Aadhar card Online status देखने के प्रक्रिया: दोस्तों अब आधार कार्ड स्टेटस को आप घर बैठ कर ऑनलाइन अपने फ़ोन की सहायता से देख सकते है. यह सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान कर दी गयी है. जिन व्यक्तियों ने हाल ही में अपना आधार कार्ड बनवाया है अथवा आधार कार्ड को Update कराया है वे इस सुविधा का लाभ उठा कर अपने आधार कार्ड के status को घर बैठ कर देख सकते है. Online status Check करने की विभिन्न प्रक्रिया मोजूद है अतः उन सभी प्रक्रियाओ को ध्यान में रखते हुए इस लेख के माध्यम से आप तक समस्त जानकरी प्रदान करने का प्रयास किया गया है.
Aadhar card Online status check online 2023:
अपना आधार ऑनलाइन चेक कैसे करे:- अपना आधार कार्ड की स्थिति (Status) को ऑनलाइन देखने के लिये आवेदक के पास नाम, Enrollment Number, Registered Mobile Number, अथवा Post Office की सहायता से देख सकते है.यदि आवेदक अपना enrollment number किन्ही वजह से भूल गया है तो भी वह अपना स्टेटस प्राप्त कर सकता है ,ऐसे सभी प्रक्रिया का उल्लेख हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुचा रहे है.
Mobile Number की सहायता से status check करने का तरीका:-
Mobile की सहायता से status देखने के लिए आपके फ़ोन में आधार में Registered Mobile Number होना चाहिए. अतः मोबाइल पर SMS की सहायता से आपको Status की जानकारी प्राप्त हो सकती है.
- SMS बॉक्स में “UID STATUS <14 अंकों का नामांकन नंबर>” टाइप करना होगा ।
- इसके बाद SMS को 51969 पर भेज दें।
- SMS भेजने के बाद कुछ क्षणों में आधार कार्ड स्टेटस प्राप्त हो जायेगा।
Enrollment Number / URN Number की सहायता से status Check करने का तरीका-
- Enrollment Number की सहायता से यदि status चेक करना है तो आपको UIDAI की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर My Aadhar Option पर क्लिक करना होगा.

- Check Adhar Update Status पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात login का option आएगा.

- login का Option पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.
- नये Page में Enrollment ID/ URN Number के साथ Captcha Code भरकर submit करना होगा.
- अब Check Status पर क्लिक करने के पश्चात आपको Status Details Show हो जाएगी.
बिना enrollment Number के Aadhar Card Download करने का तरीका-
- सर्वप्रथम UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- My Aadhaar के option पर क्लिक करना होगा.
- Retrieve lost Or forgotten EID/UID Number पर क्लिक करना होगा

- अब नए खुले पेज में आपको सबसे पहले Enrollment ID को सेलेक्ट करना होगा
- अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर अथवा मेल ID, एवं Captcha Code को उचित तरीके से भरना होगा तथा Send OTP पर क्लिक करने के पश्चात आपके Registered Mobile Number पर OTP भेजी जाएगी. जिसे OTP बॉक्स में भरने के पश्चात आपका EID आपके स्क्रीन पर तथा SMS के जरिये भेज दी जाएगी.
सारांश-
आपको ऊपर दिए गये पोस्ट में बताया गया है की कैसे Enrollment Number/URN Number तथा Mobile Number की सहायता से आधार कार्ड के ऑनलाइन status को देखा जा सकता है. किसी भी प्रकार कोई त्रुटी यदि आपको लेख में नजर आती है आथवा किसी प्रकार का संदेह आपके मन में है तो उसका उल्लेख निचे कमेंट बॉक्स में करे.धन्यवाद.
अन्य योजनाओं हेतु link-
https://hindisarkariyojana.com/प्रधानमंत्री-सुकन्या-समृ/(opens in a new tab)
https://hindisarkariyojana.com/आधार-कार्ड-ऑनलाइन-आवेदन-ए/(opens in a new tab)