प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना का संक्षिप्त विवरण
“प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रारंभ में यह योजना मात्र छोटे और सीमांत किसानों के लिए थी, परन्तु बाद में योजना में परिवर्तन के बाद यह योजना भारत के सभी किसानों तक फैलाई गई। (छोटे और सीमांत किसान वे होते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है)
इस योजना की शुरुआती वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने रबी सीजन में की थी। योजना में सालाना खर्च उस समय 75 हजार करोड़ था, परंतु योजना में बढ़ती हुई किसानों की संख्या के कारण योजना का बजट बढ़ाया गया है।
किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती थी। योजना के तहत प्रति 4 महीने पर 2000 रुपये की किश्त रजिस्टर्ड किसानों के खातों में भेजी जाती है।
जनवरी 2023 में किसानों को मिलने वाली सहायता में 2000 रुपये की वृद्धि की गई है। अब यह सालाना बढ़कर 8000 रुपये कर दी गई है, जिसके कारण योजना के बजट पर कुछ प्रभाव होगा।”
इसे भी पढ़े :- महात्मा गाँधी नरेगा योजना 2023 आवेदन,पात्रता तथा दस्तावेज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिसिअरी स्टेटस–
बिनिफिसिअरी स्टेटस द्वारा कोई भी लाभार्थी योजना में अपनी भागीदारी को देख सकते` है.
बिनिफिसिअरी स्टेटस देखने के 2 तरीके है
पहला तरीका -ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले आवेदक को किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
दूसरा चरण :- बेनिफिसिअरी स्टेटस देखे
PMKSNY portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Benificiary status” का विकल्प दिखाई देगा.

- यहाँ आपको Kisan benificiary status विकल्प का चयन करना होगा.
- पं किसान बेनेफिशरी स्टेटस पोर्टल का एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Benificiary status लिखा दिखाई देगा.

- यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
तीसरा चरण :- पं किसान स्टेटस 2 ( रजिस्ट्रेशन संख्या के द्वारा )-
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
- Captcha Code डालने के बाद Get Data के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से आप online kisan benificiary status check कर सकते है.
अंत में-
इस लेख के माध्यम से PM किसान बेनिफिसिअरी status चेक करने के तरीके के बारे में बताया गया है. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको लेख को आपको ध्यान से पढना होगा. यदि आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या प्रतीत हो रही है तो आप toll free number 155261 / 011-24300606 पर पूछताछ कर सकते है. धन्यवाद.