भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड :- bhu naksha rajasthan kaise dekhe यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मददगार साबित होगा। दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हम आपको मोबाइल डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप के माध्यम से खेत/जमीन का नक्शा देख ,चेक अथवा डाउनलोड की प्रक्रिया को बता रहे है। अतः अब आप घर बैठे ही अपना खेत अथवा जमीन का bhu naksha download एवं Apna Khata देख कर प्रिंट आउट निकला जा सकता है।
यदि आज आपको किसी प्रकार का भू नक्शा देखने की जरूरत पडती है तो आप इस आर्टिकल को विधिवत पढ़ कर इसमें बताये गये विभिन्न चरणों का प्रयोग कर बिना किसी दिक्कत के खेत/जमीन, प्लॉट/भूखंड का Bhu naksha Rajasthan Download कर सकते हैं। Bhu Naksha Online Check करने के लिए राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in का प्रयोग करना होगा. इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से भू नक्शा राजस्थान 2023 Download कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
तो आइये देखते है ही की घर बैठे मोबाइल के माध्यम से हम जमीन का भू नक्शा कैसे देख सकते है।
इसे भी पढ़े :- प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना अपना नाम कैसे खोजे 2023.
भू नक्शा राजस्थान 2023 क्या है – bhu naksha rajasthan kaise dekhe–
आज के डिजिटल दौर में समस्त सरकारी एवं प्राइवेट सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। इन्ही सेवाओं में भू नक्शा सेवा भी है राजस्थान राजस्व विभाग के द्वारा लोगो की सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रदेश की सम्पूर्ण जमीन / खेत के नक़्शे को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है. किसान खेत/जमीन की जमाबंदी खसरा, खाता संख्या Online देखना चाहते हैं तो apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी जमीन के नक़्शे को देख सकते है. जमाबंदी ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक वर्णन इस लेख में किया गया है। इस सब के साथ साथ किसानो को गिरदावरी की भी जरूरत पडती है तो गिरदावरी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम विस्तार पूर्वक यहा बतायेंगे। तो आइये यहा भू नक्शा राजस्थान 2023 डाउनलोड (Bhu Naksha Rajasthan) करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक वर्णन यहा स्टेप बाई स्टेप तरीके से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से आप राजस्थान के समस्त जिलो के जमीन का नक्शा देखा जा सकता है.जैसे भूलेख नक्शा राजस्थान नागौर
प्रथम चरण- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए –
Rajasthan Bhu Naksha ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिसके लिए लिंक पर क्लिक करें।
द्वतीय चरण – अपनी जानकरी भरे
अब होम पेज पर दिए गये District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No से सम्बन्धित जानकारी सही सही दर्ज करें।
जिसके तहत आपको जिला प्लाट नंबर इत्यादि दर्ज करे।

तृतीय चरण – अपना नक्शा देखे –
अब आपको नक्शा में अपना प्लाट नंबर चुनकर नकल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
चौथा चरण – नकल पर क्लिक करे
अब आपको नक़ल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Show Report PDF पर क्लिक करना होगा।
अब आप यह से अपना पीडीऍफ़ भू नक्शा (PDF Bhu Naksha) देख सकते है।
इस प्रकार आप राजस्थान के समस्त जिलो, तहसील, ग्राम का चुनाव कर भू नक्शा Rajasthan देख सकते हैं।
मोबाइल पर जमीन कैसे देखते हैं-
मोबाइल पर जमीन देखने के लिए आपको मोबाइल के गूगल app को खोलना है और यदि आप राजस्थान की जमींन का नक्शा मोबाइल से देखना चाहते है तो आपको https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाना होता है जिसके बाद आपको District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No सही से डालकर अपना प्लाट नंबर चुनना होता है जिसके बाद आप नकल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना राजस्थान भू नक्शा मोबाइल के माध्यम से देख सकते है.
ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा देखने के लाभ-
ऑनलाइन राजस्थान भू नक्शा देखने के कई लाभ हैं:
- सरलता और पहचान: bhunaksha rajasthan nic in देखने से आप अपनी ज़मीन के विविध विवरणों को सरलता से देख सकते हैं और जगह की पहचान कर सकते हैं।
- ज़मीन की स्थिति और आकार: भू नक्शे से आप ज़मीन की स्थिति, आकार, सीमाएं, और विभाजन को समझ सकते हैं, जो आपके लिए उपयोगी हैं जैसे की निवेश या विकास के लिए।
- संपत्ति के मालिकी का पता: भू नक्शा के माध्यम से आप संपत्ति के मालिक का पता लगा सकते हैं, जो आपके लिए कानूनी और वित्तीय प्रक्रियाओं में मदद कर सकता है. यह सब कुछ पता करने के लिए राजस्थान भू नक्शा पोर्टल पर डाउनलोड किया गया नक्शा देख कर मलिकी का पता समझने में आसानी हो सकती है।
- विकास योजनाओं की समझ: राजस्थान भू नक्शा देखकर आप विकास योजनाओं और नगर निगम की प्रगति को समझ सकते हैं जो आपके विकास की योजना बनाने में मदद कर सकता है।
- जलसंसाधन प्रबंधन: भू नक्शे से आप जलसंसाधनों की स्थिति, नदी, झीलें और बांधों का विवरण देख सकते हैं, जो जलसंसाधन प्रबंधन में महत्वपूर्ण हैं।
राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका Bhu Naksha Online डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान के समस्त जिले जिनकी जमीन के मैप आसानी से देख सकते है-
अजमेर (Ajmer) | अलवर (Alwar) |
बांसवाड़ा (Banswara) | बारां (Baran) |
बाड़मेर (Barmer) | भरतपुर (Bharatpur) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | बीकानेर (Bikaner) |
बूंदी (Bundi) | चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) |
चुरु (Churu) | दौसा (Dausa) |
धौलपुर (Dholpur) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | जयपुर (Jaipur) |
जैसलमेर (Jaisalmer) | जालौर (Jalore) |
झालावाड़ (Jhalawar) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
जोधपुर (Jodhpur) | करौली (Karauli) |
कोटा (Kota) | नागौर (Nagaur) |
सीकर (Sikar) | सिरोही (Sirohi) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | टोंक (Tonk) |
पाली (Pali) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
राजसमंद (Rajsamand) | सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) |
Udaipur |
FAQ– bhu naksha rajasthan kaise dekhe
Question:- खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें राजस्थान?/ अपने प्लाट का नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
Ans:- खसरा नंबर से जमीं का नक्शा देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है – अथवा राजस्थान में गाँव की जमींन का नक्शा देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.
- भू नक्शा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
- जिला नाम चुने, ब्लॉक/तहसील नाम चुने, गांव का नाम चुने।
- सर्च बॉक्स में जमीन का खसरा नंबर भरे ।
- मैप में भी खसरा नंबर भरे अथवा चुने।
- मैप रिपोर्ट पर क्लिक करे ।
- अब अपका राजस्थान के जमीन का नक्शा खुल जायेगा।