बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर बदलने का तरीका? PF Account me Mobile Number Register :- यहाँ EPF अकाउंट का नंबर यदि किसी कारण वश बदल गया है. तो आपको अपने PF अकाउंट का नंबर बदलना होगा. पी एफ अकाउंट में नंबर बदलने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन तरीके मौजूद है. ऑनलाइन तरीके में यदि आप अपना login पासवर्ड भूल गये है तो भी आप आपना मोबाइल नंबर पी ऍफ़ अकाउंट में बदल सकते है.
जिन भी व्यक्तियों को PF अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर बिना पासवर्ड (epf mobile number change online without password) के बदलना नहीं आता तो वे इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.
अतः इस आर्टिकल के माध्यम से बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर कैसे बदलें के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. अतः इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़े I

इसे भी पढ़े:- “जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें 2023”
बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर बदलने का तरीका –
तो अब अगर आपको अपना PF Account का पासवर्ड नहीं याद है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से epf mobile number change online Without Password कर सकते हैं I
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर क्लिक करके EPFO Portal पर आए.
- पोर्टल पर आने के बाद आपको यहां पर Login का विकल्प दिखाई देगा,
- यदि आपको अपना पासवर्ड नहीं याद है तो आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद अपना UAN नंबर डालना होगा और Captcha Code डालकर Submit बटन पर क्लिक करें I
- Submit बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर आपका UAN Number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त होगा I
- Do You Wish to send OTP on the Mobile Number के NO के विकल्प पर क्लिक करना है I
- आपके सामने एक नया विकल्प खुलकर आएगा जहां पर आप अपना Birth Date और Gender डालना होगा और Verify पर क्लिक करना होगा I
- उसके बाद एक और पेज खुलेगा जहां पर आप अपना आधार नंबर और Captcha डालकर Verify पर क्लिक करेंगे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जहां पर आप से आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। तो यहां पर आपको आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और टिक बॉक्स पर क्लिक करके GET OTP पर क्लिक करना है I
निष्कर्ष – बिना पासवर्ड के पीएफ का मोबाइल नंबर बदलने का तरीका–
आज के लेख में हमने जाना कि पीएफ में मोबाइल नंबर बिना पासवर्ड के कैसे जोड़े? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको PF में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी I
Mobile Number register करने के लिए login के विकल्प पर जाना होगा. फॉरगॉट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा . सबमिट बटन पर क्लिक करे अब “Do You Wish to send OTP on the Mobile Number” के No विकल्प पर क्लिक करे Birth Date और Gender पर verify करे .अब आप अपना मोबाइल नंबर register करे I
यहाँ आपको समस्त जानकरी short में प्रदान की गयी है I
अतः विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऊपर के आर्टिकल को पढ़े I
FAQ – PF में Mobile Number कैसे जोड़ें/ चेंज/ अपडेट/ रजिस्टर करें
Q.1 PF में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे कर सकते है ? /epf mobile number registration online/ how to change epf mobile number /
Ans- epf mobile number change करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे I
- EPFO member portal’ पर जायें
- अपने अकाउंट को लॉग इन करें I
- अब ‘Manage‘ सेक्शन में जाए और ‘contact details’ पर क्लिक करें I
- जैसे ही अब आप ‘Change Mobile number’ पर क्लिक करेंगे,यहाँ एक नया सेक्शन खुलेगा,
- इस सेक्शन में आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर (New Mobile Number ) दर्ज करना होगा I
- इसके बाद आपको ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करना है I
- इस नंबर पर एक OTP varifie के लिए भेजा जायेगा I
- इस ओटीपी को दर्ज करें और ‘Submit ‘ करें बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार ईपीएफओ पोर्टल में आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा I
Q.2 आप PPF अकाउंट में बिना password के मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर कर सकते है ?
Ans- PF Account में मोबाइल नंबर register करने के लिए ऊपर के आर्टिकल को पढ़े I
Q.3 मैं अपने Mobile Number को UAN में कैसे लिंक कर सकता हूं ?
Ans- अपने मोबाइल नंबर को UAN से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप EPF Account पोर्टल पर जाकर वहां लॉगिन करें। उसके बाद अपने प्रोफाइल पर जाएं और चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर लिंक करें I
Q.4 पीएफ का टोल फ्री नंबर क्या है ?
Ans- पीएफ का टोल फ्री नंबर 1800118005 है I
Q5. पी ऍफ़ क्लेम status फ़ोन से कैसे चेक करे ?
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके पीएफ क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं I
SMS की सहायता से आप अपने PF क्लेम के स्टेटस को चेक कर सकते है I इसके लिये 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG का sms भेजना होगा I
Q6. क्या मै मोबाइल नंबर के मैं अपना ईपीएफ पासवर्ड कैसे रीसेट कर सकता हूं?
ans – नहीं ऐसा संभव नहीं है आप बिना मोबाइल नंबर के मैं अपना ईपीएफ पासवर्ड कैसे रीसेट नहीं कर सकते I