लाडली बहना योजना 2023 क्या है? ladli bahna yojana Apply:-“लाडली बहना योजना” के तहत फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस निर्णय का आदान-प्रदान मध्य प्रदेश सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। अब सभी पात्र महिलाएं 25 जुलाई 2023 से इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने 5 मार्च 2023 को लॉन्च किया था। इस योजना के अंतर्गत पुनः रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदान की, जब वह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत कर रहे थे।
“सीएम लाडली बहना योजना”( CM Ladali Bahna yojana) के अंतर्गत राज्य में उपस्थित विवाहित महिलाओं को प्रतिमासिक ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है, “सीएम लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन” के प्रथम चरण में ₹1500, दूसरे चरण में ₹2500 और “लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन” के बाद आखिरकार ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे प्रदेश में उपस्थित महिलाएं अपने बच्चों के पालन-पोषण और अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग कर सकेंगी। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको “लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन” (Ladali bahna Yojana Registration) के दोबारा शुरू होने के संबंध में आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मानदंड, और योजना के लाभ की जानकारी प्रदान करेंगे
इस लेख के माध्यम से आपको लाडली बहना रजिस्ट्रेशन (Ladali Bahna Yojana Registration) से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की जा रही है आप लेख की सहायता से योजना की जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया को जान सकते है.

इसे भी पढ़े :- “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड एवं आधार PDF Lock खोलने प्रक्रिया 2023”
संक्षिप्त जानकारी :लाडली बहना योजना-
योजना का नाम | लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन Ladali bahna Yojana Apply |
विभाग | महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश |
राज्य | मध्यप्रदेश |
प्रारम्भ तारीख | 15/03 /2023 |
लाभार्थी वर्ग | प्रदेश की महिलाये |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
इसे भी पढ़े:– मध्य प्रदेश समग्र आईडी ई केवाईसी कैसे करें 2023
लाडली बहना योजना की आर्थिक मदद-
प्रदेश के सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को 1000 रूपये की आर्थिक मदद प्रतिमाह प्रदान की जाती है.योजना प्रारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा की मेरे मन में बहनों के और सशक्तिकरण के लिए बेचैनी थी, आज मुझे यह कहते हुए आनंद और प्रसन्नता है कि हमने दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण की योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ( CM Ladali Bahna Scheme)बनाई. योजना के माध्यम से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को 1000 रूपये महिला के खाते में पहुच जायेंगे इसप्रकार साल में कुल जमा पूँजी 12000 रूपये होंगे.
योजना का आवेदन की अंतिम तारीख –
लाडली बहना योजना की लास्ट डेट कब है:- लाडली बहना योजना आवेदन ( ladli bahna yojana last date )दोबारा प्रारम्भ लिया जा चुका है. आवेदन 25 जुलाई 2023 से प्रारम्भ होकर 20 अगस्त 2023 तक चलेगा.
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कुल बजट का आवंटन –
योजना के तहत कुल 60 हजार करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है.
इस बजट को अगले 5 सालों तक सरकार खर्च करेगी.
इसे भी पढ़े:- बिहार डीजल अनुदान योजना 2023
लाडली बहना योजना एमपी का उद्देश्य :-
Ladli Behna Yojana Registration के उद्देश्य निम्नलिखित है: –
“मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना (MP Ladali Bahna Yojana) के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का प्रमुख उद्देश्य यह है कि राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत, बहनों को प्रति महीने 1000 रुपये, यानी कुल 12000 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रदान की जाएगी।
यह राशि लाभार्थी महिलाओं को उनके जरूरी खर्चों की समर्थन में मदद करेगी। आइए जानते हैं कि महिलाओं के लिए इस नई सरकारी योजना के सभी लाभों के बारे में विस्तार से।”
लाडली बहना योजना की पात्रता- who apply in Ladali Bahna Scheme
लाडली बहना योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है :- ladli behna yojana online apply के लिए व्यक्ति में निम्नलिखित पात्रताए /योग्यताये होनी चाहिए.
- योजना के लिए सरकार ने पात्रता सम्बन्धी कुछ नियम बनाये है जिनका व्यक्ति के पास होना अत्यंत आवश्यक है.
- महिला का मध्यप्रदेश की निवासी होना अत्यंत आवश्यक है.
- आवेदन की उम्र 23 से 60 वर्ष की होना आवश्यक है.
- योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा.
- एक परिवार का परिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
- महिला अविवाहित नही होनी चहिये .अर्थात वह तलाकशुदा एवं विधवा तो हो सकती है परन्तु अविवाहित नही.
नोट –
लाडली बहना 2.0 के अनुसार महिलाओं की उम्र घटाकर 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गयी है.
साथ ही अब वे महिलाये भी Mp Ladli Behna Yojana Registration कर सकती है जिनके परिवार में ट्रेक्टर है.
लाडली बहना योजना के दस्तावेज – Documents For Ladali Bahna Scheme
“अगर कोई महिला मध्य प्रदेश राज्य की नागरिक है और वह ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन'(Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Registration) करना चाहती है, तो उसे निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य होता है:”
1. महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
2. समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
3. महिला का आधार कार्ड
4. वैध मोबाइल नंबर
5. परिवारिक आय प्रमाण पत्र
6. निवास प्रमाण पत्र
7. महिला का स्वयं का बैंक खाता जो कि आधार कार्ड से लिंक हो और एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए.
इसे भी पढ़े:- “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड एवं आधार PDF Lock खोलने प्रक्रिया 2023”
योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें :- लाडली बहना योजना (Ladali Bahna Scheme Registration) रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओ का पालन करना होगा.
पहले चरण के लिए हम ऑफलाइन फॉर्म भरते थे, लेकिन इस बार हम ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं। दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करवाने वाली बहनों के खाते में 10 सितंबर को पहली किस्त के पैसे आएंगे.
योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
CM Ladali Bahna Yojnaa 2023 में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर login करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट में login करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए. यदि आपके पास समग्र योजना की ID नही है तो आपको सबसे पहले समग्र योजना की ID बनानी होगी.

