“समग्र ID कैसे बनाये 2023”. “Samagr ID 2023”

samagr id:- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के निवासियों के लिए योजनाए चलाई जाती है और इन योजनाओं के सही क्रियान्‍वयन हेतु म.प्र सरकार ने समग्र समाज सुरक्षा मिशन चलाया है ताकि विभिन्न योजनाओं का लाभ राज्य के निवासी सीधे तौर पर उठा सके. समग्र ID होने की वजह से सरकार द्वारा लाभ को परोक्ष तौर पर लाभार्थी को प्रप्त होने लगा है जिसकी वजह से भ्रस्ताचार की सम्भावना में कमी आई है. इस मिशन के तहत इस राज्य के लोगों की जानकारी इक्ट्ठा की गई है और इसी जानकारी के आधार पर लोगों की समग्र आईडी बनाई गई है.इस आर्टिकल के माध्यम से समग्र ID (samagr id) आवेदन के बारे में आपको बतायेंगे..

क्या है समग्र आईडी (What is Samagra ID)

जिस तरह से हर भारतीय के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, ठीक उसी तरह से मध्य प्रदेश के नागिरकों के पास समग्र आईडी होना जरूरी है. हैं. साथ ही समग्र आईडी की मदद से इस राज्य की सरकार के पास अपने राज्य के नागरिकों का डाटा जमा हो गया है.जिसकी सहायता से योजनाओं का लाभ राज्य के निवासी उठा रहे है.

मध्यप्रदेश के जो लोग Samagra ID से रजिस्टर्ड होते है उनका डेटा राज्य सरकार के पास पहुंच जाता है.

पहले sssm पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति ,पेंशन विवाह सहायता राशि ,खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने का काम शुरू किया था लेकिन अब कमज़ोर वर्ग ,वृद्ध ,गरीब लोगो ,वरिष्ठ नागरिको ,विकलांग महिलाये,विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को पहुंचाने के लिए भी किया जा रहा है .

“राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2023 स्टेटस चेक”.

समग्र ID के प्रकार –

samagr id .com:- समग्र आईडी 2 प्रकार की होती है.

  1. परिवार समग्र ID- परिवार को दी जाने वाली ID होती है. यह 8 अंको की ID है.
  2. सदस्य समग्र ID- परिवार के प्रत्येक सदस्य को दी जाने वाली ID होती है यह 9 अंको की ID होती है.

सदस्य समग्र आईडी केवल उन्हीं परिवारों के सदस्यों को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर करवाया जाता है. यानी अगर किसी के परिवार में किसी व्यक्ति का पंजीकरण समग्र आईडी बनाते समय नहीं करवाया जाता है, तो उस व्यक्ति को सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जाती है.

समग्र ID के लाभ-

समग्र ID होने से सरकार के पास राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का डाटा मौजूद हो गया है अतः सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जरूरतमन्दो तक पहुचाने में सरकार को आसानी हुई है.

Samagr ID के बनाये जाने से योजनाओं में पारदर्शिता आयी है.

गर इस राज्य में कोई योजना चलाई जाती है तो उस योजना के लिए आवेदन करते समय हितग्राही को अपना पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि समग्र पोर्टल में पहले से ही उनका पंजीकरण मौजूद होता है और ऐसा होने से उस व्यक्ति को योजना का लाभ उठाने के लिए केवल आवेदन करते समय अपनी समग्र आईडी देनी पड़ती है.

समग्र ID पोर्टल के लिए दस्तावेज़

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड ,10 वी की मार्कशीट ,राशन कार्ड
  • स्थायी निवासी  होने का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

SSSM पोर्टल पर आवेदन कैसे करे

मध्य प्रदेश के  जो इच्छुक लाभार्थी Samagra ID बनवाना / आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे .

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइ पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा .
  • samagr id .com
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
Samagr ID कैसे बनाये 2023.
  • ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार होम पेज में परिवार को पंजीकृत करे विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब  Samagra ID MP Registration Form के साथ एक नयी विंडो खुल जाएगी .
  • इस फॉर्म में आपको पते से सम्बंधित विवरण ,परिवार के मुखिया का विवरण पहचान दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे .
  • सबसे पहले आपको अपना पता सही तरीके से भरना होगा.
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
  • दूसरे भाग में परिवार के मुखिया का विवरण भरना होगा.
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
  • तीसरे भाग में मुखिया से संबंधित दतावेज़ अपलोड करे
SSSM ID Application Sec-c
Samagr ID कैसे बनाये 2023.
  • चौथा परिवार के सदस्य को जोड़ना – इस अंतिम चरण में आपको एक एक करके अपने परिवार के सदस्य को शामिल करना होगा और आवश्यकता के अनुसार सभी विवरण प्रदान करना होगा .
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
समग्र ID कैसे बनाये 2023.
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूरा  हो जायेगा .

सारांश –

समग्र ID से सम्बन्धित समस्त जानकारी आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गयी है, यदि आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेसानी आपको होती है तो आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, यहा आपको Contact Us के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको विभिन्न प्रकार के contact के तरीके मिलेंगे. जिससे आपको नंबर पर कॉल कर आपको केयर से बात करनी होगी.

यदि आर्टिकल से सम्बन्धित किसी प्रकार की त्रुटी नजर आती है तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करे. धन्यवाद .

Leave a Comment