नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका 2024 NREGA Payment List online checking Procedure.

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। सरकार ने मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराती है और उन्हें उनके कार्य के हिसाब से निर्धारित मजदूरी भी प्रदान करती है। यह मजदूरी अब मनरेगा के मजदूरों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है ताकि उनके साथ किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो। अगर किसी मजदूर को लगता है कि उसकी भुगतानी योग्य मान्यता समय पर उसके खाते में नहीं जा रही है या फिर उसकी भुगतानी सही तरीके से नहीं की जा रही है, तो वह अपना खाता जाँच सकता है। अपना बैंक खाता जाँचने के लिए अब मजदूर को किसी की सहायता लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार ने मजदूरों के लिए मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराई है। इससे वे स्वयं ही अपनी भुगतानी सूची की जाँच कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन मनरेगा के मजदूर हैं और आप अपनी भुगतानी की जाँच करना चाहते हैं, तो आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाँच कर सकते हैं। अगर आप अपने मनरेगा खाते की स्थिति देखना चाहते हैं और आपको इस प्रक्रिया का तरीका नहीं पता, तो आपको इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आपको मनरेगा भुगतान सूची को ऑनलाइन कैसे देखना है

हाईलाइट्सNREGA Payment List online

आर्टिकलनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
वर्तमान योजना नाममनरेगा ( महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना )
उद्देश्यऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
आधिकारिक पोर्टलnrega.nic.in
लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वयस्क श्रमिक (पुरुष एवं महिलाये)
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

NREGA Payment List online चेक करने का तरीका 2024 –

यदि आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑन लाइन चेक करना है। तो इसके लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाईट बनाई हुई है। यह एक सरकारी साइट है जिसको सभी के लिए बनाया गया है कोई भी व्यक्ति इस साइट को कहीं से भी बैठ कर आसानी से चला सकता है । इसी साइट के माध्यम से आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक (Payment List Narega Check) करने की सुविधा दी हुई है।

पहला चरण :- यदि आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करना है तो आपको Google Search पर Narega टाइप कर Search करना होगा.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

दूसरा चरण :- गूगल के सर्च पेज मे आपको panchayt का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

तीसरा चरण ;- अब आपके सामने मानरेगा की वेबसाईट खुलेगी जिसके होम पेज में State का विकल्प होगा जिस पर क्लिक करने पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी. जिसमे आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा।

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

चौथा चरण ;- राज्य के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा.इसमे आपको अपना जिला चुनना होगा।

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

पाँचवाँ चरण :- जिले के चुनाव के पश्चात ब्लाक का चुनाव सुनिश्चित करना होता है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

सातवाँ चरण :- ब्लाक का चुनाव करने के पश्चात अपनी पंचायत का चुनाव करना होता है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

आठवाँ चरण :- ब्लाक के चुनाव के पश्चात नये पेज में R3 ब्लाक में Consolidated Reports or Payment to Worker के विकल्प पर क्लिक करना होता है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको आपके क्षेत्र के समस्त अकाउंट की details को प्रप्त कर सकते है.

Note- इस पोस्ट में हाईलाइट्स में दी गयी Link की सहायता से आप Direct स्टेट्स के विकल्प पर जा सकते है.

राज्यों की लिस्ट जिनका पेमेंट लिस्ट चेक किया जा सकता है

मनरेगा का पैसा कैसे देखा जाता है? नरेगा पेमेंट लिस्ट UP. नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2024 ?

नीचे सभी राज्यों की सूची दिया गया है जिसका कि Online Mgnrega Payment List Check किया जा सकता है। सभी राज्यों के लिए मनरेगा भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया सामान है।

Andhra Pradesh – आंध्र प्रदेशAsam – असम
Bihar – बिहारPunjab – पंजाब
Dadra & Nagar Haveli – दादर और नगर हवेलीArunachal Pradesh – अरुणाचल प्रदेश
Jammu & Kashmir – जम्मू और कश्मीरRajasthan – राजस्थान
Odisha – उड़ीसाAndaman & Nicobar – अंडमान और निकोबार
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़)Sikkim – सिक्किम
Gujarat – गुजरातDaman & Diu दमन और दिव
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेशLakshadweep – लक्षद्वीप
Goa – गोवाJharkhand (झारखंड)
Kerla – केरलTamil Nadu – तमिलनाडू
Karnataka – कर्नाटकMaharashtra – महाराष्ट्र
Madhya Pradesh – मध्य प्रदेशTripura – त्रिपुरा
Manipur – मणिपुरMeghalaya – मेघालय
Puducherry – पुडुचेरीMizoram – मिजोरम
Chandigarh (चंडीगढ़)Nagaland – नागालैंड
Haryana – हरियाणाTelangana – तेलंगाना
Uttar Pradesh -उत्तर प्रदेशWest Bengal – पश्चिम बंगाल
Uttrakhand – उत्तराखंडLadhakh – लद्दाख
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

सारांश-

आपको अपने पेमेंट की लसित को देखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके ही आधार पर आपको अपनी आर्थिक की जानकारी प्राप्त होती है । सरकारी साइट का प्रयोग करके आप अपना पेमेंट लिस्ट देख सकते है। यदि आपको लिस्ट देखन है तो आपको शॉर्ट मे जानक्री दी जारही है की लिस्ट कैसे चेक करे। आइए प्रक्रिया देखिए :- ‘My Aadhaar‘ विकल्प पर जाने के बाद, ‘Check Aadhaar Update Status’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। ‘Check Update Status’ विकल्प को चुनने के बाद, आवेदक को अपना आधार नंबर और 14 अंकों का URN नंबर भरना होगा। इसके बाद, स्टेटस देखने के लिए कैप्चा कोड भरना होगा और फिर ‘Check Status’ पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आवेदक को मनरेगा कार्ड का स्टेटस दिखाई जाएगा।

पोस्ट से सम्बंधित यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है है तो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.

Leave a Comment