अमृत सरोवर योजना:-

प्रधानमंत्री सरोवर योजना की संक्षिप्त जानकारी-
देश के प्रत्येक जिले में कम से कम 75 जल निकायों का निकास और कायाकल्प करने के उद्देश्य से
श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 अप्रैल 2022 को एक अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया। योजना के माध्यम से शहरो के तालाबो का पुनरुद्धार किया जायेगा.जिससे तालाबों का सुन्दरीकरण होगा तथा भूजल स्तर में सुधार भी होगा.
योजना का प्रारम्भ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के 75 तालाबो के योजना के तहत पुनरुद्धार के साथ प्रारम्भ किया गया. योजना के तहत चुने गए शहरो में तालाबो का पुनरुद्धार तथा नए तालाबो के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
योजना का प्रारम्भ-
लगातार गिरते हुए जमीनी भूजल स्तर तथा पानी की कमी को रोकने के लिए 24 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सरोवर योजना का प्रारम्भ किया.इस योजना के माध्यम राज्य के प्रत्येक जिलो में 75 तालाबो के पुनरुद्धार तथा निर्माण करने का लक्ष्य रखा है.योजना के तहत 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश में 50000 तालाबो के निर्माण का लक्ष्य रखा है.
प्रधानमंत्री सरोवर योज्न्ना के तहत प्रत्येक तालाब के निर्माण में लगभग 1 एकड़ जमीन होगी जिसमे लगभग 10,000 क्यूबिक मीटर जल सग्रहं करने की क्षमता होनी चाहिए
योजना को एक सम्पूर्ण नजरिये के साथ प्रारम्भ किया गया था. जिसके लिए योजना में 6 मत्रालय या विभाग शामिल किये गये है.
भास्कराचार्य राष्ट्रीयअंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N) को मिशान के लिए तकनीकी भागीदार के रूप में नियुक्त नकया गया है।
योजना के लाभ-
- प्रधानमंत्री सरोवर योजना के तहत भूजल स्तर में सुधार तथा तालाबो के पुनरुद्धार तथा सुन्दरीकरण का लक्ष्य रखा है.
- यह योजना आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाया जा रहा है.
- तालाबो के पुनरुद्धार तथा निर्माण होने की वजह से रोजगार उपलब्ध होगा.
- योजना के तहत स्वतंत्रता सेनानी तथा शहीदों के ग्रामो में तालब निर्माण को वरीयता दी जाएगी
सारांश –
प्रधानमंत्री सरोवर योजना के तहत तालाबो के पुनरुद्धार का लक्ष्य रखा गया है जिससे भू जल में हो रही लगातार गिरावट को रोका जा सके.
प्रिय मित्रो उम्मीद करता हूँ आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री सरोवर योजना के बारे समस्त जानकारी आप तक पहुचा दी गयी है.
यदि योजना के सम्बन्ध में आपको कुछ भी गलत प्रतीत होता है तो नीचे के कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे
अन्य योजना से सम्बंधित link-
https://hindisarkariyojana.com/परधनमतर-कसन-सममन-नध-यजन-म-बनफसअर-सटटस-कस-दख/(opens in a new tab)