यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 :Uttar Pradesh Shramik Card 2024 Online registration

Uttar Pradesh Shramik Card: श्रमिक कार्ड होने की वजह से श्रमिको को सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिलने लगा है. श्रमिको का नाम पंजीकरण लिस्ट में दराज हो जाने से भ्रष्टाचार होने की संभावना पर रोक लगी है.

यदि अप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपका अभी तक श्रमिक कार्ड नही बना है तो इसके लिए आज ही आवेदन कर दे.यूपी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए श्रम कार्ड की सुविधा प्रदान की है.

UP Shramik Card 2024 apply kaise kare के बारे में आज हम विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है यदि आप योजना में अप्लाई करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको e-shramik card apply online करनें के तरीके को विस्तार से बताया जायेगा. आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति को पोस्ट की सहायता से आवेदन करने में आसानी होगी. अतः पोस्ट को पूरा पढना होगा.

इसे भी पढ़े :- “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन”

संक्षिप्त विवरण:-Uttar Pradesh Shramik Card

आर्टिकल यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी राज्य के श्रमिक लोग
पंजीकरण का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upbocw.in/
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

इसे भी पढ़े :- जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf 2023.

E Shramik Card Online Registration के लिए दस्तावेज

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होती है. यह समस्त दस्तावेज की जरूरत ऑनलाइन आवेदन करते समय पडती है. अतः इन दस्रावेजो का होना बहुत ही जरूरी है.यह दस्तावेज निम्नलिखित है.

  • नियोजन प्रमाण पत्र अथवा स्वघोषणा पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड ( पहचान पत्र )
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

ई श्रमिक कार्ड में ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता

इ श्रमिक कार्ड में आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कुछ पात्रताओ का निर्धारण किया हुआ है.यह पात्रता धारण करते हुए ही आप shramik card apply form को भर कर आवेदन कर सकते है.

  • उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी ही ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • यूपी श्रमिक कार्ड में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 59 साल तक होनी चाहिए.
  • व्यक्ति की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिएI
  • व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो जिसका उसे प्रमाण पत्र ( स्व घोषणा पत्र अथवा नियोजन प्रमाण पत्र) लगाना होगा.
  • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है
  • बैंक पासबुक लगते सम्स्य यह ध्यान रहे की आपके खाते की E-KYC पूर्ण होनी चाहिए.

श्रमिक कार्ड बनाने का उद्देश्य –

भवन और अन्य संरचना कार्यकर्ता कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी श्रमिक कार्ड को संचालित किया जाता है। यहां का उद्देश्य है उत्तर प्रदेश में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों को सहारा प्रदान करना, जो किसी ना किसी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन असंगठित क्षेत्रों में काम करने से होने वाली समस्याओं के कारण, इन लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

इस समस्या को हल करने के लिए, इन श्रमिक मजदूरों के लिए एक श्रमिक कार्ड का आवेदन किया जा रहा है। श्रमिक कार्ड के माध्यम से, उत्तर प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों की पहचान करेगी और उन्हें आर्थिक सहायता और सरकारी योजनाओं के लाभ का अधिक से अधिक प्राप्त करने में मदद करेगी। इससे उनके परिवार को बेहतर जीने की संभावना होगी और उनका जीवन खुशहाल बन सकेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे- प्रक्रिया नंबर 1

online shramik card 2024 apply करने के लिए आपको विभिन्न चरणों को बहुत ही सावधानी पूर्वक पूर्ण करना होगा. निम्नलिखित चरणों को स्टेप बाय स्टेप पूरा करने के बाद ही आप shramik card apply कर सकते है.

प्रक्रिया नंबर 1-

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  • होम पेज खुलने पर आपको श्रमिक पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • समस्त प्रक्रिया आपको चित्रों के माध्यम से समझाई जा रही है.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 2-

श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करने के पश्चात नया पेज खुलेगा. जिसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को उचित तरीके से भरना होगा.

मांगी गयी जानकारी – आधार नंबर या आवेदन पंजीयन संख्या यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आप अपना अधर नंबर ही प्रयोग करे.

  • अब आप अपना मंडल चुने
  • अपना जनपद तथा अपना मोबाइल नंबर डाले इसके पश्चात आवेदन/ संसोधन पर क्लिक कर दे.
  • आवेदन संसोधन पर क्लिक करने के पश्चात्तआपके registered mobile number पर OTP भेजी जायेगी.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 3-

  • OTP पर क्लिक करने के पश्चात कुछ और जानकारी पेज में खुलकर आएगी उन्हें भी आपको उचित तरीके से भरना होगा.
  • यह जानकारी आपको चित्र के माध्यम से बताया जा रहा है.
  • अपनी माता जी का नाम
  • अपनी मेल ID
  • नियोजक अर्थात जिसके यहा आप श्रम करते है उसका नाम तथा उसका पता
  • एक साल में जितने दिन आपने कार्य किया है उन दिनों की संख्या तथा अपनी शैक्षिक योग्यता चुने.
  • अब आप अपनी details को सेव कर दे .
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 4-

  • सामान्य जानकारी का पेज सेव करने के पश्चात आपको अपने पते की जानकारी भरनी होगी.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 5 –

अपने एड्रेस की जानकरी सेव करने के पश्चात आपको अपने नॉमिनी की जानकरी देनी होगी.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 6-

