मध्य प्रदेश प्रखर योजना 2021.नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश !

मध्य प्रदेश प्रखर योजना 2023– मध्यप्रदेश सरकार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा विभाग के सिस्टम में परिवर्तन किया है। एम्.पी सीएम् श्री इन्दर सिंह परमार जी ने कहा कि शिक्षा विभाग का हर निर्णय और कार्ययोजना विद्यार्थी के हित में होना चाहिए।

इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश राज्य के करीब 10,000 सरकारी स्कूलों के छात्रो को नयी शिक्षा निति के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस लेख के माध्यम से मध्य प्रदेश प्रखर योजना के तहत स्कूली छात्रो नयी शिक्षा निति के तहत बदले हुए पाठ्यक्रम एवं शिक्षा पद्यति में होने वाले बदलावों की जानकारी प्रदान करेंगे.

योजना क्या है


नयी शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग के सिस्टम में परिवर्तन किया जायेगा। जिसमे 10,000 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को व्यवसाय ट्रेनिंग और आवश्यक कौशल निशुल्क रूप से प्रदान किया जायेगा।. प्रखर योजना का लाभ सभी सरकारी छात्रों को मिल सके इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लगभग 10,000 ( दस हजार ) सरकारी स्कूलो को पहले से ही चुना गया है। इन सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को कौशल ट्रेनिंग के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी जोर दिया जाएगा. ताकि राज्य में शिक्षा के प्रति लोग जागरूक बने और वहां के छात्र खुद को बेहतर रूप में विकसित करने में शक्षम हो। .

मध्य प्रदेश प्रखर योजना के बारे में कुछ विस्तारान्तरण

योजना का नाममध्य प्रदेश प्रखर योजना 2021
शुरू की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
योजना का लक्ष्यमध्य प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को व्यवसाय ट्रेनिंग और अंग्रेजी भाषा को बोलना पढ़ना सिखाना.
लाभार्थी – मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्र
योजना का निर्माणमार्च – 2021
शुरू की गई मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
मध्य प्रदेश प्रखर योजना 2023

मध्य प्रदेश प्रखर योजना योजना में शामिल विभाग

  • मध्यप्रदेश प्रखर योजना में शामिल विभाग
  • तकनीकी शिक्षा विभाग
  • कौशल विकास
  • महिला और बाल विकास विभाग

मध्यप्रदेश प्रखर योजना में ये सारे विभाग शामिल किये गए है।
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रखर योजना में जिन विभागों को शामिल किया है
वह विभाग कौशल विकास मॉडल को तैयार करने के साथ-साथ उन्हें शुरू भी करेंगे !
पहली बार ऐंसा होगा की अन्य विभाग भी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

प्रखर योजना की लाभ और विशेषताएं

मध्यप्रदेश प्रखर योजना के शुरू होते ही इस प्रखर योजना से सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियों को कई तरीके से लाभ
मिलने वाला है। स्कूलों के शिक्षा के तरीको में परिवर्तन करेगी। पढ़ाई के तरीके को इस तरीके से डिजाइन करेगी ,
की जिससे की छात्रों की उसमें रूचि और पसंद बढ़े. इस तरह से यह सभी छात्रों को तकनीकी और
इंजीनियरिंग की आगे की पढ़ाई के लिए भी तैयार करेगा. इसके लिए कई कौशल विकास कोर्सों को डिजाइन किया गया है।
टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट तकनीकी और इंजीनियरिंग कोर्स को इसी तरह से डिजाइन करेगा !

योजना के अंतर्गत छात्रों को अंग्रेजी की बेहतरीन शिक्षा भी दी जाएगी जिससे की छात्र अंग्रेजी भाषा को बोलने और लिखने में
सक्षम बनेंगे और रोजगार के अवसरो की संभावनाएं अधिक से अधिक हो जाएगी।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के प्रावधानों का समावेश

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन लाने के लिये शिक्षा निती में सुधार के लिये भाषा और गणित के पाठ्यक्रम में सुधार होना अत्यावश्यक है। मध्यप्रदेश प्रखर योजना के साथ आत्मनिर्भर प्रावधानों को शामिल करने के साथ-साथ स्कूल के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल जोड़े जाएंगे इसके लिये प्रोजेक्ट अंकुर प्रारंभ किया जाएगा। और साथ ही पाठ्यक्रमों के मॉड्यूल में अनेक प्रकार के अध्याय होंगे जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजाइन थिंकिंग और कोडिंग इत्यादि. अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। आईटी आधारित बाह्य मूल्यांकन किया जाएगा।

सारांश-

योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारी आपको पोस्ट के माध्यम से प्रदान की गयी है यदि आपको पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की त्रुटी समझ आती है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.

Leave a Comment