मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2023 ( mp ration card)– मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अपने राज्य के लोगो के लिए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है. अतः जो भी व्यक्ति अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है अथवा अपना राशन कार्ड को renew कराना चाहते है वे लोग खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्य प्रदेश (Food Civil Supplies and Consumer Protection Department Madhya Pradesh ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही सरलता से मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अतः हम आपको एम् पी राशन कार्ड (mp ration card) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है और आवेदन करने के लिए आपको किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी के बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे ।

इसे भी पढ़े :- “उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2023”
MP Rashan Card 2023-
MP Ration card एक ऐसा official document होता है जिसे state governments के द्वारा issue किया जाता है जिसकी सहायता से राज्य के गरीब एवं पिछडे नागरिको को subsidized rates में अनाज एवं दुसरे खाद्य पदार्थ दिए जाते है जो की National Food Security Act के अंतर्गत आते हैं. मध्य प्रदेश राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका राशन कार्ड बन जायेगा उसके पश्चात आपको भी MP Ration Card की सहायता से Subsidized खाद्य पदार्थ अर्थात राशन प्रपात होगा
राशनकार्ड के प्रकार- how many kaind of ration card is in India
भारत में राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है. अतः मध्यप्रदेश में भी कुछ तीन प्रकार के ही राशन कार्ड है जिसका उल्लेख निम्नलिखित तरीके से किया गया है.
- APL Ration Card – एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किये गए है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है और जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से अधिक है । गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवार APL Ration Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।
- BPL Ration Card – बीपीएल राशन राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते है । और जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से कम होती है । गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार अपने लिए बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- AAY Ration Card – अंत्योदय राशन कार्ड सरकार द्वारा उन परिवारों के लिए जारी किये गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी आय का कोई साधन नहीं होता है ।
इन तीनो प्रकार के मध्य प्रदेश में Online Ration Card Apply किया जा सकता है. इन तीनो प्रकार के राशन के अलग अलग क्राइटेरिया के हिसाब से ही नागरिको को लाभ प्रदान किया जाता है.
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन Key Highlights–
योजना का नाम | MP Ration Card |
किस ने लांच की | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना। |
आधिकारिक वेबसाइट | www.food.mp.gov.in |
साल | 2023 |
मध्य प्रदेश का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक पात्रता
Required eligibility for making Madhya Pradesh Ration card 2022:- MP Ration Card online Registration के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिये. यदि कोई नागरिक ऑफलाइन माध्यम से MP Rashan Card ka aavedan के लिए अप्लाई करता है तो उसे भी यह सभी पात्रताए धारण करनी होगी.
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी हो.
- MP Ration card apply हेतु आवेदक कर्ता के पास किसी दुसरे राज्य का राशन कार्ड न हो.
- घर के मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष हो.
- एमपी का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हो.
मध्य प्रदेश का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents required for making MP New Ration card Apply:- MP का नया राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है.
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र जैसे की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड आदि
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? mp ration card online apply
MP Ration Card Online Apply :- मध्य प्रदेश नया बीपीएल/एपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करने के लिए आवेदक को निम्न प्रक्रियाओं को क्रमशः फॉलो करना होगा. यहा समस्त प्रक्रिया आपको चित्रों के माध्यम से स्म्ज्झायी गयी है.
यह प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूर्ण होती है
इसे भी पढ़े :- “आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड एवं आधार PDF Lock खोलने प्रक्रिया 2023”
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रथम चरण– How apply in MP Ration Card
मध्य प्रदेश राशन कार्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के विभिन्न चरणों का उल्लेख निम्नलिखित किया गया है . इसके माध्यम से आप
बीपीएल राशन कार्ड ए पी एल राशन कार्ड अथवा अन्य के लिए आवेदन कर सकते है.
ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है :- जो भी आवेदक mp ration card online apply करना कहते हैं, उन्हें सबसे पहले आपको म.प रेवेन्यु केस मनेजमेंट सिस्टम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट- rcms.mp.gov.in

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में आपको आवेदन का विकल्प मिलेगा जैसा की आपको चित्र के द्वारा दर्शया गया है.
आवेदन के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात नता पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी समग्र ID एवं डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करना होता है एवं समग्र जानकारी प्राप्त करे के विकल्प पर क्लिक करना होता है
यदि आपके पास समग्र ID उपलब्ध नही है तो आप हमारे निचे दिए गये link की सहयता से समग्र id बनाने की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
अब आपको पेज को नीचे स्क्रॉल डाउन करना होगा.
अब आपको एक application भरना होगा जिसमें समस्त details आपको उचित तरीके से भरनी होगी.
इसे भी पढ़े:- “बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर कैसे बदलें”
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन द्वितीय चरण-

मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन त्रतीय चरण –
application details भरने के पश्चात आपको अपने परिवार की जानकरी को भरना होगा.