  • नॉमिनी की details भरने के पश्चात आवेदन कर्ता को अपने परिवार के सदस्यों की details भरनी होगी.
  • यदि आवेदन कर्ता परिवार के सदस्यों को बढ़ाना चाहता है तो उसे add करने का विकल्प दिया जाता है
  • परिवार के सदस्यों की जानकारी भरने के पश्चात आपको अपना बैंक अकाउंट details भरना होगा.
  • ध्यान देने योग्य बात यह है की इस बैंक अकाउंट details को आपको बहुत ही ध्यान से भरना होगा क्योंकि आपके पैसो का समस्त लेन-देन इसी खाते के माध्यम से होना है.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 7-

  • EPF तथा ESI वाले दोनों विकल्प आवश्यक नहीं है अतः इन्हें भरने की कोई जरूरत नहीं है.
  • यदि आपने किसी अन्य राज्य में भी श्रमिक कार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है तो उसकी details भी आपको देनी होगी.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 8-

  • श्रमिक अपनी फोटो अपलोड करे.
  • स्व प्रमाणित पासबुक आर्थात अपनी खुद की हस्ताक्षर की हुई पासबुक की फोटो अपलोड करे.
  • नियोजन प्रमाणपत्र की फोटो अपलोड करे.
  • स्व प्रमाणित आधार कार्ड की फोटो.
  • स्व घोषणा प्रमाण पात्र की प्रतिलिपि
  • समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात सेव details पर क्लिक करने के पश्चात आपकी समस्त details सेव हो जाएगी.
  • अंत में यदि आपको कोई जानकारी details में बदलाव करनी है तो आप अगले पेज में कर सकते है.
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

प्रक्रिया नंबर 9

  • यह समस्त जानकारी को आप Edit Details पर क्लिक करने के बाद बदल सकते है.

आखिरी चरण में आप को आवेदन करने की फीस को जमा करना होगा.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

समस्त घोषणा को ध्यान पूर्वक पढने के पश्चात सभी कॉलम को टिक करना होगा. एवं अंत में फाइनल सेव पर क्लिक करना होगा.

फाइनल सेव पर क्लिक करने के बाद आपको notification दिखाई देगा

इस notification में आपको चेतावनी दी गई होगी की आप अब आप संशोधन नहीं कर सकते.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड

यदि आप अपनी भरी हुई जानकरी से संतुस्ट है तो ok विकल्प पर क्लिक कर सम्पूर्ण फॉर्म सेव कर सकते है.

अंत में आपको पेमेंट करना होता है पेमेंट करने के पश्चात आप पंजीकरण नंबर नोट कर सकते है.

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं 2024

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2024 के अंतर्गत सरकार 1000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान कर रही है. जिन भी आवेदकों का नाम श्रमिक कार्ड में दर्ज हो चूका है उनके खाते में यह राशि भेज दी गयी है. अतः आप सभी को अपना खाता चेक करना चाहिए

ई श्रम कार्ड में आवेदन किस प्रकार के कार्य करने वाले व्यक्ति कर सकते है

ई श्रमिक कार्ड 2024 निम्नलिखित कार्य करने वालो को प्राप्त होगा.

  • ईंट पाथने वाला
  • मिटटी, बालू, मौरंग खनन में लगे मजदूर
  • लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी ठीक करने वाले एवं बनाने वाले
  • पत्थर तोड़ने व पीसने का काम करने वाला
  • मिट्टी के कार्य करने वाले मजदूर
  • चूना बनाने वाले मजदूर
  • कुएं साफ करने वाले मजदूर
  • सड़क बनाने वाले मजदूर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • हथौड़ा चलाने वाले मजदूर
  • सामुदायिक पार्क या फुटपाथ बनाने वाले मजदूर
  • सुरंग निर्माण करने वाले मजदूर
  • मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य करना
  • टाइल्स लगाने का कार्य करने वाले मजदूर
  • सीमेन्ट, ईंट आदि ढोने वाले मजदूर
  • चटटान तोड़ने वाले मजदूर
  • वर्क-सड़क निर्माण से सम्बन्धित स्प्रे वर्क या मिक्सिंग का कार्य करने वाले मजदूर
  • मार्बल एवं स्टोन वर्कर
  • चौकीदारी-निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने वाले गार्ड
  • निर्माण स्थल पर लिपिकीय व लेखा कार्य करने वाले कर्मकार
  • सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले मजदूर
  • बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कार्य करने वाले मजदूर
  • बढई
  • बाढ़ प्रबन्धन का कार्य
  • ठंडा व गरम मशीनरी की स्थापना व मरम्मत करना निर्माण का कार्य करने वाला
  • बढ़ई का काम करना
  • वैल्ड़िंग का काम करना
  • कुऑं खोदने वाला
  • रोलर चलाने वाला
  • छप्पर डालने वाला
  • राजमिस्त्री का कार्य करना
  • प्लम्बरिंग (Plumber)
  • लोहार का काम करना

सारांश-Uttar Pradesh Shramik Card

श्रमिक पंजीकरण का प्रत्येक वर्ष आपको नवीनीकरण करना होगा जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड 2023 का पंजीयन नवीकरण कैसे करे. के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए

श्रमिक कार्ड में आवेदन करने के लिए आपको लेख पूरा ध्यान से पढना होगा एवं समस्त प्रक्रिया को follow करना होगा. यदि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो होम पेज पर “सम्पर्क करे ” के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको सम्पर्क अधिकारी का विवरण प्राप्त हो जायेगा.

यदि लेख से सम्बन्धित किसी प्रकार की त्रुटी नजर आती है तो आप कमेंट बॉक्स में उल्लेख कर सकते है. धन्यवाद.

Leave a Comment