उत्तराखंड राशनकार्ड में संशोधन प्रक्रिया 2023:UK Rashan card Sanshodhan 2023.

उत्तराखंड राशनकार्ड में संशोधन प्रक्रिया 2023:- “उत्तराखंड के नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है अथवा जिनका राशन कार्ड बन चुका है, उन सभी के राशन कार्ड में यदि कोई त्रुटि हो गई है जैसे उनके नाम में कोई त्रुटि हो गई, उनके पते में कोई त्रुटि हो गई हो अथवा अन्य कोई त्रुटि हो गई हो, वे सभी आवेदक अपने राशन कार्ड में त्रुटि को सही करा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने उन्हें उत्तराखंड राशन कार्ड में सुधार (उत्तराखंड राशन कार्ड में सुधार) की सुविधा प्रदान की है।

UK राशन कार्ड संशोधन ना करने वाले व्यक्तियों के लिए तमाम सरकारी योजनाओं और सब्सिडाइज्ड राशन प्राप्त करने में दिक्कतें आ सकती हैं, अथवा उत्तराखंड राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने में दिक्कतें हो सकती हैं।

दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से राशन कार्ड संशोधन उत्तराखंड की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है। जिन व्यक्तियों को उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत आ रही है, आर्टिकल की सहायता से राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया का पालन कर अपने राशन कार्ड में त्रुटि को सही करा सकते हैं।”

इसे भी पढ़े :- “उत्तर प्रदेश इ – ट्रैफिक चालान 2023 कैसे भरे” ? 

हाई लाइट्स :उत्तराखंड राशनकार्ड में संशोधन प्रक्रिया 2023-

विषय का नामउत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन 2023
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड सरकार
राज्यउत्तराखंड
राशन कार्ड का प्रकारएपीएल, बीपीएल, अंत्योदय तथा अन्नपूर्णा राशन कार्ड
आधिकारिक पोर्टलhttps://rcmspds.uk.gov.in/
उत्तराखंड राशनकार्ड में संशोधन प्रक्रिया 2023-

राशन कार्ड के प्रकार-

  •  एपीएल राशन कार्ड- यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर के व्यक्तियों को दिया जाता है.
  •  बीपीएल राशन कार्ड-  यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों को दिया जाता है
  •  अंत्योदय राशन कार्ड- या राशन कार्ड अत्यंत गरीब व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी प्रतिमा आय ढाई ₹250 या उससे कम है
  •  सफेद राशन कार्ड-  यह राशन कार्ड उच्च आय वर्ग के लोगों को दिया जाता है.  इस राशन कार्ड के धारकों को सब्सिडी पर अनाज नहीं दिया जाता. यह राशन कार्ड व्यक्तियों के पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है.

नोट –

 शहरी व्यक्ति- वह व्यक्ति जिसकी आय प्रतिमाह ₹11850 है 

 ग्रामीण व्यक्ति- वह व्यक्ति जिसकी प्रतिमाह आय ₹6400 है

यह सभी राशन कार्ड उत्तराखंड में लागू है और सभी कार्डो में में त्रुटी होने पर Uttrakhand Rashan Card Sanshodhan ki Prkriyaa को अपना कर समस्त त्रुटियों को सुधारा जा सकता है.

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन –

 ऐसे सभी उत्तराखंड के निवासी जिनको राशन कार्ड में किसी प्रकार का  संशोधन कराना है वह ऑनलाइन तरीके से अथवा ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं. ऑफलाइन तरीके  से फॉर्म को आप अपने नजदीकी डीएसओ/ जीपीओ ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं .

 प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अपना नाम कैसे खोजे.

राशन कार्ड में संशोधन के प्रकार-

यू. के. राशन कार्ड में संशोधन को कुछ विशेष परिस्थितियों में सुधारा जा सकता है ऐसी ही कुछ विशेष परिस्थितियों का निम्नलिखित  वर्णन किया गया है.

  • पहला- जब आपको उत्तराखंड के राशन कार्ड का नवीनीकरण या डुप्लीकेट राशन कार्ड हेतु आवेदन करना है
  •  दूसरा- नया राशन कार्ड जारी करना
  •  तीसरा- यदि आपको राशन कार्ड का स्थानांतरण या समर्पण राशन कार्ड बनवाना हो
  •  चौथा- राशन कार्ड में नाम जोड़ना अथवा हटाना हो
  •  पांचवा- यदि राशन कार्ड में आपका नाम गलत हो गया हो अथवा आपका एड्रेस गलत हो गया हो या अन्य कोई   त्रुटि.

उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन प्रक्रिया- ऑनलाइन

राशन कार्ड अपडेट ऑनलाइन की प्रक्रिया के लिए व्यक्ति को ऑनलाइन प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की गयी है.

