1Lakh
37 year23 year₹6545.1Lakh
38 year22 year₹7205.1Lakh
39 year21 year₹7925.1Lakh

मंथली 4000 रूपये की किश्त चुनने पर-

AgeContribution yearMonthly Contributionnominee return
18 year42 year₹1686.8 Lakh
19 year41 year₹1836.8 Lakh
20 year40 year₹1986.8 Lakh
21 year39 year₹2156.8 Lakh
22 year38 year₹2346.8 Lakh
23 year37 year₹2546.8 Lakh
24 year36 year₹2776.8 Lakh
25 year35 year₹3016.8 Lakh
26 year34 year₹3276.8 Lakh
27 year33 year₹3566.8 Lakh
28 year32 year₹3886.8 Lakh
29 year31 year₹4236.8 Lakh
30 year30 year₹4626.8 Lakh
31 year29 year₹5046.8 Lakh
32 year28 year₹5516.8 Lakh
33 year27 year₹6026.8 Lakh
34 year26 year₹6596.8 Lakh
35 year25 year₹7226.8 Lakh
36 year24 year₹7926.8 Lakh
37 year23 year₹8706.8 Lakh
38 year22 year₹9576.8 Lakh
39 year21 year₹1,0546.8 Lakh

मंथली 5000 रूपये की किश्त चुनने पर –

AgeContribution yearMonthly Contributionnominee return
18 year42 year₹2108.5 lakh
19 year41 year₹2288.5 lakh
20 year40 year₹2488.5 lakh
21 year39 year₹2698.5 lakh
22 year38 year₹2928.5 lakh
23 year37 year₹3188.5 lakh
24 year36 year₹3468.5 lakh
25 year35 year₹3768.5 lakh
26 year34 year₹4098.5 lakh
27 year33 year₹4468.5 lakh
28 year32 year₹4858.5 lakh
29 year31 year₹5298.5 lakh
30 year30 year₹5778.5 lakh
31 year29 year₹6308.5 lakh
32 year28 year₹6898.5 lakh
33 year27 year₹7528.5 lakh
34 year26 year₹8248.5 lakh
35 year25 year₹9028.5 lakh
36 year24 year₹9908.5 lakh
37 year23 year₹1,0878.5 lakh
38 year22 year₹1,1968.5 lakh
39 year21 year₹1,3188.5 lakh

Atal Pension Yojana avedan kaise kre: प्रक्रिया How Apply in Atal Pension Scheme

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट NPSCRA.NSDL.CO.IN पर जाना होगा.

सबसे पहले,होम पेज पर आप खाता खोलने के लिए एक लिंक Open your NPS Account/ Contribute Online पर क्लिक करें.

फिर, Atal Pension Yojana के विकल्प को चुनते हैंI

अगले चरण में APY Registration के  बटन पर क्लिक करते हैं। 

आपको अपने बैंक और खाता संख्या, ईमेल पता और अपने आधार संख्या के हिस्से जैसी कुछ जानकारी के साथ एक फॉर्म भरना होगा। आपको एक विशेष फ़ाइल (XML File) भी अपलोड करनी होगी। उसके बाद, आप एक Captcha code  टाइप करें और रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के लिए  करने के लिए continue  बटन क्लिक करें। 

पांचवे चरण में check box पर क्लिक करने के बाद continue विकल्प पर क्लिक करना होगा I

अब आपको Complete Pending Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा I

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात व्यक्ति को प्रीमियम की धन राशि जो की आपको नामांकन के दौरान बताई गई थी प्रत्येक माह तीन माह या छः माह (जैसा भी व्यक्ति ने चुना हो) पर अकाउंट में जमा करनी होगी.

इस प्रकार आपका आवेदन अटल पेंशन योजना में पूर्ण हो जायेगा.

XML फाइल डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Atal Pension Yojana की XML फाइल डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे

सर्वप्रथम आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

होम पेज आपको MY ADHAR विकल्प पर क्लिक करना होगा तथा Adhar Paper less E-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपको Download Adhaar Card विकल्प पर क्लिक करना होगा .

अब नए पेज में आपको अपना आधार नम्बर एवं Captcha Code डालकर Send OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा .

अब आप अपना OTP डालकर Adhaar Card की XML File प्राप्त कर सकते है.

Atal Pension Yojana avedan kaise kre: सारांश-

लेख के माध्यम से पाठकों तक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. चूंकि प्लेटफॉर्म योजना से जुड़ा सरकारी प्लेटफॉर्म नहीं है, इसलिए इसमें गलती की संभावना है. अतः पाठकों को यदि लेख से संबंधित कोई त्रुटियाँ मिलती हैं, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताने का प्रयास करें, ताकि भविष्य में इन त्रुटियों को सुधारा जा सके और पाठकों तक अधिक उपयुक्त जानकारी पहुँचाई जा सके. धन्यवाद .

Leave a Comment