सदस्यों का नाम, आयु, लिंग, मुखिया से सम्बन्ध एवं उनका शैक्षणिक स्तर अर्थात उन्होंने कितनी पढाई की है के बारे में जानकारी देनी होगी.
यदि सदस्यों को आप बढ़ाना चाहते है तो तो जोड़े के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
परिवार की औसत आय, आप किराये पर रहेते है या आपका स्वयं का घर है के बारे में जानकरी पेयजल की सुविधा सम्बन्धित जानकारी देनी होती है.
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन चतुर्थ चरण –
समस्त जानकरी के पश्चात आपको एक बार फिर स्क्रॉल डाउन कर नीचे आना होता है.
जिसमे आपको अपनी ग्रामीण गरीबों का चिन्हांकन एवं श्रेणी विभाजन से सम्बन्धित जानकारी देनी होती है.

समस्त जानकरी देने के पश्चात आपको अपनी एक फोटो लगनी होती है.
फोटो लगाने के पश्चात आपको submitt बटन पर क्लिक करना होता है.
अब आपका फॉर्म पूरा भर गया है.
मध्यप्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पंचम चरण –
अब भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेना होता है, इस प्रिंट आउट को लेकर हमे अपने तहसील में जाकर आपने पटवारी के सिग्नेचर लेने होते है.
सिग्नेचर लेने के पश्चात फॉर्म को अपने ब्लाक में जमा कराना होता है.
मध्य प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया–
mp ration card online apply करने में यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप MP Rashan Card में ऑफलाइन आवेदन करना होगा. MP राशन कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए आवेदक को राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा.

- उम्मीदवार को MP Ration card application form प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरे . जैसे की मुखिया का नाम, निवास स्थान, जाति, उपजाति, आय का ब्यौरा, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पटवारी हल्का इत्यादि.
- अब आपको राशन कार्ड हेतु आवेदन के सभी आवश्यक दस्तावेजों राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करे.
- अब उम्मीदवार को फॉर्म को अपने तहसील या जन सेवा केंद्र में ले जाकर जमा करना होगा.
- तहसील के कार्य प्रभारी द्वारा आपके फॉर्म तथा दस्तावेजों का निरीक्षण किया जायेगा.
- सभी दस्तावेज सही होने पर आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकृति दे दी जाएगी.
- आवेदन के बाद आपके राशन कार्ड की जानकारी आपके मोबाइल पर दे दी जाएगी. आवेदक आवेदन के 15 या 20 दिन बाद मध्य प्रदेश राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकता है. साथ ही अगर आवेदक का नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में आ जाता है तो सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी योजनावों का लाभ ले सकता है.
MP Ration Card Status Check –
MP Ration आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति जाने के ओपन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक करने के पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर डिजिटल हस्तारक्षित सर्टिफिकेट जांचे जैसे 3 ऑप्शन प्राप्त होंगे.
- अब तीनो विअक्ल्प में से किसी एक का चुनाव करके अपनी डिटेल्स भर दे
- खोजे के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड डिटेल्स आ जायेगा.
राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड MP-
एमपी Ration Card online download के लिए “m Ration Mitra” पर जाना होगा
“पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह में जारी)” पर क्लिक कर देना है
District, Local Body, Family ID, Member ID, Mobile No. कैप्चा कोड भरकर “परिवार की पात्रता पर्ची संबधी जानकारी
प्राइस इस इस प्रकार आप राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए र क्लिक कर देना है|
सारांश – Madhya Pradesh Ration Card online Apply 2023–
Apply ration card online mp:- दोस्तों, ऊपर के लेख में मध्य प्रदेश राशन कार्ड से जुडी जानकारियों को साझा किया गया है. जैसे की ऑनलाइन मध्य प्रदेश राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें
यदि पाठको को लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की त्रुटी नजर आती है तो कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.
एमपी राशन कार्ड (MP Ration Card) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़े प्रश्नोत्तर (FAQ)
Q1. मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?
MP राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cms.mp.gov.in पर जाना होगा.
Q2. मप राशन कार्ड से नागरिक किस प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं?
मध्य प्रदेश के नागरिक राशन कार्ड को एक पहचान पत्र के तरह प्रयोग कर सकते हैं.
साथ ही आवेदक राज्य द्वारा जारी किये गए योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त उम्मीदवार अन्य पहचान पत्र बनवाने के लिए राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
Q3. मध्य प्रदेश का राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? How to Check Status of Ration Card Madhy Pradesh
ऑनलाइन status चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पर जाकर अपने samagra आईडी तथा राशन कार्ड संख्या के नंबर से चेक कर सकते हैं.
Q4. मध्य प्रदेश नए राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?/ एमपी में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?/ राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?/राशन कार्ड ऑनलाइन? what is the procedure for MP Ration Card Apply/ How apply in MP Ration Card
Ans:- MP राशन कार्ड अप्लाई के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- एमपी नए राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले http://rcms.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदन विकल्प पर क्लिक करे.
- अब बीपील आवेदन पर क्लिक करे .
- इसके बादआवेदन का प्रकार चुनें .
- फिर समग्र आईडी और पासवर्ड भरे .
- अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- Submit पर क्लिक करे.
Q5. आवेदन करने के कितने दिनों के पश्चात राशन कार्ड प्राप्त हो जाता है?
आवेदन करने के 15 दिनों के पश्चात आवेदक अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकता है.
Q6. क्या आवेदक राशन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त क्र सकता है?
जी हां, आवेदक राशन कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है