समस्त प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से समझाया जा रहा है.

  • U.K ration card में ऑनलाइन संशोधन के लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज ऑफ़ UK गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज ऑफ़ UK गवर्नमेंट के होम पेज पर आपको sign in के विलाप पर क्लिक करना होगा.
  • अब यदि आपने आपना अपना अकाउंट यहा पहले से बना रखा है तो आपको registered user पर क्लिक करना होगा.अन्यथा आपको अपना अकाउंट यहा बनाना होगा.
  • अकाउंट बनाने के पश्चात आपको sign.in करने के तीन option प्राप्त होंगे .जिसमे से एक का चुनाव करना होगा.
  • जैसे मैंने यहाँ राशन कार्ड नंबर से sign .in करने का विकल्प चुना है.
  • अगले चरण में आपको नए पेज में आपको Ration Card Modification विकल्प पर क्लिक करना होगा .
  • Ration Card Modification विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको Add Member विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने संशोधन के हिसाब से जानकरी भरनी होगी.
  • समस्त जानकारी भरने के बाद आपको save विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • सेव विकल्प क्लिक करने के बाद आपका उत्तराखंड राशन कार्ड फॉर्म संशोधन पूर्ण हो जायेगा.

गाँव की जमींन का नक्शा कैसे देखें

उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया- ऑफलाइन

उत्तराखंड राशन कार्ड में सुधार कैसे करे- rashan card update करने के लिए निम्नलिखित तरीके है –

  • यदि उपर्युक्त दिए गए किसी भी तरीके में से आपको उत्तरा खंड राशन कार्ड में संशोधन करना है तो आपको डी एस ओ/जीपीओ कार्यालय से एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा अथवा अधिकारिक वेबसाइट से आपको राशन कार्ड संशोधन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा.
  •  अब आपको UK राशन कार्ड संशोधन सम्बन्धित एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी डिटेल्स भरना है.
  •  सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरने के पश्चात डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ संलग्न करना होता है. 
  •  आवश्यक दस्तावेज- मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड बिजली बिल पानी का बिल समर्पण पत्र इत्यादि)
  •  समस्त दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद फॉर्म को डीएसओ / जीपीओ कार्यालय की क्लर्क के पास जमा करना होगा.
  •  कोर्ट द्वारा आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारियों का सत्यापन किया जाता है सत्यापन प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात समस्त जानकारी को उचित पाया जाता है तो संशोधन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाता है.
  •  आपके द्वारा आपको एक पावती रसीद दी जाती है . यह पावती रसीद आपको आपके संशोधन की स्टेटस को जानने में मदद करती है
  •  इस प्रकार उत्तराखंड राज्य में राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण होती है

सारांश- 

उपर्युक्त  दिए  गए  लेख में आपको उत्तराखंड राशन कार्ड संशोधन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया है. वैसे तो लेख में आपको अत्यंत ही विस्तार को समझाया गया है परंतु यदि फिर भी आपको प्रक्रिया से संबंधित कुछ परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर- 0135 – 2653 1599  पर कॉल कर सकते हैं.

 आर्टिकल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें. धन्यवाद

FAQ. 

Question: 1 राशन कार्ड में नाम संशोधन कैसे करें?/राशन कार्ड में नाम अपडेट कैसे करें?

Uttrakhand राशन कार्ड में संशोधन के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते है.

  • U.K ration card में ऑनलाइन संशोधन के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट rcmspds.uk
  • अब आपको अपना अकाउंट login करना होगा. यदि आपके पास login ID पासवर्ड नहीं है तो आपको पहले userid एवं पासवर्ड बनाना होगा.
  • अकाउंट बना है तो आपको registered user पर क्लिक करना होगा.
  • राशन कार्ड नंबर से sign .in करे
  • Ration Card Modification पर क्लिक करे.
  • Add Member पर क्लिक करे .
  • अपने मेम्बर का नाम अपडेट करके सेव कर दे.
  • इस प्रकार उत्तराखंड राशन कार्ड में संशोधन पूर्ण हो जायेगा.

Question: 2 राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

उत्तराखंड राशन कार्ड में नाम हटाने के लिए नजदीकी राशन वितरण फॉर्म लेना होगा अथवा इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड क्र सकते है.इसके बाद आपको फॉर्म भरकर राशन वितरण केंद्र पर जमा करना होगा.


Question: 3 क्या हम राशन कार्ड ट्रांसफर कर सकते हैं?

राशन कार्ड ट्रान्सफर करने के लिए हमे खाद्य विभाग के ऑफिस में Application देकर आवेदन करना होता है जिसके बाद हम अपना राशन कार्ड ट्रान्सफर करा सकते है.

Leave a Comment