login करने के लिए आपको अपनी समग्र ID तथा captcha code डालकर आगे बढे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने नये पेज में आपके परिवार की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे पात्र महिलाओ के सामने ग्रीन कलर का पात्र लिखा होता है उसपर आपको क्लिक कर आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होता है
अब आपके सामने आवेदन करने वाली महिलाओ का details आ जायेगा. और फिर से आगे बढे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने स्वघोषणा की लिस्ट प्राप्त होगी जिस पर सभी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा.

अब यदि आपके परिवार में ट्रेक्टर है तो उससे सम्बन्धित जानकारी देनी होगी तथा यह भी बताना होगा की ट्रेक्टर किसके नाम पर है एवं ट्रेक्टर के मालिक का पात्र व्यक्ति से सम्बन्ध क्या है

इसके पश्चात आपको अपने मोबाइल नंबर की जानकरी तथा अपनी फोटो को फॉर्म में लगाना होगा. फोटो एक पुरानी लगेगी तथा एक फोटो वर्तमान की लगेगी.

फॉर्म में आपको अपने संतानों की संख्या बतानी होगी साथ ही यह भी बताना होगा की आप समग्र समाजिक सुरक्षा मिशन पेंशन के लाभार्थी है या नही.
इसके पश्चात आपको आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आपका आवेदन लाडली बहना योजना में आवेदन (Ladali Bahana Yojana Apply) पूर्ण हो जायेगा.
सारांश –
Ladali Bahna Yojana से सम्बन्धित समस्त जानकारी आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गयी है . महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना अत्यनत ही सराहनीय है. योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द महिलाओं को आवेदन कर देना चाहिए .योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800 पर contact करे.
पोस्ट के बारे में यदि कोई सुझाव हो अथवा कोई त्रुटी हो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.
FAQ-लाडली बहना योजना
Question1 :- लाडली बहना योजना में फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख क्या है ?
Ans :- 30 अप्रैल 2023 फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख है.
Question2 :- यदि परिवारों में कोई आयकर दाता है तो महिला फॉर्म भरने के लिए पात्र होगी ?
Ans :- नहीं. आयकर दाता परिवार की महिला फॉर्म भरने के लिए अपात्र होगी.
Question3 :- महीने के कितनी तारीख़ को महिला के अकाउंट में आर्थिक सहायता आएगी .
Ans :- महीने की 10 तारीख तक अकाउंट में आर्थिक सहायता आएगी.
Question4 :- क्या हम लाडली बहना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं?
Ans :- हाँ Ladli Bahna Yojana registration form भरा जा सकता है. लाडली बहना योजना 2.0 आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन फॉर्म भरने के सुविधा प्रदान की गयी है.