यूपी बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी भर्ती 2021 (कार्य, प्रशिक्षण, सैलेरी, ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, वेतन) (UP Bank Correspondent Sakhi (BC) Yojana in hindi, jobs, Salary, Online Form)
बैंक सखी (BC Yojana) में आवेदन ऑनलाइन कैसे करे :- योजना 22 मई 2020 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा शुरू की गयी है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के राज्य की महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है. इस योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को पहुचाने के लिए सखी (बैंकिंग करेस्पोंडेंट) तैनात करने का फैसला किया है. सखी योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारी इस लेख के माध्यम से पाठको को प्रदान की जा रही है. योजना का लाभ उठाने के लिए सम्पूर्ण लेख को पढ़े.
बैंक सखी योजना 2023–
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना ( Bank Sakhi Yojana) |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ |
लॉन्च की तारीख | 22 मई 2020 |
लाभार्थी | राज्य की महिलाये |
उद्देश्य | रोजगार प्रदान करना |
सखी योजना 2023 की संक्षिप्त जानकारी-
ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओ की पहुच को आसान बनाने तथा ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बैंकिंग के क्षेत्र में (बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट) सखी ( Bank Sakhi ).की नियुक्ति की है. बैंक सखियां ग्रामीण क्षेत्र के घरो में जाकर लोगो को बैंकिंग सेवा को उपलब्ध कराती है. सखियों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी होती है ये लोग लोगो को बैंकिंग सेवाओ से सबंधित जानकारिया प्रदान करती है.
बैंक सखी की नियुक्ति चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) और बीएमएमयू/पीएफटी द्वारा किया जाता है। यदि सीएलएफ कार्यरत नहीं है तो एक समिति का गठन क्र दिया जाता है जो की नियुक्ति की देख भाल करती है. इस समिति में विभिन्न एसएचजी/वीओ के प्रतिनिधि शामिल होते है.
बैंक सखी योजना 2023 का उद्देश्य-
- चूकी यह योजना कोविड महामारी को देखते हुए प्रारभ की गयी थी क्योंकि महामारी के दौरान लॉक डाउन लगने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाओ तक ग्रामीणों की पहुच आसन नही थी. अतः सरकार ने आपदा में अवसर को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को रोजगार प्रदान किया तथा ग्रामीण लोगो तक बैंकिंग की सेवाओ को भी पहुचाया.
- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को रोजगार के अवसर को प्रदान किया गया.
- ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवा की पहुच आसन हुई.
- गाँव क्षेत्र में रहने वाले लोगो तक बैंकिंग सेवा की जानकारी पहुची.
- रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने से महिलाओ की आर्थिक सहायता प्रदान हुई.
सखी योजना में सखियों को मिलने वाले लाभ –
बैंक सखियों को योजना के तहत कार्य करने पर उन्हें 6 माह तक 4000 रूपये की सैलरी प्राप्त होगी. इसके अलावा उन्हें लोगो तक बैंकिंग सेवाओ को. ले जाने तथा बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर उन्हें कमीशन प्राप्त होगा.
सखी योजना के तहत बैंकिंग सेवाओ को डिजिटल रूप से संचालित किया जाता है. अतः सखियों को डिजिटल उपकरण प्राप्त करने में आर्थिक रूप से मदद की जाती है. मदद के रूप में उन्हें 50000 रूपये प्रदान किये जाते है.
योजना के तहत मिलने वाले डिजिटल उपकरण-
बैंक सखी योजना के तहत सरकार की तरफ से निम्नलिखित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रदान किये जाते है.
- कम्प्यूटर*
- लैपटॉप*
- पीओएस मशीन*
- कार्ड रीडर*
- फिंगर प्रिंट रीडर*
- इंटीग्रेटेड इक्यूपमेंट*
योजना के द्वारा मिलने वाले डिजिटल उपकरण की सुविधाएं –
- कम्प्यूटर*
- लैपटॉप*
- पीओएस मशीन*
- कार्ड रीडर*
- फिंगर प्रिंट रीडर*
- इंटीग्रेटेड इक्यूपमेंट*
यूपी सखी योजना 2023 में आवेदन करने की पात्रता –
यूपी सखी योजनाओ में आवेदन के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए.
