पैन कार्ड डाउनलोड 2023: मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे e PAN Card Download

पैन कार्ड डाउनलोड 2023, pan card download, E Pan Card Download By Mobile NSDL PAN card download पैन कार्ड Online पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से.

आज के समय में पैन कार्ड अर्थात PAN Number एक महत्वपूर्ण आयकरी दस्तावेज है जो हर भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक होता है। यह एक यूनिक और पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) प्रदान करता है जो व्यक्ति की आयकर उपयोगिता को सुनिश्चित करता है। पैन कार्ड के माध्यम से व्यक्ति की वित्तीय पहचान होती है और उसे अपनी आयकर संबंधी प्रक्रियाओं को सरल बनाने का अवसर मिलता है।

भारत के सभी नागरिको को बैंकिंग की सुविधाओ तथा अन्य वित्तीय सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए पैन कार्ड आवेदन करना चहिये. आज आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड आवेदन कर सकते है ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड (pan card download) कर सकते है. पैन कार्ड की स्थिति देख सकते है.

आज इस लेख के माध्यम से आपको पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से (PAN Card Download By Mobile ) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे.

आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन एवं प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं आधार PDF Lock खोलने प्रक्रिया 2023

Pan कार्ड डाउनलोड कैसे करे:- हाइलाइट्स

आर्टिकलपैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे (pan card download)
विभागआयकर विभाग
उद्देश्यबैंकिंग वित्तीय सेवा में पारदर्शिता बनाये रखना.
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटtin-nsdl.com

Pan Card Download करने की प्रक्रिया – पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

E Pan Card Download By Mobile NSDLपैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से की प्रक्रिया के सम्बन्ध में समस्त जानकारी निम्न लिखित बिन्दुओ को follow करने पर पूर्ण होगी.आर्टिकल में बताई गयी समस्त प्रक्रिया आपको चित्रों के माध्यम से समझाई जा रही है .

NSDL PAN card download करने के लिए सबसे पहले NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

आपके सामने होम पेज में फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको समस्त जानकरी सही तरीके से भरनी होगी.

यहाँ आपको application Type, category नाम DOB मेल ID मोबाइल नंबर भरना होता है.

e pan card download uti करने के लिए अपना captcha code डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना PAN कार्ड registration नंबर, मोबाइल नंबर, मेल id, PIN code,इत्यादि डालना होगा.

अंत में generate OTP पर क्लिक करना होगा.

अब आपके registered मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे OTP बॉक्स में डालकर Search बटन पर क्लिक करते ही आपका NSDL PAN Card डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा.

यहाँ से आप अपना uti pan card download कर सकते है .

नोट;-

ध्यान देने योग्य बात यह है की यदि आपका PAN Card आवेदन के 1 महीने के भीतर डाउनलोड हो रहा है तो यह फ्री डाउनलोड होगा परन्तु यदि आपका PAN Card इससे ज्यादा सम्स्य का हो चूका है तो आपको कुछ शुल्क जमा करना होगा.यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है .

NSDL माध्यम से PAN Card डाउनलोड तभी होगा जब आपने अपना Pan Card Aavedan NSDL की साईट से किया होगा.

NSDL PAN Card PDF Lock कैसे खोले –

online pan card download:- पैन कार्ड यदि आपका डाउनलोड हो चूका है तो आपको उसे खोने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी.Pan Card PDF का पासवर्ड खोलने के लिए आपको अपना DOB बिना किसी स्पेशल कैरेक्टर के डालनी होगी.

जैसे यदि आपकी DOB 01/01/2000 तो आपको 01012000 डालना होगा.

सारांश – पैन कार्ड डाउनलोड 2023

पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से ;- अपना पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से सम्बन्धित समस्त प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से बता दिया गया है. अप इस प्रक्रिया को follow करके आसानी से Apana pan Card Mobile/ Laptop se download कर सकते है

pan card download nsdl से सम्बन्धित यदि किसी प्रकार का सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे.

FAQ. पैन कार्ड डाउनलोड 2023

Question 1 :- पैन कार्ड आवेदन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?

Ans – PAN कार्ड बनवाने के लिए आपको भरत सरकार ने 3 विभाग की सुविधाए प्रदान की हुई है.

  • NSDL
  • UTI Plan
  • income Tax की e filling सुविधा

जिसके माध्यम से आप pan card बनवाएंगे उसी से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Question 2 :- मोबाइल से पैन कार्ड कैसे देखें? पैन कार्ड कैसे देखे

Ans:- मोबाइल से पैन कार्ड देखने के लिए अपने sms बॉक्स से “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करना होगा.

Question3 ;- pan card download pdf कैसे करे? / पैन कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से कैसे करें ?/ online pan card download कैसे करें ?/my pan card download ?

Ans:- ऑनलाइन मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न लिखित कदम उठाने होंगे.

  • पैन कार्ड pdf डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे .
  • application Type, category नाम DOB मेल ID मोबाइल नंबर भरें .
  • captcha code डाल कर सबमिट करें
  • अपना PAN कार्ड registration नंबर, मोबाइल नंबर, मेल id, PIN code, डाले.
  • OTP varifie करे.
  • अब अपना आधार कार्ड pdf मोबाइल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है .

Leave a Comment