मुख्यमंत्री राजश्री योजना स्टेटस चेक :- राजस्थान सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं के लिए समय समय पर कुछ न कुछ योजनाये चलाई है. ताकि राज्य की बालिकाओं की स्थिति में सुधार हो सके उन्हें अधिक से अधिक अवसरों को प्राप्ति हो सके और वह अपने पैरो पर खड़ी हो सके.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राज श्री योजना में आवेदन, पात्रता एवं अन्य विवरण से सम्बन्धित समस्त जानकरी प्रदान करेंगे. यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढकर घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन का लाभ उठा सकते है.
बालिकाओ के भविष्य के विकास को सुधारने हेतु राजस्थान सरकार हाल फिलहाल में एक योजना लेकर आई है जिसके तहत वे बालिकाए जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है उन सभी को 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि इस राशि का उपयोग राजस्थान की बालिकाओ के भविष्य को सवारने में किया जा सके. राजश्री योजना राजस्थान में आवेदन के पश्चात किश्त की स्थिति देखने के लिए आपको स्टेटस चेक करना होता है.अतः इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विस्तार से बतायेंगे.
इसे भी पढ़े :- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें 2023
Mukhymantri Rajshree Yojana क्या है :-
महिलाओं एवं बालिकाओ के समग्र विकास,बालिकाओ के लिए समाज में व्याप्त कुत्सित सोच को दूर कर एक सकारात्मकता लाने,बालक एवं बालिकाओ के अनुपात को सुधारने, बालिकाओ को आगे बढने के लिए जिससे समाज में वे अपनी स्थिति को सुधार सके इसके लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना 1 जून 2016 को प्रारम्भ की है. इस योजना ने 1 जून 2016 को पहले से चल रही शुभ लक्ष्मी योजना का स्थान लिया है.
योजना के अंतर्गत 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने बाली बालिकाओ को 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. यह आर्थिक सहायता बालिकाओ को 6 किश्तों में प्रदान की जाएगी. पहली किश्त बेटी के जन्म के समय दूसरी क़िस्त एक वर्ष के टीकाकरण होने पर, तीसरी किश्त पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर , चौथी किश्त छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर, पांचवी किश्त 10वी कक्षा में प्रवेश लेने पर और छठी किश्त बालिका द्वारा १२वी की परीक्षा पास होने पर प्रदान की जाएगी.
हाइलाइट्स :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना स्टेटस चेक 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना का स्टेटस कैसे चेक करे. |
सरकार | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित कर उनको आगे बढ़ने में सहायता देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/wcd-home-page.html |
राज्य | Rajasthan |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कितना पैसा मिलता है –
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बालिकाओ के विकास के लिए 50000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ऐसी सभी बालिकाए जिनका जन्म 1 जून 2015 के बाद हुआ है वे सभी बालिकाए इस योजना में भागीदर बन सकती है.
इस योजना में प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता आपको 6 किश्तों में प्राप्त होगी.
- प्रथम क़िस्त जन्म के दौरान 1500 रूपये
- दूसरी क़िस्त पहले वर्ष टीकाकरण होने पर 2500 रूपये
- तीसरी किश्त पहली कक्षा में दाखिला होने पर 4000 रूपये
- चौथी किश्त छठी कक्षा में दाखिला लेने पर 5000 रूपये
- पांचवी किश्त दसवीं कक्षा में दाखिला लेने पर 11000 रूपये
- छठी किश्त बारहवी कक्षा पास होने के बाद 25000 रूपये
राजश्री योजना में स्टेटस देखने का तरीका – मुख्यमंत्री राजश्री योजना स्टेटस चेक
`मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने के समस्त चरणों का उल्लेख निम्नलिखित किया जा रहा है .इन सभी चरणों का पालन करके आप राजश्री योजना में आवेदन कर सकते है.
प्रथम चरण – आधिकारिक वेबसाइट पर जाये
योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Saladarpan वेबसाइट पर जाइए. Click Here
द्वितीय चरण :- राजश्री पर क्लिक करे
इसके बाद होम पेज में निचे की और जाने पर आपको Rajshree का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है .

त्रतीय चरण :- अकाउंट लॉग इन करे
अब नए पेज में आप School Code, Staff ID, password डालकर कैप्चा भरकर अपना अकाउंट login करना होगा.

चतुर्थ चरण :- view status पर क्लिक करे
राजश्री योजना के अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको View Status पर क्लिक कीजिये.
पांचवा चरण :- स्टेटस देखे
इस प्रकार आपके सामने आपका राजश्री योजना के Payment का status होगा. जिसके माध्यम से हम यह पता लगा सकते है की आपके rajshree yojana खाते में किश्त आई है अथवा नहीं.
राजश्री पेमेंट स्टेटस आपके सामने खुलकर आजायेगा इस प्रकार बतायी गयी प्रक्रिया से आप आसानी से Online अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे Rajshree payment चेक कर सकते है .
सारांश :- मुख्यमंत्री राजश्री योजना स्टेटस चेक
इस आर्टिकल एके माध्यम से हमने आपको राजस्थान की राजश्री योजना के बारे में विस्तार से बताया हुआ है. राजश्री योजना में आवेदन के बाद किश्त की स्थिति को देखने के लिये आपको आर्टिकल में बताये गये तरीके को अपना होगा.