- उम्मीदवार महिलाएं उत्तर प्रदेश की मूल निवासी होने चाहिए।
- महिला आवेदक दसवीं पास होनी चाहिए।
- महिला बैंकिंग की समझ होनी चाहिये ।
- सखी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया-
बैंक सखी के लिए आवेदन कैसे करें – बैंक सखी योजना में आवेदन करने के लिए अथवा आपको निम्नलिखित चरणों को स्टेप बाय स्टेप पूर्ण करना होगा. BC Yojana में आवेदन करने के बाद यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपकी रोजगार प्राप्त हो जायेगा .
- बैंक सखी योजना में आवेदन करने लिये अथवा बी सी सखी फॉर्म भरने के लिए आवेदक को गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi App को डाउनलोड करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से verify करना होगा.

- OTP Varify होने के पश्चात अगला पेज खुलेगा. जिसमे भिन्न-भिन्न जानकारिया दर्ज करनी होती है. नीचे चित्र के माध्यम से आपको यह समझाया गया है.

- नये पेज में सबसे पहले आपको BESIC Profile पर जाना होगा यहाँ सम्पूर्ण जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी.
- पारिवारिक प्रोफाइल के विकल्प पर जा कर यह समस्त जानकारी भरनी होगी.
- इसी प्रकार भाग 1,भाग 2, भाग 3, तथा भाग 4 के विकल्प पर क्लिक करना होगा. एवं समस्त जानकारी भरनी होगी.
- सबके पश्चात आपको यह कुछ पश्नो के उत्तर देने होंगे. यह प्रश्न हिंदी व्याकरण, गणित तथा अंग्रेजी से पूछे जाते है.( यह प्रश्न अत्यंत ही साधारण होते है. इसका उद्देशय होता है की उम्मीदवार को कार्य करने में परेशानी तो नहीं होगी.)
- यदि आपकी समस्त जानकारी सही होती है तो आपका चयन सखी योजना में हो जायेगा. चयन की सूचना आपको मोबाइल के माध्यम से प्रदान कर दी जाएगी.
- इसके पश्चात आपको ३ दिनों की बैंक सखी योजना में काम करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसके बाद आप योजना में कार्यरत हो जायेंगे.
कुछ अन्य जानकारी–
योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना के अंतर्गत एक राशि निर्धारित की गयी है। लगभग 35938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड रुपए की राशि इस योजना में सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 22 मई 2020 को शुरू की गई बैंक सखी योजना के अंतर्गत गैर सरकारी संगठनों में काम करने वाली महिलाओं को मदद भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन महिलाओं तक भी पहुंच पायेगा जो मास्क, प्लेटें, मसाला उत्पादन का काम कर रहे हैं और साथ ही सिलाई और क्राफ्टिंग का काम भी करती हैं।
सारांश-
सखी योजना (Bank Sakhi Yojana) से सम्बंधित जानकारी पोस्ट के माध्यम से प्रदान की गयी है.योजना ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आर्थिक रूप से सबल मनाने के लिए किया गया है. योजना से सम्बंधित आवेदन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना होने पर आप हेल्प लाइन नंबर 0522-2724611 पर काल कर सकते है.
पोस्ट से सम्बंधित किसी प्रकार की त्रुटी यदि आपको इस पोस्ट में नजर आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में टाइप करे.धन्यवाद .
FAQ
Question1:- बैंक सखी योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
Ans:- UP SRLM बैंक सखी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है इसके माध्यम से आप योजना में आवेदन तथा आनी जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Question2:- बैंक सखी योजना में आवेदन कैसे करे ?/ how apply in bank sakhi yojana
Ans:- bank skahi yojana में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे.
- UP BCSakhi App को डाउनलोड करेंगे
- मोबाइल नंबर डाले
- OTP Varifie करे
- अब आप आपनी विभिन्न जानकारिया एवं दस्तावेज दर्ज करे जैसा यहा पुछा जाए
- हिंदी इंग्लिश एवं गणित के सवालों के जवाब देने होंगे
- अब आपका आवेदन पूर्ण होगा.