यह योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के नजरिये से बनाई गयी एक महत्वपूर्ण योजना है.
सुकन्या योजना का सम्बन्ध ” बेटी पढाओ बेटी बचाओ “ योजना से है.
सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है जिसके माध्यम से बेटियों की पढाई, उच्च शिक्षा अथवा उनके विबाह हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करती है.
इस आर्टिकल के माध्यम से पाठको तक सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी पहुचाई जा रही है.

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है-
यह योजना बेटियों हेतु प्रारम्भ की गयी योजना है, इस योजना के माध्यम से बेटियों के भविष्य को सुरक्षा प्राप्त होती है.इस योजना में आवेदन के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. निवेश खाता किसी सरकारी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस दोनों में खोला जा सकता है. निवेश की न्यूनतम राशि 250 रु से 1.5 लाख रु प्रतिवर्ष रखी गयी है. योजना में निवेश करने की आयु 15 वर्ष रखी गयी है यानी की खाता खुलने के दिन से 15 वर्ष तक खाते में निवेश करना होगा एवं 21 वर्ष तक खाता की अवधि पूर्ण होगी. बेटी की शादी अथवा उच्चशिक्षा की स्थिति में ही Pre Mature अकाउंट से पैसे निकले जा सकते है. वर्ष 2022 एवं 2023 के लिए सरकार द्वारा ब्याज दर 7.6% रखी गयी है.
योजना की पात्रता-
पात्रता:- समृद्धि योजना में आवेदन व्यक्ति अपनी 2 बेटियों के नाम ही खाता खुलवा सकता है. अर्थात 2 से अधिक बेटिया होने पर यह लाभ तीसरी बेटी को प्राप्त नही होगा. परन्तु यदि किसी व्यक्ति के ने पहली बेटी के नाम खाता खुलवा लिया है एवं उसी व्यक्ति के यह दूसरी बार जुडवा बेटिया पैदा होती है तो उस मामले में दोनों जुडवा बेटियों के नाम भी खाता खोला जायेगा. खाता खोलने के लिए बिटिया की न्यूनतम आयु 1 दिन से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन प्रक्रिया-
समृद्धि योजना में आवेदन के लिए आपको किसी भी भारतीय बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा. किसी भी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस ने अभी तक समृद्धि योजना में आवेदन हेतु Online Registration की सुविधा प्रदान नहीं की है.अर्थात आवेदक किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा अन्य माध्यम से योजना में आवेदन नहीं कर सकता.
महत्वपूर्ण दस्तावेज-
योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज:-
- बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
- बेटी का आधारकार्ड
- माता पिता अथवा संरक्षक का आधार कार्ड
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में में कुल पैसे की वापसी-
यदि प्रति माह 1000 रु जमा करते है तो: वैसे तो सरकार की बदलती हुई ब्याज दरो की वजह से Total return बता पाना संभव नहीं है. परन्तु वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिलने वाले ब्याज दर के हिसाब से यदि 1000 रु जमा करते है तो उसका 21 वर्ष पश्चात Total Return की गड़ना निम्न लिखित सारणी में बताई जा रही है.
प्रति माह जमा 1000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा | 12000 ₹ |
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि | ₹180000/- |
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज | ₹329000/- |
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा | ₹509212/- |
Maturity पूर्ण होने से पूर्व पैसे निकलने की स्थिति-
यदि बेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी हेतु आवश्यकता होने पर माता पिता अथवा संरक्षक Pre mature Account से पैसे को निकल सकते है परन्तु इस स्थिति में सिर्फ कुल जमा राशी का 50% ही खाते से निकाला जा सकता है. परन्तु ध्यान देने योग्य बात है की यदि बेटी की उम्र 18 वर्ष की हो चुकी है तो उस खाते पर सम्पूर्ण नियंत्रण बेटी का ही होता है.
माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में निवेश-
यदि निवेश का समय पूर्ण होने से पूर्व ही माता पिता अथवा संरक्षक की मृत्यु हो जाती है तो बेटी ही आगे भविष्य में खाते का संचालन करेगी. चाहे तो वह निवेश कर सकती है, निवेश रोक सकती है अथवा खाते को बंद करा सकती है.
- निवेश रोक देने की स्थिति में बेटी को आगे पैसे जमा कराने की आवश्यकता नही पड़ेगी एवं समय पूर्ण (Account Mature) होने पर ब्याज सहित सम्पूर्ण जमा राशी वापस कर दी जाएगी.
- खाता बंद कराने की स्थिति में सम्पूर्ण जमा राशी ब्याज सहित बेटी को तुरंत वापस कर दी जाएगी
Total Return पर Tax-
भारत सरकार के द्वारा योजना में जमा की गयी राशि Tax Free की गयी है.इस योजना के तहत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश की गई राशि पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है। इस योजना के तहत निवेश की गई राशि एवं उस पर अर्जित ब्याज के साथ-साथ परिपक्वता राशि पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। यह योजना खाताधारक की बचत को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उन्हें टैक्स से भी बचाती है।
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना का सारांश-
योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी आर्टिकल के माध्यम से से प्रदान करने की कोशिश की है. यदि योजना से सम्बंधित अन्य जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप Toll Free Number 18002666868 पर संपर्क कर सकते है. प्पथ्को से अनुरोध है की यदि आपको Article से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गलती प्रतीत होती है तो उसका उल्लेख निचे कमेंट बॉक्स में करे. धन्यवाद.
अन्य योजना से सम्बन्धित link-