नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका 2023 NREGA Payment List online checking Procedure.

मनरेगा का पैसा कैसे देखा जाता है? नरेगा पेमेंट लिस्ट UP. नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2023?

महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में कम से कम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. अतः क्षेत्र के ग्रामीण व्यक्ति जो की बेरोजगार है उन्हें योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है तथा उन्हें व्संविधानिक तौर पर उल्लेखित मजदूरी उन्हें दिहाड़ी के तौर पर प्रदान की जाती है. यह मजदूरी उन्हें उनके बैंक अकाउंट में प्रदान किया जाता है.

मजदूरों को मजदूरी में भ्रष्टाचार न हो तथा उन्हें अपनी मजदूरी की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा मनरेगा की सरकारी वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल के द्वारा पेमेंट लिस्ट को देखा जा सकता है.

मनरेगा का पैसा कैसे देखा जाता है अथवा पेमेंट लिस्ट UP को देखने के लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगर साबित हो सकता है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको पेमेंट लिस्ट की ऑनलाइन चेक करने की जानकारी प्रदान की जा रही है.

हाईलाइट्स

आर्टिकलनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
वर्तमान योजना नाममनरेगा ( महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना )
उद्देश्यऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
आधिकारिक पोर्टलnrega.nic.in
लाभार्थीदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के वयस्क श्रमिक (पुरुष एवं महिलाये)
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका 2023-

पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट को जनता के लिए सार्वजनिक किया है जिसकी सहायता लेकर पेमेंट लिस्ट चेक करना आसान हो गया है अब प्रत्येक व्यक्ति अपने पेमेंट को स्वयं देख सकता है.

परन्तु यदि किसी व्यक्ति को लिस्ट चेक करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो कृपया आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ कर आसानी से प्रक्रिया को follow कर अकाउंट चेक कर सकते है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने का तरीका-

  • पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आपको गूगल Search पर Narega टाइप कर Search करना होगा. प्रक्रिया को समझाने के लिए चित्रों का प्रयोग किया गया है.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • नया पेज खुलने पर पंचायत के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • नए पेज में State का विकल्प होगा जिस पर क्लिक करने पर राज्यों की लिस्ट खुलेगी.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • अब आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा. जैसे आपका राज्य UP है तो आपको Uttar Pradesh के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • राज्य के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • जिले के चुनाव के पश्चात ब्लाक का चुनाव सुनिश्चित करना होता है.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • ब्लाक का चुनाव करने के पश्चात अपनी पंचायत का चुनाव करना होता है.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • ब्लाक के चुनाव के पश्चात नये पेज में R3 ब्लाक में Consolidated Reports or Payment to Worker के विकल्प पर क्लिक करना होता है.
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको आपके क्षेत्र के समस्त अकाउंट की details को प्रप्त कर सकते है.

Note- इस पोस्ट में हाईलाइट्स में दी गयी Link की सहायता से आप Direct स्टेट्स के विकल्प पर जा सकते है.

अन्य योजना से सम्बंधित link

जॉब कार्ड अकाउंट : चेक कैसे करें 2023 बैंक सखी योजना 2023 | Bank Sakhi (BC) ऑनलाइन पंजीकरण.
जॉब कार्ड अकाउंट : चेक कैसे करें 2023 महात्मा गाँधी नरेगा योजना 2023: आवेदन,पात्रता तथा दस्तावेज .Mahatma Gandhi Nareg
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

राज्यों की लिस्ट जिनका पेमेंट लिस्ट चेक किया जा सकता है

मनरेगा का पैसा कैसे देखा जाता है? नरेगा पेमेंट लिस्ट UP. नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2023?

नीचे सभी राज्यों की सूची दिया गया है जिसका कि Online Mgnrega Payment List Check किया जा सकता है। सभी राज्यों के लिए मनरेगा भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया सामान है।

Andhra Pradesh – आंध्र प्रदेशAsam – असम
Bihar – बिहारPunjab – पंजाब
Dadra & Nagar Haveli – दादर और नगर हवेलीArunachal Pradesh – अरुणाचल प्रदेश
Jammu & Kashmir – जम्मू और कश्मीरRajasthan – राजस्थान
Odisha – उड़ीसाAndaman & Nicobar – अंडमान और निकोबार
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़)Sikkim – सिक्किम
Gujarat – गुजरातDaman & Diu दमन और दिव
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेशLakshadweep – लक्षद्वीप
Goa – गोवाJharkhand (झारखंड)
Kerla – केरलTamil Nadu – तमिलनाडू
Karnataka – कर्नाटकMaharashtra – महाराष्ट्र
Madhya Pradesh – मध्य प्रदेशTripura – त्रिपुरा
Manipur – मणिपुरMeghalaya – मेघालय
Puducherry – पुडुचेरीMizoram – मिजोरम
Chandigarh (चंडीगढ़)Nagaland – नागालैंड
Haryana – हरियाणाTelangana – तेलंगाना
Uttar Pradesh -उत्तर प्रदेशWest Bengal – पश्चिम बंगाल
Uttrakhand – उत्तराखंडLadhakh – लद्दाख
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023

सारांश-नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका 2023 –

इस प्रक्रिया का अनुसरण करके जॉब कार्ड नंबर, नरेगा की हाजिरी, नरेगा का पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन देखि जा सकती है. अतः योजना का लाभ उठाने के पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े.

पोस्ट से सम्बंधित यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है है तो कृपया कमेंट बॉक्स में उल्लेख करे. धन्यवाद.

Leave a Comment