रिटायरमेंट के पश्चात भारतीय Senior Citizen को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु केंद्र सरकर के द्वारा एक pension योजना की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से` व्यक्ति द्वारा निवेश करने पर 60 साल के पश्चात pension प्राप्त होती है जिससे उसकी आर्थिक सुरक्षा होगी.यह स्कीम LIC के द्वारा चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना सामाजिक सुरक्षा योजना है.केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का प्रारम्भ किया गया था अतः यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा वित्तपोषित योजना है. इस artical के माध्यम से योजना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जा रही है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना |
प्रारंभकर्ता | केंद्र सरकार |
नोडल एजेंसी | LIC |
प्रारम्भ वर्ष | 2017 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.licindia.in/Home |
प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना में 10 वर्ष की अवधि के दौरान pension प्राप्त होगी. व्यक्ति के` 60 वर्ष की अवधि के पूर्ण होने के पश्चात pension के रूप में निर्धारित की गयी राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी. योजना में निवेश की गयी राशि पर नागरिको को अच्छा ब्याज के साथ pension प्रदान की जायेगी.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी–
- योजना के माध्यम से 150000 रूपये का एकमुश्त निवेश करने के पश्चात प्रतिमाह 10000 रूपये की pension प्राप्त की जा सकती है. 3 मई2020 को अधिकतम निवेश की राशि को बढ़ाया गया था.
- योजना के तहत जमा की गयी एकमुश्त राशि आयकर अधिनियम 1961 की धरा 80C के तहत टैक्स फ्री की गयी है
- pension की दर –
- यदि आप pension मासिक तौर पर चाहते है तो pension की दर 8% होगी
- यदि pension की वार्षिक तौर पर चाहते है तो pension की दर 8.3% होगी.
- प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना एक ऐसी योजना है जिसमे किसी भी प्रकार के मेडिकल परिक्षण की जरूरत नहीं होती.
प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना में न्यूनतम एवं अधिकतम pension राशी-
योजना के अंतर्गत pension को मासिक त्रैमासिक क्षमाही एवं सालाना के आधार पर प्राप्त लकर सकते है. निम्नलिखित सारणी में अधिकतम एवं न्यूनतम राशि का उल्लेख किया गया है.
मोड ऑफ पेंशन | न्यूनतम पेंशन | अधिकतम पेंशन |
वार्षिक | Rs 12,000 | Rs 1,11,000 |
छमाही | Rs 6,000 | Rs 55,500 |
त्रैमासिक | Rs 3,000 | Rs 27,750 |
मासिक | Rs 1,000 | Rs 9,250 |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत कुछ बदलाव किये गये है-
इस योजना में वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है. प्रारम्भ में इस योजना के अंतर्गत निवेश सीमा प्रति परिवार थी जिसे बदल कर अब प्रति नागरिक कर दिया गया है इसका मतलब एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है और निवेश का बोनस का लाभ भी उठा सकते है तथा पेंशनर को यह अधिकार है कि वह ब्याज की राशि पेंशन के रूप में ले सकते है.
PMVVY की सरेंडर वैल्यू–
यदि ग्राहक किसी वजह से योजना की पोलिसी से संतुस्ट नहीं है. अथवा वह किसी अन्य वजहों से आपने निवेष की गयी राशी को वापस प्राप्त करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है.उसे अपने निवेश की गयी कुल राशि का 98% वापस कर दिया जायेगा.
यदि आप पालिसी की टर्म & कंडीशन से संतुस्ट नहीं है तो-
यदि पालिसी ऑफलाइन खरीदी है तो 15 दिन के भीतर तथा यदि आपने पालिसी ऑनलाइन खरीदी है तो 30 दिन के भीतर पालिसी की राशी को वापस प्राप्त कर सकते है इस दौरान आपको पालिसी को सम्पूरण राशी वापस कर दी जाएगी.
योजना से सम्बंधित पात्रता-
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु की इस योजना के अंतर्गत कोई सीमा नहीं है।
- आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
- आवेदक का किसी अन्य pension योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिये.
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PMVVY योजना में आवेदन–
PMVVY योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके मौजूद है
ऑफलाइन तरीके में योजना से सम्बंधित समस्त डाक्यूमेंट्स को लेकर आप अपने LIC की शाखा से संपर्क स्थापित करे.आपने समस्त डाक्यूमेंट्स को LIC ऑफिस में जमा करने के पश्चात LIC एजेंट आपका पोलिसी को Generate करा देगा.
ऑनलाइन तरीके में आपको LIC की ओफीसिअल वेबसाइट पर जाना होगा.इसके होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन होगा जिसपर क्लिक करने पर आपको योजना से सम्बन्धित फॉर्म को भरना होगा. समस्त उचित जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस पराक्रर आपका ऑनलाइन सबमिशन संपन्न हो जायेगा.
हेल्प लाइन-
- PHONE: 022-67819281 or 022-67819290
- TOLL FREE: 1800-227-717
- EMAIL: onlinedmc@licindia.com
अन्य Pension योजना –
https://hindisarkariyojana.com/अटल-पेंशन-योजना-क्या-है/(opens in a new tab)