राशन कार्ड कैसे चेक करें । ऑनलाइन राशन कार्ड चेक UP । राशन कार्ड नाम लिस्ट । राशन कार्ड नाम लिस्ट UP । राशन कार्ड ऑनलाइन चेक । ऑनलाइन राशन कार्ड चेक उत्तर प्रदेश । राशन कार्ड चेक यूपी । ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची
राशन कार्ड लिस्ट चेक 2022-2023 कैसे करे: यदि किसी आवेदक को राशन कार्ड लिस्ट को देखने की जरूरत होती है तो अब उसे किसी जनसेवा केंद्र के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं क्योंकि सरकार द्वारा अब घर बैठ कर अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर ही यह लिस्ट देखने की सुविधा कर दी गयी है. आज इस पोस्ट के माध्यम से लिस्ट देखने की प्रक्रिया का ही उल्लेख करेंगे.
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023 में जिन भी लाभार्थियों का नाम मौजूद होगा वह सरकार के द्वारा रियायती दरो पर राशन प्राप्त कर सकता है. दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से fcs.up.nic.in ration card list check की प्रक्रिया का उल्लेख करेंगे जिसकी सहायता से आप इसका लाभ उठा कर अपना नाम चेक कर सकते है.
Ration Card List 2023 Kaise Dekhe-
राशन कार्ड लिस्ट 2023 में हम घर बैठ कर ऑनलाइन देख सकते है.
यदि आपको नाम देखने में समस्या आती है तो जिले के खाद्य विभाग के ऑफिस में पता कर सकते है.
जिन भी व्यक्तियों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तो अपना रजिस्ट्रेशन fcs.up.nic.in की साईट पर जाकर कराए.
राशन कार्ड में नाम चेक करने की प्रक्रिया-
लिस्ट में नाम देखने के लिए आवेदनकर्ता घर बैठ कर अपने फ़ोन लैपटॉप अथवा कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है.
राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के व्यक्ति को उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बनाई गयी आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.nic.in पर जाना होगा.
आधिकारिक वेबसाईट का प्रयोग कर व्यक्ति द्वारा नाम देखने देखने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया को follow करना होगा .
प्रक्रिया के विभिन्न चरण-
चरण नंबर 1: सर्वप्रथम आवेदन कर्ता को आधिकारीक वेबसाइट fsc.up.nic.in पर जाना होगा.
यहा होम पेज पर राशन कार्ड पात्रता की सूची के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

चरण 2: आपको अपने जिले का नाम चुनना होगा. जैसे की आगरा.

चरण3: अब आपको अपने ब्लाक का नाम चुनना होगा. आगरा में कुल 11 ब्लाक है उनमे से कोई चुनना होगा.

चरण 4 : राशन वितरण केंद्र संचालक का नाम खुलकर सामने आएगा.
चरण 5 : राशन वितरण केंद्र पर जितने भी कार्ड उपलब्ध है उनकी संख्या भी खुल कर सामने आएगी जिस पर क्लिक करना होगा. जैसे की सीरियल नंबर 1 ( संचालक नाम XYZ ) के केंद्र पर कुल 601 कार्ड बने है.

चरण7:– दिए गए नंबर पर क्लिक करते ही आप अपना नाम राशन कार्ड संख्या अथवा पिता या पति का नाम देख सकती है
सारांश-
इस लेख में राशनकार्ड में नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया है. अतः इस लेख के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है.
योजना का लाभ उठाने के लिए तो आपको क्षेत्र के राशन वितरण केंद्र के संचालक का नाम पता होना चाहिए.
आशा करता हूँ की आपक सभी को मेरे इस लेख के द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से लाभ होगा.
यदि आप को लेख में त्रुटी नजर आती है तो कृपया उसका उल्लेख कमेंट बॉक्स में करे. धन्यवाद.