महात्मा गाँधी नरेगा योजना- “भारत में यह एक रोजगार गारंटी योजना है जिसका उद्देश्य भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अकुशल मजदूरों को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। योजना संविधानिक रूप से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 220 रूपये प्रतिदिन प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया जाता है। इस पोस्ट में योजना से संबंधित आवेदन, पात्रता, और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।”
“यहां हम जानेंगे कि नरेगा जॉब कार्ड योजना के लिए पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें? नरेगा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कई विकास कार्य किए जाते हैं, जैसे सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण, आदि। इन कार्यों में अपना योगदान देने, यानी काम में शामिल होने के लिए जॉब कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास नहीं है, तो आपको नरेगा आवेदन फॉर्म भरकर पंजीकरण के लिए देना होगा। आप नरेगा के इस आवेदन फॉर्म को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।”
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
महात्मा गाँधी नरेगा योजना 2023 संक्षिप्त विवरण–
मनरेगा / MNREGA) अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 जिसे 7 सितंबर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया था के माध्यम से ग्रामीण परिवार के व्यस्क सदस्यों को रोजगार प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की है. यह योजना दुनिया की बड़ी योजनाओं में से एक योजना है. योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-
योजना का नाम | महात्मा गांधी नरेगा योजना 2023 |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
नरेगा योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ-
- नरेगा योजना के माध्यम से 100 दिनों का रोजगार 15 दिनों के अंदर प्रदान किया जाता है.
- मनरेगा आपको रोजगार आपके आस पास के 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर प्रदान किये जाते है.
- सरकार द्वारा रोजगार प्रदान ना कर पाने की स्थिति में श्रमिको को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है.
- योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की क्रय शक्ति में बढ़ोत्तरी करने का लक्ष्य तय किया गया है.
- रोजगार के मौके उपलब्ध होने से गरीबो की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा
- योजना सामाजिक तौर पर पिछड़े लोगो को समानता का अवसर प्रदान कर रही है.
महात्मा गाँधी नरेगा योजना हेतु पात्राता–
मनरेगा योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्निलिखित पात्रता होनी आवश्यक है.
- भारत का निवासी होना चाहिए
- योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है.
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का होना का होना चाहिए.
- आवेदक किस संगठित क्षेत्र में कार्य न करता हो.
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज –
योजना हेतु इन दस्तावेजो का होना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ सीधे टूर पर श्रमिको को प्राप्त होता है.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
महात्मा गाँधी नरेगा योजना में आवेदन करने का तरीका-
मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन up करने के लिए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिसके बाद आप मनरेगा योजना में आवेदन कर सकते है.
- मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन up में आवेदन करने के लिए आवेदक को क्षेत्र के ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर नरेगा योजना में आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब आप नरेगा आवेदन PDF फॉर्म में आवेदन के लिए पूछी गई जानकारी सही तरीके से दर्ज करें।

- लाल रंग से चिन्हित किये गये स्थान की समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होती है.
- इसके बाद आप महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट करें। अर्थात स्वयं के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशाँन दस्तावेजो पर लगाने होते है.
- अब आप आवेदन फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संबंधित कार्यालय के अधिकारी के पास जमा कराएं।
- इसके बाद आपको अधिकारी द्वारा एक रशीद दे दी जाएगी।
- जैसे ही आपके द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी सही पाई जाती है, उसके बाद आपको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
मनरेगा जॉब कार्ड क्या होता है.-
“योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की सुविधा के लिए सरकार ने एक जॉब कार्ड प्रदान किया है, ताकि मजदूरों को उनकी मजदूरी उनके खाते में जमा करने में सहारा मिले। वास्तविक में, योजना के प्रारंभिक दिनों में श्रमिकों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जैसे रोजगार न मिलना, मजदूरी न मिलना, मजदूरी कम मिलना, मजदूरी समय पर ना मिलना, इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार मजदूरों को जॉब कार्ड प्रदान कर रही है।
जॉब कार्ड में आवेदक की समस्त जानकारी दर्ज होती है, जैसे लाभार्थी का नाम, पता, पति/पिता का नाम, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर इत्यादि। इस जॉब कार्ड पर लाभार्थी द्वारा किए गए सभी कार्यों का विवरण भी दर्ज होता है।”
सारांश-
मनरेगा योजना से सम्बंधित जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से पाठको को दी गयी है. योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक भाई पोस्ट को अछे तरीके से पढ़ कर योजना में आवेदन प्राप्त कर सकते है. यदि योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की और जानकरी की आवश्यकता है तो कृपया आप योजना की हेल्पलाइन नंबर 1077 पर क्लिक कर सकते है.
प्रिय पाठको यह एक आधिकारिक पोस्ट नही है अतः गलतियों की सम्भवना हो सकती है. यदि पाठको को किसी प्रकार की कोई त्रुटी लेख में नजर आती है तो कृपया उसका उल्लेख कमेंट बॉक्स में करे. धन्यवाद.